ADCA Full Form in Hindi | ADCA कोर्स क्या है? 2022

आज हम इस आर्टिकल में ADCA Full Form in Hindi, ADCA Ka Full Form, ADCA का मतलब, एडीसीए क्या हैं, ADCA कोर्स का Syllabus, ADCA कोर्स की अवधि, ADCA कोर्स की फीस, ADCA का कोर्स करने के लिये योग्यता, ऐसे और भी बहुत से सवाल जो ADCA से सम्बंधित है. उन सब सवालों का जवाब हमने इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तारित रूप में दिया है. अगर आप ADCA ka Full Form आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते है तो आपको समझ आ जायेगा।

ADCA Full Form in Hindi

ADCA का फुल फॉर्म “Advanced Diploma in Computer Application” होता हैं. जो की एक कंप्यूटर कोर्स है.

AAdvanced (उन्नत)
DDiploma in (डिप्लोमा)
CComputer (संगणक)
AApplication (आवेदन)

ADCA Full Form

ADCA का हिंदी फुल फॉर्म “कंप्यूटर अनुप्रयोग में उन्नत डिप्लोमा” होता है. बाकि की जानकारी को हम आगे जानते है.

  • एडीसीए (ADCA) – कंप्यूटर अनुप्रयोग में उन्नत डिप्लोमा

ADCA कोर्स का Syllabus (ADCA Course Syllabus)

ADCA कोर्स में बहुत से सॉफ्टवेयर की जानकारी दी जाती है वो कुछ इस प्रकार है.

  • Microsoft windows xp
  • Microsoft office 
  • Basic internet & email
  • Computer fundamental 
  • English typing 
  • Web designing 
  • Tally
  • Photoshop 
  • C++ programming languages
  • Microsoft access

जानते है ADCA कोर्स के दोनों सेमेस्टर में क्या-क्या पढ़ाया जाता है.

1. First Semester

ADCA कोर्स के पहले सेमेस्टर में पढ़ने वाले सभी सब्जेक्ट इस प्रकार है.

  1. Microsoft windows
  2. Computer fundamentals
  3. Microsoft office (word, excel, PowerPoint)
  4. Microsoft Access
  5. Basic internet & emails
  6. Networking with a multimedia concept

2. Second Semester

ADCA कोर्स के दूसरे सेमेस्टर में पढ़ने वाले सभी सब्जेक्ट इस प्रकार है.

  1. Tally
  2. Visual Basic
  3. Photoshop
  4. HTML/C++ languages
  5. C Programming
  6. Page maker

एडीसीए क्या हैं? (What is ADCA in Hindi)

ADCA एक कंप्यूटर का एडवांस कोर्स होता है. जिसमे हमें कंप्यूटर से सम्बंधित सॉफ्टवेयर जानकारिया दी जाती है. ये कोर्स आम कंप्यूटर कोर्स से अधिक होता है जैसे DCA कंप्यूटर कोर्स होता ये DCA से एडवांस कोर्स है. (1)

ADCA कोर्स के 2 सेमेस्टर होते है जो हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है पूरा कोर्स 12 महीने का होता है. इस कोर्स को आप 12TH क्लास के बाद कर सकते हैं जो की बहुत ही आसानी से हो जाता है. इसे पूरा करने के बाद आपको ADCA का सर्टिफिकेट दे दिया जाता है.

आज अगर आपको कहीं पर जॉब करनी है तो आपको कप्यूटर आना चाहिए तो आप जो कर सकते है तो इसलिए ADCA कंप्यूटर कोर्स आपके लिए बहुत ही जरुरी है. जिसे करने के बाद आप आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते है.

ADCA कोर्स की अवधि (Duration)

ADCA कोर्स की कुल अवधि 12 महीने का होता और इसमें कुल 2 सेमेस्टर होते है. और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है. कुल 1 साल का हो गया तो आपको ADCA  कोर्स करने में 1 साल लग जाता है.

ADCA कोर्स की फीस

ADCA कोर्स की फीस एक जैसी नहीं होती क्योंकि ये उस पर निर्भर करता है की आप किस जगह से ADCA कोर्स को करते है. क्योंकि इसकी कम से कम 2000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 20000 रूपीस तक पैसे लग सकते है. अगर आप किसी अच्छी संस्थान से करते है तो आपकी फीस जरूर ज्यादा लगेगी लेकिन ADCA के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेंगे।

निम्नतम फीस(<6000) yearly 
अधिकतम फीस(>20000) yearly 

ADCA का कोर्स करने के लिये योग्यता

ADCA कोर्स के लिए आपको किसी भी प्रकार की बहुत ग्रेजुएशन की जरुरत नहीं होती आप ADCA कोर्स 12th क्लास को पास करने के बाद भी कर सकते है.

इसमें किसी भी प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता। इसमें आप बिना एग्जाम के अड्मिशन लेकर कोर्स को कर सकते है. आप ऐसे जब से शुरू करते है ठीक 12 महीने बाद आपको इसका सर्टिफिकेट मिल जाता है.

ADCA का कोर्स कैसे करें

ADCA कोर्स आज आहूत ही जरुरी हो गया है क्योंकि आप आज कहीं पर भी जॉब प्राप्त करना चाहेंगे तो आपको कंप्यूटर चलना जरुरी आना चाहिए। तो आप अपने स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद आप ADCA या DCA कोर्स को कर सकते है.

इससे आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी हो जाएगी इसके लिए आप आपने शहर के किसी संस्थान से कर सकते है.

ADCA कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया

ADCA में ज्यादातर आपको बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए सीधा अड्मिशन देने वाले संसथान मिलेंगे क्योंकि ADCA में आप कंप्यूटर सीखने जाते है तो आपको किसी भी प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होता।

भारत के  सबसे अच्छे 5 ADCA  इंस्टीटूट्स  के नाम जानते है.

  1. Mata Sundari College, New Delhi
  2. Professinal Computer Institute, Mumbai
  3. Netaji Subash College, Raipur
  4. Institute of Career Development, Lucknow
  5. Kheda Arts and Commerce College, Kheda

ADCA कोर्स किसे करना चाहिए

ADCA एक कंप्यूटर से सम्बंधित एडवांस कोर्स है जिसे आज के समय मानी सभी को कर लेना चाहिए क्योंकि आज नहीं लेकिन आने वाला समय कंप्यूटर का ही होगा तो इसलिए ये सर्टिफिकेट आपको जॉब प्राप्त करने में बहुत ही आसानी प्रदान करा सकता हैं.

जब आपकी 10TH की पढाई पूरी हो जाये तो आप तब ही इस कोर्स को ज्वाइन कर ले जिससे की आप बहुत ही आसानी से कर पाएंगे। अगर आप जॉब के लिए अप्लाई करने वाले है तो आपको जो अप्लाई करने से पहले ADCA कोर्स को कर लेना चाहिए।

ADCA करने के बाद जॉब्स के अवसर

ADCA कोर्स के बाद आप बहुत से प्रकार की जॉब प्राप्त कर सकते है. यदि आपने ADCA कोर्स कम्पलीट करने क्र अड़ सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है तो आप किसी दफ्तर में data entry, Cyber cafe, Web designing, डाटा ऑपरेटर, ऐसी बहुत सी जॉब है जिन्हे आप प्राप्त कर सकते है.

ADCA कोर्स के बाद वेतन (Salary):-

ADCA कोर्स के अंदर कई प्रकार को जॉब आती है तो हम आपको एक औसतन सैलरी बता सकते है जो आप ADCA के बाद किसी जॉब से पा सकते है

अगर आप किसी नार्मल कंपनी में जो करती है तो आपको 15000 रुपए तक मिलेगी अगर आप किसी बड़ी कंपनी में काम कर रहे है तो आपको 25000 तक सैलरी मिल सकती है ये कंपनी पर निर्भर करता है.

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल में ADCA Full Form in Hindi, ADCA का मतलब, ADCA की फीस, ADCA कोर्स का सिलेबस, ADCA कैसे करे, ADCA के लिए योग्यता, ADCA का अर्थ, ADCA क्या हैं, ADCA के बाद जॉब अवसर।

ऐसे बहुत से सवाल ADCA से सम्बंधित है हमने उन सब का जवाब इस आर्टिकल में दिया है.

आप उन सभी जानकारियों को जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े तांकि आप ADCA से सम्बंधित सभी जानकरियों को प्राप्त कर पाएं। अगर इसके बाद आपके पास कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे।

अगर आपको हमारी ADCA फुल फॉर्म (ADCA ka Full Form) जानकारी अच्छी लगी तो आप ऐसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे तांकि वो भी इस जानकरी को प्राप्त कर पाएं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकरियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont विजिट करते रहे.

इसे भी पढ़े

FAQ

ADCA कोर्स की अवधि क्या है?

ADCA कोर्स की कुल अवधि 12 महीने का होता और इसमें कुल 2 सेमेस्टर होते है. और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है. कुल 1 साल का हो गया तो आपको ADCA  कोर्स करने में 1 साल लग जाता है.

ADCA Ka Full Form क्या है?

ADCA का फुल फॉर्म “Advanced Diploma in Computer Application” होता हैं. जो की एक कंप्यूटर कोर्स है.

ADCA कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया क्या है?

ADCA में ज्यादातर आपको बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए सीधा अड्मिशन देने वाले संसथान मिलेंगे क्योंकि ADCA में आप कंप्यूटर सीखने जाते है तो आपको किसी भी प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होता।

Leave a Comment