ASHA Full Form in Hindi | ASHA Ka Full Form क्या होता है?

आज हम इस आर्टिकल में ASHA Full Form, ASHA ka Full Form, ASHA का अर्थ, ASHA क्या है, ASHA का मतलब क्या होता है. इस प्रकार के सभी प्रश्नो के उत्तर हम इस आर्टिकल में दिए है.

आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े. और आपको यहां से BA फुल फॉर्म के बारे में पढ़ने के बाद कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यदि आप ASHA फुल फॉर्म से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए यहां आये है तो आप एक दम सही जगह आये है.

ASHA Full Form in Hindi

ASHA Full Form

ASHA Full Form in Hindi “Accredited Social Health Activist” होता है. इसे अपनी भाषा हिंदी में “मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वस्थ्य कार्यकर्ता” होता है.

AAccreditedमान्यताप्राप्त
SSocialसामाजिक
HHealthस्वास्थ्य
AActivistकार्यकर्ता

ASHA का पूरा नाम “मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वस्थ्य कार्यकर्ता” होता है. ये हमारी भाषा हिंदी में है.

ASHA क्या है? (What is ASHA)

Accredited Social Health Activist को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित एक सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता है. जो राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य के मिशन के भाग के रूप में स्थापित किया गया है.

ASHA की शुरुआत कब हुई

ASHA की शरुआत सन 2005 में की गयी थी लेकिन इसका लाभ और पुरी तरह एक्टिव होने में समय लगा जिसे 2012 ईस्वी में शुरू किया गया.

आशा के कर्तव्य तथा काम

आशा के कर्तव्य कुछ इस प्रकार है.

  • लोगो को नसबंदी और सर्जिकल जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में समझाना जो परिवार नियोजन का कर्तव्य है.
  • लोगो को बीमारियों तथा चोट का इलाज करना और उसका ध्यान कैसे रखना उपचार के बारे में जानकारी देना।
  • आशा के द्वारा पुरे क्षेत्र को स्वच्छता के लिए जागरूक करना आशा का कार्य होता है.
  • महिलाओं को बच्चे के जन्म के लिए अस्पताल के लिए जागरूक करना। और बच्चे का टीकाकरण समय समय पर करना और उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखना।
  • आशा कार्यकर्ता महिलाएँ लोगो को स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी देती है. और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करती है.

आशा की कुल संख्या

आशा की कुल संख्या 870,089 थी ये आंकड़े जुलाई 2013 के है.

पात्रता मापदंड

ASHA का पात्रता मापदंड कुछ इस प्रकार है.

  • जिस महिला को जिस गांव के लिए चुना गया हो वो महिला उसी गांव की निवासी होनी चाहिए।
  • इस कार्य में विवाहित, तलाकशुदा, और विधवा महिलाओ को अधिक पहल दी जाती है. क्योंकि शादी के बाद लड़की का घर ससुराल हो जाता है.
  • इसमें चयन के लिए महिला का साक्षर होना जरुरी है जिसमे महिला कम से कम 10 वीं पास होनी चाहिए।
  • उम्र सिमा 25 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तभी आप इसमें चयनित हो सकते है.
  • इसके मापदंड में मुख्य प्रकिरिया सामुदायिक समूहों, स्वयं सहायता समूहों, ग्राम स्वास्थ्य समिति तथा ग्रामीण सभा, ब्लॉक नोडल अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी, आंगनवाड़ी संस्थानों इत्यादि की सहायता से बहुत कठोर प्रकिरिया द्वारा चुना जाता है.

ASHA शब्द के अन्य फुल फॉर्म्स

ASHA शब्द के अन्य भी बहुत से फुल फॉर्म होते है. जो इस प्रकार है.

  • American School Health Association
  • Associated Social Health Activities
  • American Seniors Housing Association
  • American Social Health Association
  • Armed Services Health Affairs
  • American Saddlebred Horse Association
  • Assist Support Help Advocate
  • Air Sea Handling Agents
  • Academy of Somatic Healing Arts
  • All sanghar Handicaps Association
  • American Sexual Health Association
  • Action Service Hope For Aids
  • A Subterranean Homesick Alien
  • American Schools and Hospitals Aboard
  • Aaron Support Help Advice
  • Awareness Solidarity and Health Fod All
  • American Speech and Hearing Association
  • American Speech-Language and Hearing Association
  • Asian School of Hospitality Arts

FAQ

ASHA Full Form in Hindi?

ASHA Full Form in Hindi “Accredited Social Health Activist” होता है. इसे अपनी भाषा हिंदी में “मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वस्थ्य कार्यकर्ता” होता है.

ASHA क्या है? (What is ASHA)

Accredited Social Health Activist को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित एक सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता है. जो राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य के मिशन के भाग के रूप में स्थापित किया गया है.

ASHA की शुरुआत कब हुई?

ASHA की शरुआत सन 2005 में की गयी थी लेकिन इसका लाभ और पुरी तरह एक्टिव होने में समय लगा जिसे 2012 ईस्वी में शुरू किया गया.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में ASHA Full Form in Hindi, ASHA का फुल फॉर्म, ASHA का अर्थ इस प्रकार के बहुत से प्रश्नो के उत्तर को जाना है.

यदि आपके पास ASHA फुल फॉर्म से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम जल्द ही उसका जबाब देने की कोशिश करेंगे।

यदि आपको हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.

इस प्रकार की और भी महत्वपूर्ण जानकारिओं के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे और अधिक जानकरी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment