BA Full Form in Hindi | BA Ka Full Form क्या होता है?

BA Full Form in Hindi, BA ka Full Form, BA का फुल फॉर्म, BA क्या है, BA कैसे होता है, BA कोर्स के फीस, BA के बाद नौकरी, BA के लिए अच्छे कॉलेज। इस प्रकार के सभी प्रश्नो के उत्तर हमने इस आर्टिकल में दिए है.

आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े. और आपको यहां से BA फुल फॉर्म के बारे में पढ़ने के बाद कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

BA Full Form in Hindi

BA Full Form in Hindi “Bachelor Of Arts” होती है. हिंदी भाषा में “कला स्नातक” होता है.

B Bachelor of
A Arts

आर्ट में यदि आपकी रूचि है. तो आप इसमें BA कोर्स कर सकते हैं. BA कोर्स बाकि कोर्सेज से बहुत आसान होता है. जिसमे आप आसानी से पास हो सकते है.

BA Ka Full Form

अंग्रेजी भाषा में BA का फुल फॉर्म “Bachelor Of Arts” होता है. और इसी हिंदी भाषा में “कला स्नातक” होता है. BA कोर्स वो विद्यार्थी कर सकते है. जो 11th और 12th क्लास में आर्ट सब्जेक्ट को चुनते है.

बीए क्या होता है?(What is BA in Hindi)

BA एक कॉलेज से करने वाली ग्रेजुएशन डिग्री होती है. जिसमे आप ग्रेजुएट होते है. आप ba में अपने रूचि के अनुसार सब्जेक्ट्स को चुन सकते है. और अपनी पढाई को जारी कर सकते है.

BA कोर्स को आप दो तरीको से कर सकते है जिसमे रेगुलर और प्राइवेट ये दोनों मोड से कर सकते है. आपको रेगुलर में रोजाना स्कूल जाना पड़ेगा लेकिन प्राइवेट में आपको रोज स्कूल नहीं जाना पड़ेगा आप घर से ही पढाई करके पास हो सकते है.

बीए करने के लिये योग्यता

B. A. में एड्मिशन लेने के लिए कुछ इस प्रकार की योग्यताये मांगी जाती है. जो कुछ इस प्रकार है.

  • BA में एड्मिशन के उमीदवार को 12th की परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए तभी BA में अड्मिशन प्राप्त कर सकते है.
  • यदि आपके पास 12th क्लास में आर्ट नहीं थी तब भी आप BA में अड्मिशन प्राप्त कर सकते है.
  • BA ऐसा कोर्स है जिसमे एड्मिशन के लिए आपको कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना पड़ता।

बीए कितने साल का होता हैं (BA Course Duration)

बीए कोर्स करने का कुल समय 3 साल का होता है. इसे आप दो मोड से कर सकते है जो हमने ठीक ऊपर इसके बारे में बताया है.

बीए करने के फायदे? (Advantages of BA)

b.a. करने के बहुत से फायदे होते है जो कुछ इस प्रकार है.

  • BA कोर्स ग्रेजुएशन के लिए होता है. जो आसान भी है.
  • आप BA कोर्स को आसानी से करके ग्रेजुएट कहला सकते हैं. BA में पास होने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती।
  • BA कोर्स करने के साथ साथ आप आसानी से कहीं पर जॉब भी कर सकते है.

बीए में फीस कितनी लगती हैं (BA Course Fee)

BA (बीए) कोर्स की फीस बता पाना मुश्किल है क्योंकि यदि आप सरकारी कॉलेज से BA करते है तो प्राइवेट कॉलेज से कम फीस में बीए हो जाता है. अगर हम औसतन फीस की बात करे तो प्राइवेट कॉलेज में 10-15 हजार प्रति वर्ष फीस लग जाती है. वहीँ सरकारी कॉलेज से करने पर आपकी फीस बहुत कम लगती है.

बीए करने के बाद क्या-क्या कर सकते हैं

BA करने के बाद आप क्या क्या विकल्प की तरफ जा सकते है वो निम्न प्रकार से है. जिन्हे आप कुछ इस प्रकार कर सकते है.

  • BA करने के बाद आप मास्टर ग्रेजुएशन के लिए M.A (एम ए) भी कर सकते है. जिसमे आप किसी एक सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते है.
  • BA के बाद आप सरकारी नौकरी के विकल्पों को भी देख सकते है. जिसमे आप एसएससी, और भी बहुत से नौकरियों के एग्जाम दे सकते है.
  • इसी के बाद यदि आप टीचिंग लाइन में जाना चाहते है तो आप B.ed कर सकते है. और टीचर बन सकते है.
  • BA के बाद आप विभिन प्रकार की नौकरियां प्राप्त कर सकते है. जो सरकारी और प्राइवेट दोनों हो सकती है.
  • यदि आपकी रूचि वकालत में है तो आप अपना करियर लीगल LLB करके भी शुरू कर सकते है.

बीए के बाद जॉब्स के अवसर (Jobs After BA)

BA बीए के बाद आप बहुत से प्रकार की नौकरियां प्राप्त कर सकते है. आप अपनी रूचि से भी अपनी नौकरी प्राप्त कर सकते है.

  • पब्लिक सर्वेंट का जॉब
  • टीचर बन सकते हैं
  • कंटेंट राइटर बन सकते है.
  • इकोनॉमिस्ट भी बन सकते है.
  • प्राइवेट कंपनी में राइटर का जॉब

FAQ

BA का फुल फॉर्म क्या है?

BA Full Form in Hindi “Bachelor Of Arts” होती है. हिंदी भाषा में “कला स्नातक” होता है.

बी. ए. कोर्स कितने साल का होता है?

बीए कोर्स करने का कुल समय 3 साल का होता है. इसे आप दो मोड से कर सकते है जो हमने ठीक ऊपर इसके बारे में बताया है.

बीए में फीस कितनी लगती हैं (BA Course Fee)

हम औसतन फीस की बात करे तो प्राइवेट कॉलेज में 10-15 हजार प्रति वर्ष फीस लग जाती है.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में BA Full Form, BA का फुल फॉर्म, BA का अर्थ इस प्रकार के बहुत से प्रश्नो के उत्तर को जाना है.

यदि आपके पास BA फुल फॉर्म से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम जल्द ही उसका जबाब देने की कोशिश करेंगे।

यदि आपको हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.

इस प्रकार की और भी महत्वपूर्ण जानकारिओं के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे और अधिक जानकरी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment