BCA Full Form in Hindi | BCA Ka Full Form क्या होता है?

आज हम इस आर्टिकल में BCA Full Form in Hindi, BCA का Full Form, BCA का अर्थ, इस प्रकार के बहुत से प्रश्नो के उत्तर हमने यहां बहुत ही विस्तारित रूप में दर्शाया है.

आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े. और आपको यहां से BCA फुल फॉर्म के बारे में पढ़ने के बाद कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

BCA Full Form in Hindi

BCA Full Form in Hindi “Bachelor of Computer Application” होती है. BCA एक कंप्यूटर में बैचलर कोर्स होता है.

BBachelor of
CComputer
AApplication

BCA का Full Form

BCA की फुल फॉर्म “कंप्यूटर में स्नातक” होती है आप कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स के लिए BCA कर सकते है.

BCA कोर्स क्या है? (What is BCA Course)

BCA कंप्यूटर ज्ञान में प्रोफेशनल डिग्री होती है यदि आपको कंप्यूटर में रूचि है और अपना भविष्य कंप्यूटर में बनाना चाहते है तो आप BCA डिग्री कर सकते है.

BCA में टेक्नोलॉजी के बारे में कंप्यूटर द्वारा डिजिटल सॉफ्टवर्स के बारे में और कंप्यूटर के पार्ट्स के बारे में इत्यादि प्रकार की जानकारी प्रदान की जाती है. जिसमे आप कंप्यूटर की एडवांस जानकारी प्राप्त कर सकते है.

कंप्यूटर में चलने वाले सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन कैसे बनाये जाते है. इस प्रकार की सभी जानकारियां BCA कोर्स में दिया जाता है.

BCA के बाद आप कंप्यूटर की बेसिक प्रोब्लेम्स को आसानी से ठीक कर सकेंगे। विंडो की सभी सेटिंग्स के बारे में भी पढ़ाया जाता है.

BDS Full Form in Hindi

BCA का कोर्स कितने साल का होता है? (BCA Course Duration)

BCA कोर्स में 6 सेमेस्टर होते है. BCA कोर्स कुल 3 साल का होता है. अर्थात एक साल में 2 सेमेस्टर होते है. प्रत्येक सेमेस्टर के बाद आपका एग्जाम होता है जब आप पास हो जाते है तब आप अगले सेमेस्टर में हो जाते है.

BCA किस किस मोड से कर सकते है.

BCA को आप दो मोड से कर सकते है. जिसमे एक प्राइवेट मोड है. इसमें आपको प्रतिदिन क्लास नहीं जाना पड़ेगा। और दूसरा रेगुलर मोड होता है जिसमे आपको प्रतिदिन क्लास जाना पड़ेगा और तभी आप BCA पूरा कर पाएंगे।

BCA कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता हैं

  • BCA कोर्स में हमें सॉफ्टवेयर, वेबसाइट, और एप्लीकेशन का बनाना सभी जानकारियों को इस प्रकार समझाया जाता है.
  • कंप्यूटर के बारे में सभी बेसिक जानकारियों को दिया जाता है. आदिक एडवांस जानकारी के लिए आप MCA भी कर सकते है. जो की कंप्यूटर में एडवांस डिग्री होती है.
  • कंप्यूटर की कुछ बेसिक प्रोग्रामिंग भाषाओ को भी सिखाया जाता है.

BCA कोर्स करने के लिये योग्यता? (Eligibility For BCA Course)

  • BCA कोर्स के लिए उमीदवार को कम से कम 12TH क्लास उत्तीर्ण होनी चाहिए। तभी आप BCA के योग्य होते है.
  • उत्तीर्ण 12TH क्लास में कम से कम 45% मार्क्स होने अनिवार्य होने चाहिए।
  • BCA के लिए आपके 12TH क्लास में लिए गए विषय का कोई संपर्क नहीं होता आप किसी भी सब्जेक्ट के बाद BCA कर सकते है.
  • BCA के लिए कम से कम 17 साल उम्र सिमा होनी चाइये

BCA कोर्स में एडमिशन कैसे ले

BCA (बीसीए) कोर्स के लिए कॉलेज में एड्मिशन में कुछ कॉलेजेस बिना एंट्रेंस एग्जाम के एड्मिशन दे देते है लेकिन कुछ कॉलेज एड्मिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम लेते है और उसमे पास होने पर ही आपको उस कॉलेज में BCA कोर्स के लिए एड्मिशन दिया जाता है.

MSC Full Form in Hindi

BCA कोर्स की फीस (BCA Course Fee)

BCA की फीस आपके BCA के कॉलेज पर निर्भर करेगी की आप किस प्रकार के कॉलेज से कर रहे है जिसमे कुछ लगभग फीस का हम आपको बता देते है. जिसमे आपको प्रत्येक सेमेस्टर के हिसाब से फीस बता देते है.

गवर्नमेंट कॉलेज फीस(5k-15k) / सेमेस्टर 
प्राइवेट कॉलेज फीस(15k-25k) / सेमेस्टर

BCA कोर्स में पढ़ाये जानें वाले विषय

BCA कोर्स में पढ़ाये जानें वाले विषय कुछ इस प्रकार है.

  • Programming C language 
  • HTML
  • Operating System 
  • Web Scripting
  • Development
  • Networking 
  • World wide web
  • Data Structure 
  • Advanced C language programming 
  • Data Base Management System
  • Mathematics 
  • Software Engineering 
  • Object Oriented programming usin C++
  • Visual Basic
  • Java
  • Oracle

BCA के बाद जॉब्स के अवसर

BCA के बाद आपके जॉब अवसर आपके अनुभव पर निर्भर करती है की आप कहाँ पर किस प्रकार की लर्निंग कर रहे है. जिसमे यदि आप किसी कंपनी में इंटर्नशिप पर कार्य कर रहे है तो आप अच्छे अनुभव के बाद किसी प्राइवेट कंपनी में आसानी से एक अच्छे वेतन के साथ जॉब प्राप्त कर सकते है.

BCA कोर्स के बाद वेतन? (Salary After BCA Course)

BCA के बाद आप आराम से किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब करके 25K से 30K तक की सैलरी प्राप्त कर सकते है. जिसमे आपके अनुभव के साथ आपकी सैलरी बढ़ती रहेगी

FAQ

BCA Full Form in Hindi?

BCA Full Form in Hindi “Bachelor of Computer Application” होती है. BCA एक कंप्यूटर में बैचलर कोर्स होता है.

BCA कोर्स क्या है? (What is BCA Course)

BCA कंप्यूटर ज्ञान में प्रोफेशनल डिग्री होती है यदि आपको कंप्यूटर में रूचि है और अपना भविष्य कंप्यूटर में बनाना चाहते है तो आप BCA डिग्री कर सकते है.

BCA किस किस मोड से कर सकते है?

BCA को आप दो मोड से कर सकते है. जिसमे एक प्राइवेट मोड है. इसमें आपको प्रतिदिन क्लास नहीं जाना पड़ेगा। और दूसरा रेगुलर मोड होता है जिसमे आपको प्रतिदिन क्लास जाना पड़ेगा और तभी आप BCA पूरा कर पाएंगे।

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में BCA Full Form in Hindi, BCA का Full Form, BCA का अर्थ इस प्रकार के बहुत से प्रश्नो के उत्तर को जाना है.

यदि आपके पास BCA फुल फॉर्म से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम जल्द ही उसका जबाब देने की कोशिश करेंगे।

यदि आपको हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.

इस प्रकार की और भी महत्वपूर्ण जानकारिओं के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे और अधिक जानकरी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment