BDS Full Form in Hindi | BDS Ka Full Form क्या है?

आज हम इस आर्टिकल में BDS Full Form in Hindi, BDS ka Full Form, इस प्रकार के BDS से सम्बंधित सभी जानकारियों को दिया है. BDS के बारे में किसी भी जानकारी के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

BDS Full Form in Hindi

BDS Full Form “Bachelor of Dental Surgery” होती है. हिंदी में लिखित से “बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी” लिखा जाता है.

BBachelor of
DDental
SSurgery

BDS एक डेटल कोर्स होता है जो डेटल में प्रोफेशनल बनने के लिए किया जाने वाला कोर्स है. BDS कोर्स 5 साल का होता है जिसमे आपको दांतो का इलाज सिखाया जाता है. इसके बाद आप डेटल डॉक्टर बन जाते है और लोगो का इलाज कर सकते है.

MSC Full Form in Hindi

BDS Full Form क्या है?

BDS का हिंदी फुल फॉर्म “डेंटल सर्जरी में स्नातक” होती है. अंग्रेजी भाषा में इसे ही ” Bachelor of Dental Surgery” कहा जाता है. मेडिकल क्षेत्र के जाने के लिए आप भी इस कोर्स को कर सकते है.

बीडीएस (BDS)डेंटल सर्जरी में स्नातक

बीडीएस क्या होता है? (What is BDS in Hindi)

BDS एक डेंटल कोर्स होता है. यदि आप मेडिकल क्षेत्र में प्रोफेशनल डेंटिस्ट बनना चाहते है तो आप इस कोर्स को कर सकते है और आप एक प्रोफेशनल डेंटिस्ट बन जायेंगे।

BDS के बाद आप अपना डेटल क्लिनिक भी खोल सकते है जिसमे आप मरीजों को ठीक करके अच्छा वेतन पा सकते है. और आप इस कोर्स को 12 के बाद से ही कर सकते है.

BDS कोर्स में आपको दांतो के बारे में सभी जानकारियां बताई जाती है जिसके बाद आप दांतो को सही करने में समर्थ हो जाते है और अपनी सेवाओं को दे सकते है.

BDS कोर्स कितने साल का होता है?

BDS कोर्स 5 साल का कुल होता है. जिसमे सबसे पहले आपको 4 साल की पढाई के साथ कोर्स पूर्ण कराया जाता है. उसके बाद 1 साल तक इंटर्नशिप होती है जिसमे आपको दांतो की ट्रेनिंग की तरह प्रैक्टिकल में सिखाया जाता है.

BDS कोर्स में प्रवेश कैसे लें

BDS कोर्स में एड्मिशन के लिए प्रवेश प्रकिर्या कुछ प्रकार है.

BDS प्रवेश के लिए आपको NEET का एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है. Neet एग्जाम पास करने के बाद आप आसानी से BDS में प्रवेश प्राप्त कर सकते है.MBBS Full Form Hindi me

BDS कोर्स को करने के लिये योग्यता

BDS कोर्स के लिए मांगी जाने वाली कुछ योग्यताये कुछ इस प्रकार है.

  • BDS कोर्स के लिए कम से कम 12th क्लास तक की पढाई पूर्ण होनी चाहिए
  • 12TH क्लास में chemistry, physics, biology (PCB) इन विषयो का होना अनिवार्य है.
  • 12TH क्लास में कम से कम 50 % मार्क्स होने चाहिए तभी आप BDS कोर्स को कर पाएंगे।
  • इसके साथ आपको भाषा में अंग्रेजी भाषा का आना भी अनिवार्य है.
  • BDS कोर्स में अड्मिशन के कम से कम उम्र 17 साल होनी चाहिए तभी आप BDS में अड्मिशन ले पाएंगे।

BDS कोर्स की फीस (BDS Course Fee)

बीडीएस कोर्स की फीस आप किस इंस्टिट्यूट या कॉलेज से कर रहे है. वो सरकारी है या प्राइवेट है सरकारी की फीस बहुत कम होती है और प्राइवेट की फीस अधिक होती है लेकिन हम कुछ औसतन फीस बता पाएंगे।

BDS कोर्स की औसतन फीस 1-6 लाख रूपये तक होती है. लेकिन कुछ अच्छी इंस्टिट्यूट है जिकी फीस इससे भी अधिक होती है. लेकिन आप जहां से इस कोर्स को करना चाहते है वहां आप इसकी फीस के बारे में जान सकते है.

BDS कोर्स के बाद मिलने वाली नौकरी

बीडीएस कोर्स के बाद आप निम्न प्रकार की जॉब प्राप्त कर सकते है.

  • BDS के बाद आप अपना खुद का क्लिनिक भी खोल सकते है. जिसमे मरीजों को अपने बिहाफ पर ठीक कर सकते है.
  • किसी कॉलेज में दांतो की डिग्री से सम्बंधित किसी विषय को पढ़ा सकते हो.
  • BDS के बाद आप एक साइंटिस्ट भी बन सकते है. जो डेंटल रिसर्च बन सकते है.

BDS के बाद और भी बहुत सी जॉब अवसर है. जिन्हे आप BDS के बाद प्राप्त कर सकते है.

BDS कोर्स के बाद वेतन?

BDS कोर्स के बाद आपकी सैलरी बता पाना मुश्किल है लेकिन यदि आप अपना खुद का क्लिनिक करते है तो आप आराम से महीने का 3/4 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते है लेकिन यदि आप किसी हॉस्पिटल में कार्य करते है तो वो उस हॉस्पिटल पर निर्भर करता है वो आपको कितना सैलरी देता है.

यदि आपको कुछ सालो का डेंटल में एक्सपीरियंस हो जाता है तो आपको सामान्य से अधिक सैलरी मिलाने लग जाती है.

PHD Full Form in Hindi

BDS कोर्स के बाद रोजगार के क्षेत्र

BDS कोर्स के बाद निम्न प्रकार के रोजगार क्षेत्र होते है जिन्हे आप कर सकते है.

  • BDS कोर्स के बाद आप किसी हॉस्पिटल में कार्य कर सकते है.
  • Dental Research Institute में भी आप साइंटिस्ट के पद पर कार्य कर सकते है.

FAQ

BDS Full Form in Hindi?

BDS Full Form “Bachelor of Dental Surgery” होती है. हिंदी में लिखित से “बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी” लिखा जाता है.

बीडीएस क्या होता है? (What is BDS in Hindi)?

BDS एक डेंटल कोर्स होता है. यदि आप मेडिकल क्षेत्र में प्रोफेशनल डेंटिस्ट बनना चाहते है तो आप इस कोर्स को कर सकते है और आप एक प्रोफेशनल डेंटिस्ट बन जायेंगे।

BDS कोर्स कितने साल का होता है?

BDS कोर्स 5 साल का कुल होता है. जिसमे सबसे पहले आपको 4 साल की पढाई के साथ कोर्स पूर्ण कराया जाता है. उसके बाद 1 साल तक इंटर्नशिप होती है

BDS कोर्स के बाद वेतन?

3/4 लाख रूपए प्रति महीने

आज आपने क्या सीखा

आज आपने BDS Full Form in Hindi के बारे में इस आर्टिकल में जाना है. यदि आपके पास कोई प्रश्न है. तो आप हमें पूछ सकते है.

अगर आपने आर्टिकल को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको अब तक BDS के बारे में पता चल गया होगा। हमारा आर्टिकल आपको कैसे लगा हमें कमेंट के माध्यम से बताये।

यदि आपको पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए. और अपने सोशल मीडिया पर भी साझा करे.

ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

Leave a Comment