BFA Full Form in Hindi | बीएफए (BFA) का फुल फॉर्म क्या हैं?

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में BFA FULL FORM, BFA का पूरा नाम, BFA का मतलब, BFA का फुल फॉर्म in hindi, BFA का हिंदी में मतलब क्या है, BFA Course Eligibility, BFA Course Duration, BFA Course Fees, ऐसे BFA से सम्बंधित बहुत से सवालो को विस्तारित रूप में आपको समझाया है.

आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और ध्यान से समझे इसके बाद आपको BFA से सम्बंधित कोई भी प्रश्न नहीं बचेगा।

BFA से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकरी आपको हमारे ब्लॉग पर मिल जाएगी और आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है.

CID FULL FORM

BFA Full Form

आज आपका भी मन होगा की आप अपने मन पसंद क्षेत्र में काम करे और जिससे वो पैसे कमा सके. तो BFA कोर्स में कुछ ऐसा ही होता है.

आज हमारे देश में बहुत से लोग जिनकी रुचि आर्ट में थी और आज वो अपने मन पसंद कार्य को करके नाम और पैसा दोनों कमा रहे है.

इसमें आज एक आर्ट से सम्बंधित कोर्स BFA के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। और जिसमे आप भी बहुत अच्छे से पैसे कमा सकते है. और रोजगार प्राप्त कर सकते है।

BFA Full Form in Hindi

BFA का हिंदी फुल फॉर्म “Bachelor of Fine Arts” होता हैं. और ऐसे हिंदी भाषा में “ललित कला स्नातक” बोला जाता है.

  • B – Bachelor of
  • F – Fine
  • A – Arts

BFA डिटेल में

अब तक हमने आपको BFA का फुल फॉर्म Bachelor of Fine Arts बता चुके है और ऐसे Bachelor of Visual Arts के नाम से भी बोलै जाता है. अगर आप कुछ नया करने की रूचि रखते है. तो आप भी BFA (Bachelor of Fine Arts) कोर्स को क्र सकते है.

जिससे आप एक अच्छा रोजगार पाने के साथ-साथ पैसा और नाम भी कमा सकते हैं.

BFA क्या हैं

BFA कोर्स एक प्रकार का Undergraduate Program है इसमें आपको ये निम्न जानकरी से सिखाया जाता है. जैसे: Photography, Painting, Dance, Sculpture, आदि होता हैं.

BFA Course की Fees क्या है

अगर हम बात BFA कोर्स की फीस की बात करते है. तो ये कभी भी फिक्स नहीं होता ये सभी कॉलेजों के हिसाब से अलग अलग होता है.

BFA कोर्स की फीस जहां से आप BFA कोर्स को कर रहे है तो वहां आपको कोण कोनसी सुविधा दी जाती है जिस कॉलेज में सभी सुविधा मिलेगी आपको वहां फीस ज्यादा देनी पड़ेगी।

10,000 से लेकर 2 लाख तक की औसतन फीस है जो की इंडिया में अगर आप BFA करना चाहते है तो आपको 10,000 से लेकर 2 लाख तक का खर्चा आ सकता है.

JEE FULL FORM

BFA Course Duration

BFA कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं जो की एक सेमेस्टर ६ महीने का होता है. जिसमे सभी ३६ महीने का हो गया तो आपको 3 साल का वक्त लगता है. BFA कोर्स को करने में.

Bachelor of Fine Arts में प्रैक्टिकल के साथ थियोरी के साथ समझाया जाता है. और आपको  करने के लिए प्रैक्टिकल से सिखाया जाता है.

BFA पात्रता मानदंड (BFA Eligibility Criteria)

आपको BFA कोर्स जरुरी योग्यताएं होनी चाहिए तभी आप BFA कोर्स को कर सकते है. योग्यताएं कुछ इस प्रकार हैं.

  • सबसे पहले आपकी स्कूल की 12th क्लास पास होनी चाहिए।
  • 12th प्राप्त अंक कम से कम 50% होने चाहिए। लेकिन कुछ कॉलेजों में 60% मांगे जाते है.
  • इसमें कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं जब आप BFA का एड्मिशन लेने जाते है तो वो अपने आप परीक्षा का आयोजन करते है जिसमे आप पास होने के बाद BFA में प्रवेश पा सकते है.

BFA Entrance Exam

BFA में प्रवेश के लिए ये कुछ परीक्षाए कराई जाती है. जिनका नाम कुछ इस प्रकार है.

  • Delhi University Entrance Exam
  • Banaras Hindu University Entrance Examination
  • JMI Entrance Exam
  • UPES DAT
  • Jawaharlal Nehru University Entrance Exam
  • JNAFAU Entrance Exam

भारत के शीर्ष बीएफए रिक्रूटर्स कौन-कोनसे है

भारत में BFA को Recruit करने वाली कंपनियों के नाम कुछ इस प्रकार है.

  • D’Fine Art Pvt Ltd
  • Rati Fine Arts
  • Tenacious Techies
  • Ideal Fine Arts & Printing
  • Nashik Fine Arts
  • DRS Arts Company

विश्व के शीर्ष बीएफए रिक्रूटर्स कोनसे है.

विश्व में BFA के छात्रों के रिक्रूटर्स इस प्रकार है.

  • AAPC
  • Cognizant
  • Lowe Lintas
  • Microsoft Corporation
  • Robosoft Technologies

विश्व के टॉप BFA कॉलेज कोनसे है.

विश्व के सबसे अच्छे कॉलेज इस प्रकार है.

  • Aalto University in Finland
  • Politecnico Di Milano in Italy
  • Pratt institute in United States
  • Royal College of Art in United Kingdom
  • Glasgow School of Art (GSA) in United Kingdom
  • University of The Arts London in United Kingdom
  • Rhode Island School of Design (RISD) in United States
  • Parsons School of Design At The New School in United States
  • Massachusetts Institute of Technology (MIT) in United States
  • School of The Arts Institute of Chicago (SAIC) in United States

इंडिया में टॉप BFA कॉलेज कोनसे हैं. 

अगर आप इंडिया में रहते है और BFA करना चाहते है. तो आप इन टॉप बीएफए कॉलेज से अपनी BFA कोर्स  बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते है.

  • NIMS University in Jaipur
  • Patna University in Patna
  • Amity University in Lucknow
  • University of Lucknow (UL) in Lucknow
  • Chandigarh University (CU) in Chandigarh
  • Dhirendra Mahila Mahavidyalaya in Varanasi
  • Kamla Nehru College For Women (KNC) in Kapurthala 
  • Chhatrapati Shahu ji Maharaj University (CSJMU) in Kanpur
  • Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya (ABVHV) in Bhopal
  • Dr Babasaheb Ambedkar Marathwada University (BAMU) in Aurangabad

BFA Course में Common Subjects

BFA कोर्स के कॉमन Subject कुछ इस प्रकार है.

  • Art History
  • Sketching
  • Painting 
  • Printmaking
  • Design Communication
  • Sculpture

बीएफए कोर्स के बाद रोजगार के क्षेत्र क्या है.

BFA कोर्स के बाद आप किस प्रकार के क्षेत्र में जॉब प्राप्त कर सकते है.

  • Design 
  • Animation
  • Film
  • Theatre
  • Teaching
  • Educational Institutions

बीएफए कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल

बीएफए के बाद जॉब करने पर जॉब प्रोफाइल कुछ इस प्रकार होती है.

  • Actor
  • Artist
  • Writer
  • Painter
  • Musician
  • Animator
  • Cartoonist
  • Art Critic
  • Fine Artist
  • Art Teacher
  • Art Director
  • Photographer
  • Visual Artist
  • Art Conservator
  • Multimedia Artist
  • Graphic Designer

GYM FULL FORM

BFA Course के बाद सैलरी कितनी होती है

BFA Course के बाद सैलरी की जहां बात आती है तो इसकी सैलेरी कभी भी एक जैसी नहीं होती इसमें ये निर्भर करता है आपको  कितने साल का अनुभव है और आप किस कंपनी के साथ काम कर रहे है. और किस प्रकार का काम.

जब आप पहले नवसिखुआ के रूप में कार्य करेंगे तो आपको सैलरी बहुत ही कम दी जाएगी और जैसे आपको अनुभव होगा तब आपकी बहुत ही अच्छी खासी सैलरी मिल सकती हैं.

जब आप अच्छे से काम सीखकर कहीं भी जॉब करेंगे तो आपको शुरू से ही अच्छी सैलरी मिलने लगेगी। उसके लिए आपको अनुभव बनाना पड़ेगा।

अगर हम BFA कोर्स के बाद औसतन सैलरी की बात करे तो 20,000 हजार से 50,000 हजार रूपये तक की सैलरी होती है.

बीएफए कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई

MFA (Master of Fine Arts) आप  BFA कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते है. ये आर्ट की मास्टर डीग्री होती है.

आज आपने क्या सीखा

जानते है आपने इस आर्टिकल से क्या सीखा तो हमने इस आर्टिकल में BFA फुल फॉर्म, BFA Full Form, BFA फुल फॉर्म हिंदी में, BFA का पूरा नाम, BFA क्या है, BFA Full Form in Hindi, और भी BFA से सम्बंधित सभी प्रकार के प्रश्नो के जवाब हमने इस आर्टिकल में दिए है.

आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े तो आपको BFA से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपको हमारा आर्टिकल BFA का फुल फॉर्म’ पसंद आया तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. और फीडबैक के लिए कमेंट जरूर करे.

यदि आपके पास कोई बझी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है जल्दी ही जवाब देने की कोशिश करेंगे।

ऐसे ही अच्छी अच्छी जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

Leave a Comment