CCC Full Form in Hindi | CCC क्या होता हैं

आज का हमारा आर्टिकल है CCC Full Form in Hindi इसमें हमने CCC से सम्बंधित बहुत सी जानकारियों को दिया है.

अगर आप इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ते है तो आपको CCC से सम्बंधित सभी जानकारिया प्राप्त हो जाएगी

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके पास यदि कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

CCC Full Form in Hindi

CCC Ka Full Form कुछ लोगो को पता होगा लेकिन हम पूरी जानकारी को विस्तारित रूप से जानेगे। इसके 

साथ ही CCC के इतिहास के बारे में जानेंगे। इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े

CCC का फुल फॉर्म (Full Form of CCC)

CCC तीन एक जैसे अक्षरों से मिलकर बना है और यह कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स है जिससे इसके शब्द कंप्यूटर के सम्बंधित लगता है.

CCC फुल फॉर्म Course on Computer Concept होता है. जिसे हम देखते ही समझ सकते है.

CCourse on
CComputer 
CConcept

CCC Full Form

ऊपर की जानकारी के अनुसार CCC फुल फॉर्म “Course on Computer Concept” होता है. और ऐसे हिंदी भाषा में “कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम” के नाम से जाना जाता है.

सीसीसी (CCC) कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम

CCC क्या है?

CCC एक ऐसा कोर्स होता है जो कंप्यूटर से सम्बंधित होता जिसमे आपको कंप्यूटर से सम्बंधित बहुत सी बेसिक जानकारियों को दिया जाता है. इस कोर्स में आप एमएस ऑफिस, एमएस एक्सेल, एमएस पॉवरपॉइंट, इंटरनेट, पेंट आदि को सिखाया जाता है. (1)

CCC एक सर्टिफिकेट कोर्स है जिसे करने के बाद आप कंप्यूटर में साक्षरता प्रदान कर सकते है. जिसे की कंप्यूटर की बेसिक जानकारी करने के लिए कराया जाता है.

CCC कोर्स का आयोजन National Institute Of Electronics And Information Technology (NIELIT) के द्वारा किया जाता है. इस कोर्स की सहायता से आपको कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर के साथ ही लेटर राइटर की जॉब के काबिल भी बना देगा।

आज के समय में देश में सब डिजिटल हो रहा है और इसमें आपको CCC कोर्स करने के बाद अपनी जॉब भी पा सकते है.

CCC कोर्स करने में कितना टाइम लगता हैं

सीसीसी कोर्स का समय 3 महीने का होता है. यदि आप 3 महीने में पढ़ लेते है तो आप बहुत ही आसानी से सीसीसी का एग्जाम पास कर लेंगे और सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेंगे।

यदि आपको लग रहा है सीसीसी कोर्स बहुत कठिन है तो ऐसा नहीं है सीसीसी कोर्स बहुत ही आसान होता है सीसीसी कोर्स को पास करने के लिए आप रोज 1 घंटा पढ़े तब भी आप सीसीसी का कोर्स आराम से पास कर सकते है. और आप सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते है.

CCC कोर्स की फीस

इसकी फीस दो जगह पर लगती है पहले जहाँ आप ऑनलाइन आवेदन करने जायेंगे 600 रूपीस आपको वहां ऑनलाइन पाय करने पड़ेंगे। और उसके बाद आप जहां पर सीसीसी की कोचिंग लेने जायेंगे उस क्लास का मंथली बेस पर फीस भी होगी जिसे आपको पाय करना पड़ेगा।

यदि आप चाहते है की आपको ज्यादा खर्च न करना पड़े तो आप ऐसे घर पर भी पढाई करके इस एग्जाम को पास क्र सकते है. जिसमे आपको ऑनलाइन 600 रूपीस ही देने पड़ेंगे जो की आवेदन फीस है.

CCC का exam कैसे होता हैं

सीसीसी की परीक्षा को ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से लिया जाता है. जिसमे हर एक स्टूडेंट को अलग कंप्यूटर दिया जाता है जिस पे सबसे पहले पर्सनल डिटेल  भरना होता है उसके बाद आपको 10 मिनट का समय मिलता है उसके बाद एग्जाम स्टार्ट हो जाता है.

एग्जाम स्टार्ट होने के बाद स्क्रीन पर एक के बाद एक प्रश्न आता है जिसका उतर देने के बाद आपको “NEXT” बटन को दबाने के बाद आगे का प्रश्न करना होता है इस प्रकार पुरे 100 प्रश्न आते है.

सीसीसी एग्जाम में माईनस मार्क भी होता है. की अगर आपका एक उतर गलत हो जाता है तो आपके 1/4 अंक काटे जाते है. और आपको कम से कम 50% मार्क्स लेने होंगे तभी आप इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाएंगे।

आप जैसे नंबर प्राप्त करेंगे उसी प्रकार आपको ग्रैड भी दिए जायेंगे।  जो इस प्रकार है.

50-54D ग्रेड 
55-64C ग्रेड
65-74B ग्रेड
75-84A ग्रेड 
85+S ग्रेड 

CCC कोर्स करने के लिये योग्यता

सीसीसी कोर्स को करने के लिए किसी खास तरीके की योग्यता की आवश्यकता नहीं होती लेकिन अगर आप भी करना चाहते है तो आप अपनी 10TH या 12TH की पढाई के बाद इस कोर्स को करेंगे तो आपको इसे समझने में आसानी होगी और आप आसान तरीके से कर लेंगे।

इसे आप किसी भी क्लास में कर सकते हैं. इसमें पढ़ाये जाने वाले सब्जेक्ट आसान होते है जिन्हे समझाना आसान होता है.

CCC कोर्स में पढ़ाये जाने वाले सब्जेक्ट

अगर आप सीसीसी कोर्स की तैयारी घर पर करना चाहते है तो आपको इसके सब्जेक्ट का पता होना चाहिए तांकि आप इंटरनेट की सहायता से भी पढाई कर सके. जानते है CCC के अंतग्रत किन सब्जेक्ट्स को पढ़ाया जाता है

CCC कोर्स का सिलेबस कुछ इस प्रकार है.

  • Introduction To Computer 
  • MS Word
  • MS Excel
  • PowerPoint
  • Basic Finance Terms
  • Internet
  • WWW & Web Browser etc.
  • Computer Communication & Collaboration 
  • Introduction to GUI Operating System

CCC सर्टिफिकेट के फायदे

सीसीसी कोर्स के सर्टिफिकेट के बहुत से फायदे होते है.

  • सीसीसी कोर्स करने के बाद आप जॉब की प्राप्ति कर सकते है उसमे आपको कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए जिसे आप सीसीसी कोर्स में सीखेंगे.
  • आज अगर आपको कहीं पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी पानी है. तो आपके पास सीसीसी कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • सीसीसी कोर्स के बाद आपको कंप्यूटर के नॉलेज के साथ ही CCC का सर्टिफिकेट मिल जाता है. जिससे आपको नौकरी मिलने की संभावना बाद जाती है.
  • CCC कोर्स में आपको MS ऑफिस, पावरप्वाइंट, एक्सेल, वर्ड इत्यादि सिखने को मिलता है जिसके बाद आप ऑपरेटर की जॉब के काबिल हो जाते है.
  • CCC कोर्स के बाद आप इंटरनेट से घर बैठे कमाई करने के लायक हो जाते है जिसमे आपको इंटरनेट के बारे में बहुत जानकारी मिल जाती है.

CCC करने के बाद जॉब्स के अवसर

CCC कोर्स करने के बाद आप किसी भी कंपनी में कंप्यूटर पर जॉब प्राप्त कर सकते है वहां पर आपको कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री जैसी जॉब के आपको रखा जा सकता है. जिसमे आपको अच्छा पैकेज भी दिया जाता।

ये एक ऐसा सर्टिफिकेट है जिसे आप किसी भी नौकरी में दिखा सकते हैं जो की आपको कंप्यूटर का जानकर दर्शाता है.

CCC करने के बाद सैलरी

यदि आप किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब प्राप्त करते है तो उसमे आपकी सैलरी 15000 रूपये से लेकर 25000 रुपए तक हो सकती है और अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए पास हो गए है और उसमे सीसीसी सर्टिफिकेट की जरुरत है तो आप ऐसे दिखा कर सरकारी नौकरी पाने के बाद 30,000 रुपए तक की सैलरी प्राप्त कर सकते है.

आज आपने क्या सीखा

आज हमने CCC Full Form in Hindi , CCC ka full form के आलावा CCC सम्बंधित बहुत सी जानकारियां दी है. सीसीसी का कोर्स, CCC का मतलब, CCC कोर्स की फीस, आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद सीसीसी से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको सीसीसी से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी लेकिन अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है. तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है.

मुझे आशा है की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर हाँ तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

इसे भी पढ़े

FAQ

CCC Ka Full Form क्या हैं ?

CCC फुल फॉर्म “Course on Computer Concept” होता है.

CCC कोर्स करने में कितना टाइम लगता हैं?

CCC कोर्स का समय 3 महीने का होता है.

Leave a Comment