आज हम इस आर्टिकल में CD Full Form, CD Full Form in Hindi, CD क्या है, CD का अर्थ, CD के फायदे, सीडी के नुकसान, इस प्रकार के सभी प्रश्नो के उत्तर हम इस आर्टिकल में देंगे आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े.
यदि आप CD से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर आये है तो आप एकदम सही जगह आये है.
CD Full Form in Hindi
CD Full Form “Compact Disc” होता है. और इसी को अपनी हिंदी भाषा में “कॉम्पैक्ट डिस्क” लिखा जाता है.
C | Compact |
D | Disc |
CD ROM – Compact Disc Read Only Memory
CD ROM Full Form
CD ROM का फुल फॉर्म “Compact Disc Read Only Memory” होता है.
सीडी क्या होता है? (What is CD in Hindi)
जैसा कि हम सभी जानते हैं, संगीत का आनंद लेने के लिए CD का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, इसका उपयोग डेटा और अन्य फाइलों को संग्रहित करने के लिए भी किया जाता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं CD Full Form in Hindi क्या होता है? अगर नहीं, तो हम आपको इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।
CD का पूर्ण रूप Compact Disc होता है। यह एक ऐसा डिस्क होता है जिसमें डिजिटल डेटा और ऑडियो फाइलों को संग्रहित किया जाता है। यह डिस्क 1982 में अमेरिकी कंपनी फिलिप्स और सोनी द्वारा लांच किया गया था।
CD बनाने के लिए, एक प्लास्टिक डिस्क के ऊपर एक पतला धागा चढ़ाया जाता है, जो धातु और प्लास्टिक के तार से बना होता है। उसके बाद, डिस्क के उपर से एक एल्यूमिनियम शीट लगाई जाती है जो उच्च चिकनाई वाली होती है। फिर उसके ऊपर एक दूसरी प्लास्टिक शीट चढ़ाई जाती है.
CD का अविष्कार कब तथा किसने किया
1965 ईस्वी में James Russell नामक व्यक्ति द्वारा CD का अविष्कार किया गया था. लेकिन James Russell ने CD का पेटेंट Sony तथा Phillips कंपनी को बेच दिया था। और तभी 17 मई सन 1978 ईस्वी में जापान में CD का निर्माण किया गया था.
सीडी के प्रकार (Types of CD)
CD तीन प्रकार की होती है. जो कुछ इस प्रकार है.
- CD-R
- CD-ROM
- CD-RW
1. CD-R
CD-R का मतलब Compact Disc – Recordable होता है. जिसमे एक बार डाटा स्टोर किया जा सकता है. और उसे डिलीट नहीं कर सकते।
2. CD-ROM
CD-ROM का मतलब Compact Disc – Read Only Memory होता है. जिसमे डाटा बदलना असंभव है. और किसी भी प्रकार से डाटा को प्रोग्राम नहीं कर सकते। इसमें डाटा को सिराफ़े पड़ने की अनुमति होती है.
3. CD-RW
CD-RD का मतलब Compact Disc – ReWritable होता है. इस प्रकार की डिस्क में डाटा को बहुत बार स्टोर और डिलीट कर सकते है. इसे आप पेण्ड्रीवे की तरह मानकर समझ सकते है.
सीडी के फायदे (Advantage of CD)
CD के बहुत से फायदे है जो कुछ इस प्रकार है.
- CD की कीमत बहुत कम होती है. अर्थात पेन ड्राइव के मुकाबले CD सस्ती होती है.
- CD पोर्टेबल होने के कारण आप आसानी से साथ ले जा सकते है.
- CD को यदि नुकसान ना पहुंचाए तो ये लम्बे समय तक खराब नहीं होती।
सीडी के नुकसान (Disadvantage of CD)
सीडी (CD) के कुछ नुक्सान भी होते है. जो कुछ इस प्रकार है.
- CD में रीड और राइट करने में बहुत समय लगता है क्योंकि CD की रीड और राइट स्पीड कम होती है.
- CD पर एक स्क्रैच लगते ही उसमे स्टोर डाटा खराब हो जाता है.
- CD में कम डाटा स्टोर किया जाता है. अधिक डाटा स्टोर नहीं किया जा सकता है.
सीडी प्लेयर क्या है? (What is CD Player)
सीडी प्लेयर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसका उपयोग कॉम्पैक्ट डिस्क चलाने के लिए किया जाता है। सीडी एक डिजिटल स्टोरेज माध्यम है जिसे 1980 के दशक में पेश किया गया था। सीडी में ऑडियो डेटा होता है जिसे सीडी प्लेयर में लेजर बीम द्वारा पढ़ा जा सकता है।
लेजर डिस्क पर डेटा पढ़ता है, जिसे बाद में एक ऑडियो सिग्नल में परिवर्तित किया जाता है जिसे स्पीकर या हेडफ़ोन के माध्यम से चलाया जा सकता है।
CD में स्टोर डाटा को देखने के लिए cd प्लेयर का इस्तेमाल किया जाता है जिससे उसमे स्टोर संगीत दृश्य को स्क्रीन पर देखा जा सके.
FAQ
CD Full Form “Compact Disc” होता है. और इसी को अपनी हिंदी भाषा में “कॉम्पैक्ट डिस्क” लिखा जाता है.
CD ROM का फुल फॉर्म “Compact Disc Read Only Memory” होता है.
1965 ईस्वी में James Russell नामक व्यक्ति द्वारा CD का अविष्कार किया गया था.
सीडी प्लेयर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसका उपयोग कॉम्पैक्ट डिस्क चलाने के लिए किया जाता है.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने इस आर्टिकल में CD Full Form in Hindi, CD Full Form, CD का फुल फॉर्म, CD का अर्थ इस प्रकार के बहुत से प्रश्नो के उत्तर को जाना है.
यदि आपके पास CD फुल फॉर्म से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम जल्द ही उसका जबाब देने की कोशिश करेंगे।
यदि आपको हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.इस प्रकार की और भी महत्वपूर्ण जानकारिओं के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे और अधिक जानकरी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.