Computer Full Form in Hindi | कंप्यूटर के लाभ तथा हानि क्या है

आज हम इस आर्टिकल में Computer Full Form in Hindi , Computer फुल फॉर्म, Computer का पुरा नाम, इसके आलावा आपके पास है. कंप्यूटर से सम्बंधित हम उनका उतर इस आर्टिकल देने की कोशिश करेंगे।

आप शुरू से अंत तक जरूर पढ़े आपको कंप्यूटर के बारे में बहुत सी जानकारियां प्राप्त होंगी और आपको आपके प्रश्नो का उतर मिल जायेगा।

यदि आपके पास इसके आलावा कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. हम उसका जवाब जल्द ही देने की कोशिश करेंगे।

Computer Full Form in Hindi

COMPUTER Full Form

कंप्यूटर के फुल फॉर्म को हम एक टेबल की सहायता से समझेंगे ऐसे पहले इंग्लिश में समझेंगे फिर अपनी हिंदी भाषा में भी इसका अर्थ जानेंगे।

Computer Full Form in English

Computer वर्ड के कुल अक्षर 8 है. और इन सभी शब्दों का अर्थ अलग अलग बनता है को इस प्रकार है.

CCommon
OOperate
MMulti
PPurpose
UUses/User
TTread
EEducation
RResearch

ऊपर टेबल में दिए गए सभी अक्षरों का मतलब कंप्यूटर का फुल फॉर्म होता हो जिन्हे आप ध्यान से पढ़े.

Full Form of Computer in Hindi

कंप्यूटर की फुल फॉर्म हिंदी में जानेंगे सभी अक्षरों का क्या मतलब बनता है.

सीसाधारण/सामान्य
चलाना
एमबहुप्रयोग
पीउद्देश्य
यूकार्य/कार्य करने वाला
टीव्यापार
शिक्षा
आरअनुसंधान

कंप्यूटर के अक्षरो का अर्थ हिंदी में कुछ इस प्रकार है जो आपको टेबल दिखाए गए हैं. सभी अक्षरों अलग अर्थ होता है जिन्हे विस्तार में हम आगे जानेंगे।

  • C का पुरा फॉर्म COMMON होता है जिसे हिंदी में साधारण कहते है. और ये किसी भी सामान्य व्यक्ति के लिए है.
  • O से operate  का मतलब चलना है जैसे कोई भी सामान व्यक्ति कंप्यूटर को चला सकता है.
  • M से multi का मतलब की कंप्यूटर बहुत से कर्यो को क्र सकता है.
  • P से purpose का मतलब कंप्यूटर का इस्तेमाल किसी उद्देश्य के लिए किया जा सकता है.
  • U से uses मतलब कार्य या क्रय करने वाले
  • T से tread का मतलब व्यापर होता है क्योंकि आज सबसे ज्यादा उसे कंप्यूटर का व्यापर के लिए किया जा रहा है.
  • E से education मतलब शिक्षा से है.
  • R से research का मतलब अनुसंधान है जिसमे आज सबसे ज्यादा कंप्यूटर का इस्तेमाल रिसर्च के लिए किया जा रहा है.

अब तक आपको कंप्यूटर का फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा इसके साथ ही और बहुत स जानकारियां प्राप्त हुई होंगी जिन्हे आपके लिए बहुत जरुरी था.

कंप्यूटर क्या है?

कंप्यूटर शब्द की उत्पति कंप्यूट (comput) शब्द से हुई है जो लेटिन भाषा का है. जिसका अर्थ गणना करना होता है. कंप्यूटर से हम जटिल से जटिल कार्य भी कर सकते है. ये एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है.

पहले के समय में कंप्यूटर को गणना करने के लिए बनाया गया था और तब इसका साइज बहुत बड़ा होता था. एक कमरे के सामान इसका साइज होता था. उसके बाद माइक्रो प्रोसेसर आने से कंप्यूटर का साइज बहुत छोटा हो गया है. (2)

पहले कंप्यूटर के साइज आलावा उसकी कीमत ही इतनी होती थी की आम आदमी उसे नहीं ले सकता था और वो बड़े हॉस्पिटल, स्कूल, कंपनियों में ही होते थे. लेकिन आज कंप्यूटर की कीमत के साथ उन्हें इतना छोटा कर दिया गया है की आप उसे कहीं भी लेजा सकते है.

आज कंप्यूटर को एक आम आदमी भी खरीद सकता है. इसके साथ बहुत से ऐसे ऑनलाइन काम है जिन्हे कंप्यूटर के द्वारा करके घर बैठे आप पैसे भी कमा सकते है.

कंप्यूटर के लाभ तथा हानि

कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिससे हमें लाभ के साथ साथ नुकसान भी होते है तो आज हम नुकसान और हनिया दोनों को बहुत ही विस्तार से जानेंगे। लाभ क्या है और हानियां क्या है.

कंप्यूटर के लाभ

कंप्यूटर से हमें बहुत से लाभ होते है जो इस प्रकार है.

  • कंप्यूटर किसी भी काम को हमारे से अधिक तीव्र गति से कर सकता है.
  • कंप्यूटर हमारे समय को बचता है और पैसा भी जो हम किसी को देंगे काम करने के लिए उसे कंप्यूटर बहुत ही कम समय में कर देता है.
  • कंप्यूटर हमारे दिए गए निर्देश के अनुसार कार्य करता है जिससे वो अपनी तरफ से गलती नहीं करेगा अगर हम उसे गलत निर्देश न दे तो.
  • कंप्यूटर की सहायता से हम पूरी दुनिआ में कहीं से भी किसी को ईमेल कर सकते है और कुछ भी भेज सकते है.
  • हम कंप्यूटर से शिक्षा भी प्राप्त कर सकते है और किसी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी के लिए बहुत अच्छा विकल्प है.

हम रोजमर्रा की ज़िन्दगी में इसके आलावा भी बहुत से लाभ जो हम कंप्यूटर से प्राप्त करते है.

कंप्यूटर से हानि

कंप्यूटर के फायदे की जगह हमें बहुत से नुकसान भी होते है. जो इस प्रकार है.

  • लोग कंप्यूटर का गलत इस्तेमाल भी करते है झा की कंप्यूटर को किसी कार्य के लिए बनाया गया है लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करते है.
  • जो लोग अधिक देर तक कंप्यूटर पर कार्य करते है उन्हें ज्यादातर कंप्यूटर के सामने बैठना पड़ता है जिससे उनकी आँखे भी कमजोर हो जाती है. जो की एक शारीरिक नुकसान है.
  • आज देश में बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण कंप्यूटर आना है क्योंकि कंप्यूटर अधिक व्यक्तिओ का काम अकेला ही बहुत कम समय में कर देता है.

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल में computer full form in hindi, computer ka full form, ऐसे बहुत से सवालों के जवाब हमने इस आर्टिकल में दिए है.

अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ा होगा तो अब तक आपको कंप्यूटर की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी लेकिन अगर आप के पास अभी भी कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

यदि आपको हमारा Computer ka Full Form आर्टिकल पसंद आया तो आप ऐसे अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करे तांकि वो इसका फायदा उठा पाए. अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताये।

ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

इसे भी पढ़े

FAQ

Computer Ka Full Form?

सामान्य, चलाना, बहुप्रयोग, उद्देश्य, कार्य करने वाला, व्यापार, शिक्षा होता है.

कंप्यूटर क्या है?

कंप्यूटर शब्द की उत्पति कंप्यूट (comput) शब्द से हुई है जो लेटिन भाषा का है. जिसका अर्थ गणना करना होता है. कंप्यूटर से हम जटिल से जटिल कार्य भी कर सकते है.

Leave a Comment