DEO Full Form in Hindi | डी.ई.ओ (DEO) के लिये शैक्षणिक योग्यता क्या हैं

DEO Full Form in Hindi, DEO ka Full Form , DEO Ka Full Form, DEO क्या हैं, DEO किसे कहते हैं, DEO का पूरा नाम क्या होता हैं, DEO को हिंदी में क्या कहते हैं, DEO का मतलब तथा DEO का अर्थ क्या होता है, इस तरह के प्रश्नों के जवाब हमने इस आर्टिकल में दिए है.

आप DEO से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आये हैं तो आप एकदम सही जगह आये है। 

यदि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया तो आपको DEO Full Form के बारे में सभी जानकारी इस ब्लॉग में मिल जाएगी।

JEE FULL FORM

DEO Full Form in Hindi

आज के समय में प्रत्येक काम कंप्यूटर के माध्यम से होता है और पूरी दुनिया ही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है. वैसे इस टेक्नोलॉजी के फायदे भी बहुत है और नुकसान भी बहुत है. जिससे हमें बहुत स सुविधाए भी उपलब्ध होती है.

अगर आपको आज किसी कंपनी ऑफिस में जॉब करनी है तो आपको कंप्यूटर के बारे म जानकारी होनी चाहिए तो आपको वहां पर कंप्यूटर पर काम करने की जॉब मिलती है.

DEO एक जॉब होती है जो की कंप्यूटर बेस्ड है, चलिए जानते है की DEO कोनसी जॉब होती हैं.

यदि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप इस नौकरी को कर सकते है और आप ऐसे पार्ट टाइम और फुल टाइम भी कर सकते है जो की आपके ऊपर निर्भर है.

DEO Ka Full Form

DEO की full form “Data Entry Operator” होती है और हिंदी में इसे ‘डाटा एंट्री ऑपरेटर’ कहते है.

DEO जो की कंप्यूटर की जाने वाली सबसे आसान जजोब होती है इसमें आपको कागज़ पर लिखी जानकारी को कंप्यूटर में टाइप करके आपको उससे एक डिजिटल डेटाबेस एकत्रित करना होता हैं.

कंप्यूटर में अगर सॉफ्टवेयर की बात करे तो आप MS एक्सेल सॉफ्टवेयर का उसे कर सकते है जो की ज्यादातर आज इस्तेमाल किया जाता है.

DEO का मतलब

DEO का हिंदी भाषा में मतलब तथ्य दाखिला प्रचालक होता है जिसे अंग्रेजी में Data Entry Operator कहते है.

फिजिकल डेटाबेस को कंप्यूटर के  माध्यम से डिजिटल डेटाबेस में बदलने वाले व्यक्ति को डाटा एंट्री ऑपरेटर कहा जाता है.

DEO किसे कहते हैं

DEO वह व्यक्ति होता है जो किसी जानकारी को कंप्यूटर से उससे कंप्यूटर में स्टोर करने का कार्य करता है. उससे DEO “Data Entry Operator”  कहा जाता हैं.

आज के समय में जानकारी को कागजो में लिखना असंभव होता है और बाद में जरुरत पड़ने पर ढूंढना आसान नहीं होता इसलिए आज सभी जानकारी को कंप्यूटर में स्टोर करते हैं.

ITI FULL FORM IN HINDI

DEO क्या हैं

DEO एक कंप्यूटर आधारित जॉब है. जो की किसी कंप्यूटर के बेसिक जानकारी रखने वाला व्यक्ति आसानी से कर सकता हैं

DEO के लिये शैक्षणिक योग्यता

अगर आप भी DEO की जॉब करना चाहते है तो आपसे इन योग्यताएं को माँगा जायेगा फिर आपको जॉब दी जाएगी।

आपको (DEO) डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करने के लिए इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है ये कम से कम शैक्षणिक योग्यता है जो आपको DEO की जॉब लेने के लिए पूरी करनी पड़ेगी।

अभी इसमें कुछ इस प्रकार के विभाग भी है जहां पर आपको शैक्षणिक योग्यता स्नातक मांगी जाएगी अगर आप वहां उन विभाग में जॉब करना चाहते है तो.

डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के हिसाब से ही शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है जो की अलग अलग विभाग के लिए शैक्षणिक योग्यता सिमा भी अलग होता है क्योंकि इसमें दो प्रकार की शैक्षणिक योग्यता चाहिए होती है. एक इंटरमीडिएट और दूसरी स्नातक योग्यता मांगी जाती है.

DEO जॉब के लिये उम्र सीमा 

Data entry oprator की जॉब के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए इस उम्र सिमा के अंदर आप DEO की जॉब पा सकते हैं. लेकिन इसमें आरक्षित वर्ग के लोगो को उम्र सिमा के लिए कुछ और छूट भी दी गयी है.

Data Entry Operator (DEO) के लिये योग्यता

इस जॉब में जो भी योग्यताए मांगी जाती है वो कुछ इस प्रकार है.

1. टाइप करने की गति (Typing Speed)

इस जॉब के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि इसमें आपका काम ही टाइपिंग से होता है की आपको कंप्यूटर में इनफार्मेशन को स्टोर करना ओर इसमें यदि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी नहीं है तो आप घर पर ही कुछ इंग्लिश न्यूज़ पेपर से टाइपिंग का प्रयास करके टाइपिंग स्पीड अच्छी कर सकते है.

न्यूनतम आपकी टाइपिंग स्पीड 35-40 words पैर मिनट आपकी टाइपिंग स्पीड चाहिए 

2. कंप्यूटर ज्ञान

 DEO का पूर्ण रूप से काम कंप्यूटर पर होता है तो आपको कंप्यूटर की पूरी जानकारी होनी चहिये और पूरा कंप्यूटर चलना आना चाहिए। इसमें ms excel और मेल भेजना आना चाहिए जिससे आप डेटाबेस को किसी ईमेल द्वारा कसी दूसरे व्यक्ति को भेज सके.

3. डाटा एंट्री कोर्स

इसके लिए आपको किसी भी खास प्रकार का कोर्स करने की जरुरत नहीं होती। आप एक आईटीआई, स्टेनोग्राफर जैसा कोई कोर्स करना होगा ये इस जॉब के लिए आवश्यक है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी

डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी सभी की एक जैसी नहीं होती इसमें व्यक्ति किस विभाग में काम करते है सबकी सैलरी विभाग के हिसाब से फिक्स की होती है.

लेकिन अगर हम बात करे की लगभग कितनी सैलरी होती है तो इसमें भी दो सेक्टर होते है जैसे सरकारी और प्राइवेट जो सैलरी कुछ इस प्रकार है.

प्राइवेट सेक्टर में  : (10k-15k) रूपये/माह.

सरकारी सेक्टर में : (10k-20k) रूपये/माह.]

District Educational Officer (DEO) in Hindi

District Educational Officer (DEO) को हिन्दी में ‘जिला शैक्षिक अधिकारी’ के नाम से जानते है.

CID KA FULL FORM

District Educational Officer (DEO) की जिम्मेदारियां

District Educational Officer (जिला शैक्षिक अधिकारी) बनने के लिए ये सब योग्यताए आवश्यक है.

स्कूल तथा शिक्षा-भवन को बनाये रखना। 

जिला विकास कार्यक्रम को तैयार करना। 

शिक्षा का बजट बनाना। 

प्राइवेट स्कूलों के पंजीकरण पर निगरानी रखना। 

स्कूल सिलेबस पूरी तरह से तथा सही समय पर पूरा कराने पर देखभाल करना। 

फाइनेंसियल भुगतान के लिये बिलों की जांच करना भी एक जरुरी जिम्मेदारी होती हैं।

District Education Officer बनने के लिये योग्यता क्या है 

जिला शैक्षिक अधिकारी (DEO) बनने  योग्यताए कुछ इस प्रकार है.

  • जिला शैक्षिक अधिकारी बनने के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए अर्थ व्यक्ति स्नातक शिक्षा में पास होना चाहिए। 
  • दूसरी शैक्षिक योग्यता राज्य सिविल सेवा की परीक्षा पास होना चाहिए।
  • इस पद के लिए आयु 21 वर्ष – 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

DEO के अन्य फुल फॉर्म्स

DEO के अन्य फुल फॉर्म्स जो अलग अलग फील्ड में जो इस प्रकार है.

  • DEO – Desired Exhaust Oxygen
  • DEO – Data Entry Operator
  • DEO – District Educational Officer
  • DEO – Direct Entry Office
  • DEO – Defense Estates Officer
  • DEO – District Election Officer
  • DEO – Dynamic External Objects

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल में DEO Full Form in Hindi, DEO Ka Ful Form, DEO का मतलब, DEO क्या हैं, DEO किसे कहते हैं, DEO होता क्या है. ऐसे सभी सवालो के जवाब दिए है और DEO सम्बंधित बहुत सी और भी जानकारिया दी जिसे पढ़ने के बाद आपके मन में DEO सम्बंधित कोई भी प्रश्न नहीं बचेगा।

अगर कोई सवाल आपके मन में हो जो हम इस आर्टिकल में कवर करना भूल गए हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो हमें कमेंट में जरूर बताये।

इस जेकरि को अपने दोस्तों और सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करे और ऐसे ही अच्छी अच्छी जक्रियो के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

Leave a Comment