DSP Full Form in Hindi | डीएसपी बनने के लिए योग्यता?

DSP Full Form in Hindi, DSP का मतलब, DSP फुल फॉर्म और DSP से सम्बंधित बहुत सी जानकारियां हमने इस आर्टिकल में दी है जिसे आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर जान सकते है.

अगर आप DSP से सम्बंधित जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आये है तो आप एकदम सही जगह आये है. आपको इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के बाद DSP से सम्बंधित जानकारी के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

DSP Full Form in Hindi

DSP Full Form in Hindi “Deputy Superintendent of Police” होता है और हम ऐसे हिंदी भाषा में “डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस” कहते है.

DDeputy
SSuperintendent of
PPolice

Deputy Superintendent of Police पुलिस की नौकरी में एक बहुत बड़ा पद होता है. जो पुलिस को कार्य से निर्देशित करता है.

हमारी दी गयी ऊपर की जानकारी के अनुसार Deputy Superintendent of Police DSP का फुल फॉर्म होता है. पता चल गया होगा। इससे आगे की जानकारी को आगे हम जानेंगे।

डीएसपीपुलिस उपाधीक्षक

DSP का मतलब? (Meaning of DSP in Hindi)

DSP अधिकारी राज्य स्तर का पद संभालता है. जिसमे (DSP), एसपी के आदेश के अनुसार ही कार्य को करता है यदि SP मौजूद नहीं है तो DSP को उसके काम को करना पड़ता है. मतलब एसपी की गैरमौजूदगी में एसपी का कार्य DSP करता है. DSP एक प्रकार से राज्य स्तर का अधिकारी होता है.

DSP अधिकारी 3 स्टार के साथ होता है जिसमे DSP के कंधे पर 3 स्टार लगे होते है. अभी आप सोच रहे होंगे DSP और इंस्पेक्टर दोनों के कंधे पर 3 स्टार क्यों तो हम आपको बता दे इंस्पेक्टर के कंधे पर तीन स्टार के साथ निचे काले, लाल, नीले रंग की पट्टी लगी होती है. जो DSP और इंस्पेक्टर दोनों की पहचान को बताता है.

जरूर पढ़े : SMS Full Form in Hindi

डीएसपी क्या है? (What is DSP)

पुलिस डिपार्टमेंट में DSP एक अधिकारी का पद होता है जो राज्य के सत्तर पर कार्य करता है. और DSP पुलिस में उपाधीक्षक का पद होता है. और इसकी परीक्षा का आयोजन लोक सेवा आयोग करता है.

राज्य पुलिस का प्रतिनिधित्व DSP अधिकारी ही करता है. DSP राज्य स्तर पर तैनात पुलिस को निर्देश से कार्य करता है. DSP अधिकारी अपने आप से कहीं भी औचक निरिक्षण के लिए जा सकता है.

डीएसपी अधिकारी कैसे बनें

डीएसपी अधिकारी बनने के लिए मुख्य रूप से दो तरीके है. जो निम्न प्रकार है.

  • परीक्षा
  • प्रमोशन

यदि आप पहले से पुलिस में किसी प्रकार की पोस्ट कर रहे है तो आप अपने अच्छे कार्य से प्रमोशन के साथ भी DSP बन सकते है. और दूसरा तरीका एग्जाम देकर भी DSP बन सकते है. जिसमे ‘लोक सेवा आयोग‘ द्वारा आयोजित DSP की परीक्षा को पास करने के बाद आप DSP बन सकते है.

डीएसपी बनने के लिए योग्यता? (Eligibility for DSP in Hindi)

DSP बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण योग्यताए जो DSP के उमीदवार से मांगी जाती है. जो कुछ इस प्रकार है

  1. शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
  2. आयु सीमा (Age Limit)

1. शैक्षणिक योग्यता

DSP उमीदवार  को स्नातक पास करनी पड़ेगी अर्थात उमीदवार के पास कम से कम स्नातक का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

उसके बाद ग्रेजुएशन भी कम्पलीट होना चाहिए। अगर अभी आपकी ग्रेजुएशन कम्पलीट नहीं हुआ और आप अंतिम वर्ष में है तो आप DSP के लिए अप्लाई कर सकते है.

2. आयु सीमा

DSP के उमीदवार की उम्र 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके आलावा OBC वर्ग के  लोगो को 3 वर्ष की छूट और SC/ST वर्ग के लोगो के लिए 5 वर्ष तक की छूट दी गयी है.

जरूर पढ़े : Who Are You Meaning in Hindi

शारीरिक आवश्यकतायें (Physical Requirements)

DSP उमीदवारो के लिए कुछ शारीरिक आवश्यकतायें भी बनाई गयी है जिसमे अगर आप भी DSP बनना चाहते है तो आपको इन शारीरिक आवश्यकताओ की जरुरत पड़ेगी।

1. वजन (Weight)

उम्मीदवार का वजन उसकी हाइट पर निर्भर करता है. उम्मीदवार की हाइट के हिसाब से उसके वजन को मापा जाता है

2. ऊंचाई (Hight)

DSP पद के लिए पुरुष की ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए और अगर महिला DSP उमीदवार है तो उसकी ऊंचाई 155 सेमी तय की गयी है. 

  • पुरुष की ऊंचाई (Males Hight) – 168 सेमी
  • महिला की ऊंचाई (Females Hight) – 155 सेमी

3. सीना कितना होना चाहिए (Chest)

सीना 84 सेमी का होना चाहिए (Chest Expansion 5 CM)

डीएसपी बनने के लिए परीक्षा प्रक्रिया

DSP परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग‘ के द्वारा आयोजित होता है. इस परीक्षा को तीन भागो में बांटा गया है. जो निम्न प्रकार से है.

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

प्रारंभिक परीक्षा DSP बनने के लिए पास करनी पड़ती है. जो परीक्षा का पहला चरण होता है परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है. आगे की परीक्षा में जाने से पहले प्रारंभिक परीक्षा पास करनी पड़ेगी।

2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)

जब आप प्रारंभिक परीक्षा को पूर्ण रूप से पास कर लेते है तो आप मुख्य परीक्षा के लिए योग्य हो जाते है. और आप प्रारंभिक परीक्षा के बाद आयोजित मुख्य परीक्षा में एंटर कर सकते है.

3. साक्षात्कार (Interview)

ये नौकरी का लास्ट स्टेप होता है. DSP की परीक्षा मैं जब आप प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को पूर्ण कर लेते है तब आपको साक्षात्कार में एंट्री मिलती है. जो आपके DSP बनने का अंतिम कदम होता है आपके पास होते ही आप DSP पद के हक़दार हो जाते है.

जरूर पढ़े : PSC Full Form in Hindi

डीएसपी परीक्षा की तैयारी कैसे करें (Prepare For DSP Exam)

DSP परीक्षा आसान नहीं होती इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. जिसके बाद ही आप एग्जाम को पास कर पाएंगे। जानते है. कैसे हम DSP की परीक्षा की तैयारी कर सकते है.

डीएसपी की सैलरी? (Salary of DSP)

DSP अधिकारी की सैलरी दूसरे छोटे अधिकारियों से अधिक होती है जिसमे 9300-34800 रूपये तक की सैलरी प्रदान की जाती है. इसके आलावा 5400 ग्रेड पे भी DSP अधिकारी को मिलता है.

एक DSP अधिकारी की प्रतिवर्ष की सैलरी 1,198,300 रूपये तक की हो सकती है. DSP अधिकारी को बाकि सभी छोटे अधिकारियों से अधिक सम्मानजनक सैलरी दी जाती है.

इसके आलावा एक DSP अधिकारी को बहुत सी सुविधाए प्रदान की जाती है.

डीएसपी को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

DSP को प्रदान की जाने वाली सुविधाए कुछ इस प्रकार है.

  • DSP के रहने के लिए उसे बिना किराये के फ्री में आवास के लिए घर दिया जाता है.
  • यात्रा के लिए अधिकारक वाहन और ड्राइवर सर्कार के द्वारा फ्री में DSP को उपलब्ध कराया जाता है
  • DSP की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गॉर्ड भी सरकार के द्वारा दिया जाता है. और घर के काम के लिए भी फ्री में नौकर दिया जाता है.
  • DSP अधिकारी को फ़ोन की सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई जाती है और उसका टेलीफोन का बिल भी सरकार के द्वारा भरा जाता है.
  • DSP का बिजली का बिल भी मुफ्त होता है. वो जीतनी बिजली का यूनिट इस्तेमाल करेगा उसे सरकार भरेगी।

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल में DSP Full Form in Hindi, DSP का अर्थ, DSP क्या है, DSP फुल फॉर्म, ऐसे बहुत से सवाल जो DSP से सम्बंधित है हमने उनका जवाब इस आर्टिकल में दिया है.

अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो अब तक आपको DSP से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। अगर अभी आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछे

अगर आप को हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए. और अपने सोशल  मीडिया पर जरूर शेयर करे.

ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे और अधिक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज पेज फॉलो करे.

FAQ

DSP Full Form in Hindi क्या है?

DSP Full Form in Hindi “Deputy Superintendent of Police” होता है और हम ऐसे हिंदी भाषा में “डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस” कहते है.

डीएसपी बनने के लिए आयु सिमा?

DSP के उमीदवार की उम्र 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके आलावा OBC वर्ग के  लोगो को 3 वर्ष की छूट और SC/ST वर्ग के लोगो के लिए 5 वर्ष तक की छूट दी गयी है.

Leave a Comment