Feud Meaning In Hindi | फ्यूड मतलब हिंदी में क्या है

Feud Meaning In Hindi: आज हम इस आर्टिकल में Feud का हिंदी मीनिंग जानेंगे आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े आपको Feud का हिंदी अर्थ पता चल जायेगा।

यहां हमने Feud शब्द को कुछ वाक्यों में इस्तेमाल किया है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा के वाक्यों में किया है वाक्यों को पढ़कर Feud शब्द का मतलब और इस्तेमाल को समझ सकते है.

Feud Meaning In Hindi

Feud Meaning In Hindi (Feud का हिन्दी में अर्थ) “झगड़ा (jhagada)” होता है.

Feud के कुछ और भी अर्थ होते है जो कुछ इस प्रकार है.

पुश्तैनी दुश्मनी pustaini dushmani
शत्रुता चली आना shatruta chale aana
कुलवैर kulvair
शत्रुता satruta
अदावत adavat
सांघातिक विरोध sanghatik virodh
कलह kalah
सामंत samant
झगड़ा jhada
चिरस्थायी कलह chirasthai kalah
बखेड़ा bakhera
कुल-बैर kul-bair
   

फ्यूड शब्द का वाक्यों में इस्तेमाल कैसे होता हैं. (Uses Of Feud in Sentences)

  • रमेश ने मुकेश से झगड़ा किया और रमेश को काफी चोट भी लगी जिसे पुलिस ने आकर मोके पर दबोचा। (Ramesh quarreled with Mukesh and Ramesh got hurt a lot, which the police came and caught him on the spot.)
  • झगड़ना किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता। आराम से समस्या को सुलझाना समझदारी कही जाती है। (Fighting is not the solution to any problem. Solving the problem comfortably is called wisdom.)
  • बचपन से दोनों भाई बहुत प्यार से रहते थे लेकिन अब दोनों सम्पति के लिए पूरा दिन झगड़ा करते रहते है। (Both the brothers used to live very lovingly since childhood, but now both keep quarreling for the whole day for the property.)
  • स्कूल में सभी बचे नादान होते है इसलिए वो झगड़ते रहते है. उन्हें अपना अच्छा और बुरा नहीं पता। (Everyone in the school is innocent, that’s why they keep fighting. They don’t know their good and bad.)
  • कल एक व्यक्ति के पास एक गायें थी और वो जा रहा था वहीँ गायें ने दूसरे व्यक्ति की सब्जी खा ली और वो व्यक्ति गायें के मालिक से झगड़ा करने लगा. (Yesterday a person had a cow and he was going there, the cow ate the vegetable of another person and that person started quarreling with the owner of the cow.)
  • वहां पर पूछताश में जीवन पीछे हट रहा था लेकिन में बता दू उस झगडे में जीवन भी शामिल था. (There Jeevan was retreating in questioning but let me tell you that Jeevan was also involved in that fight.)
  • वो दोनों भाई लोगो की बातो में आकर झगड़ा कर रहे है. उन्हें कोई हटाओ और चोट से बचाओ। (Those two brothers are quarreling in people’s words. Someone remove them and save them from injury.)

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में ग्रैटिटूड का मतलब हिंदी में जाना है. इसके साथ ही हमने Feud शब्द को वाक्यों में इस्तेमाल करके दिखाया है जिन्हे आप इस  आर्टिकल में जान सकते है.

अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आपको अब तक Feud मीनिंग इन हिंदी के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

आपको हमारी जानकारी कैसे लगी यदि अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.

ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

धन्यवाद!

FAQ

Feud Meaning In Hindi | फ्यूड मतलब हिंदी में क्या है?

Feud Meaning In Hindi (Feud का हिन्दी में अर्थ) “झगड़ा (jhagada)” होता है.

Leave a Comment