IB Full Form in Hindi | IB Full Form क्या होता है?

आज के आर्टिकल में हम IB Full Form in Hindi, IB Ka Full Form, IB क्या होता हैं, IB का पूरा नाम, IB क्या होता है, IB के कार्य, IB का अर्थ, इससे सम्बंधित और सभी प्रश्नो के उत्तर हमने इस आर्टिकल में दिए है.

यदि आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ते है तो आपको IB फुल फॉर्म के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

IB Full Form in Hindi

IB Full Form “Intelligence Bureau” होता है. और इसी को हिंदी भाषा में “खुफिया ब्यूरो” कहा जाता है.

IB के फुल फॉर्म को बोलना अलग अलग हो सकता है. लेकिन अर्थ वही निकलता है. इंटेलिजेंस ब्यूरो खुफ़िआ एजेंसी भारत की है. देश के आंतरिक खतरों के बारे में जानकारी रखती है. और उन्हें सँभालने का कार्य भी करती है.

I Intelligence
B Bureau

Full Form of IB

Investigation Bureau” फुल फॉर्म IB का होता है.

IB क्या है? (What is IB in Hindi)

IB एक खुफ़िआ एजेंसी है जो भारत देश की है. और इसका पूरा नाम “Intelligence Bureau” होता है. ये देश के आंतरिक गतिविधियों पर ध्यान रखती है. और किसी संदिग्ध गतिविधि के बारे पता लगने पर उसकी सुचना पुलिस को देती है.

मुख्य रूप से IB को काउंटर आतंकवाद तथा काउंटर इंटेलिजेंस से सम्बंधित कार्य दिया जाता है. IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) को भारत द्वारा तैयार किया गया है. जो भारत की स्वतंत्रता के वक्त बनाया गया और ये भारत की सबसे पुराणी खुफ़िआ एजेंसी है.

IB एजेंसी किसी भी फ़ोन को टेप कर सकता है. और IB आईबी रेडियो फ्रीक्वेंसी के लाइसेंस को जारी कर सकता है.

IB का मतलब? (Meaning of IB in Hindi)

IB का मीनिंग “इंटेलिजेंस ब्यूरो” होता है. ये भारत की खुफ़िआ एजेंसी है. जो देश में आंतरिक गतिविधिओ को सँभालने का कार्य करता है.

यदि देश में कोई संदिग्ध गतिविधि की भनक लगे तो उसे तुरंत पुलिस को सुचना देने का कार्य भी IB का होता है.

IB का गठन

IB (Intelligence Burea) का गठन सन 1887 ईस्वी में किसी और उद्देश्य से किया गया था. IB का गठन अफ़ग़निस्तान में रूसी सैनिकों पर नजर रखने के लिए किया गया था.

इसके बाद स्वतंत्रता के वक्त इसे फिर से बनाया गया. तब इसे भारत की खुफ़िआ एजेंसी बनाया गया और इसके निर्देशक राजीव जैन जी को बनाया गया. और ये झारखण्ड में सन 1980 बैंच के आईपीएस अधिकारी है.

IB का मुख्यालय कहाँ है

IB (Intelligence Bure) मुख्याल “नई दिल्ली”  स्थित है.

IB बनने के लिए योग्यताएं

IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) ऑफिसर बनने के लिए कुछ निम्न प्रकार से योग्यताये मांगी जाती है.

1. शैक्षिक योग्यता

  • जो व्यक्ति IB ऑफिसर बनना चाहता है वो 10th क्लास में पास होना चाहिए तभी IB में ऑफिसर बन सकता है.
  • IB में योग्य होने के लिए अलग अलग पद होते है. जिसमे आपकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार मिलता है. जिसमे आप 10TH पास, 12th पास, स्नातक, इत्यादि प्रकार की योग्यता से अलग अलग पद होते है.

2. आयु सीमा (Age Limit)

IB में जॉब पाने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष है. लेकिन ये अलग अलग केटेगरी के हिसाब से अलग हो सकती है. जैसे: OBC, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, स्पोर्ट मैन इस प्रकार की सूचि के लोगो के लिए अलग उम्र सिमा तय की गयी है.

IB की सैलरी? (Salary of IB)

सैलरी के मामले में एक IB ऑफिसर की सैलरी बहुत अच्छी होती है. जिसमे सैलरी के साथ कुछ सरकारी भत्ते भी प्रदान किये जाते है. सबसे पहले सैलरी देखे तो एक ऑफिसर को प्रतिमाह 5000 – 2000 रुपए तक प्रदान की जाती है.

प्रत्येक ऑफिसर को उनकी सैलरी के साथ ही केंद्रीय सर्कार द्वारा ग्रेड पे भी दिया जाता है. जो 2000 रुपए प्रतिमाह होता है.

सैलरी (₹5000 – ₹20000) / माह + 2000 ग्रेड पे + भत्ते

IB परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

IB (Intelligence Bureau) की परीक्षा को दो भागो में विभाजित किया गया है.

  1. Written 
  2. Interview

बाकि सभी एग्जाम की तरह ही IB ऑफिसर एग्जाम के लिए भी आपको परीक्षा दो देनी पड़ती है. जिसमे पहली एक परीक्षा लिखित रूप में होती है. और दूसरी परीक्षा इंटरव्यू होती है. जब आप पहले चरण की लिखित परीक्षा पास कर लेते है.

उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. जिसमे आपसे मौखिक प्रश्न पूछे जाते है. आपको उनका जवाब देना होना है. यदि आप इंटरव्यू पास कर लेते है. उसके बाद आप IB जॉब प्राप्त हो जाती है.

Intelligence Bureau में रैंक

Intelligence Bureau रेंक कैसे होती है. वो कुछ निम्न प्रकार से होती है।

  • Joint Director 
  • Dupty Director 
  • Additional Directorv
  • Assistant Directorv
  • Director Intelligence Bureau 
  • Deputy Central Intelligence Officer 
  • Special Director Secretary

IB से सम्बंधित फुल फॉर्म्स

  • CBI Ka Full Form : Central Bureau of Investigation
  • RAW Ka Full Form : Recherche and Analysis Wing
  • IV Ka Full Form : Intravenous

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल में डीएम का फुल फॉर्म इन हिंदी, IB Full Form in Hindi, IB का अर्थ, IB का मतलब, IB की सैलेरी, इस प्रकार के बहुत से प्रश्नो के उतर आपको यहां मिलेंगे।

यदि आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आपको अब तक समझ आ गया होगा यदि अभी आपके पास कोई प्रश्न है. तो आप हमें कमेंट से पूछ सकते है. और आपके पास यदि कोई सुझाव है. तो आप हमें जरूर दे.

आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा ये हमें आप कमेंट में बताये और यदि इसमें आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट से बता सकते है. और हम जल्दी से जोड़ने का प्रयास करेंगे।

यदि ये जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि आपके दोस्त भी इसका फायदा उठा पाए.इस प्रकार की और भी महत्वूर्ण जानकारिओं को जानने और समझने के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont को बुकमार्क करें और रोजाना आते रहे.

IB क्या है?

IB एक खुफ़िआ एजेंसी है जो भारत देश की है. और इसका पूरा नाम “Intelligence Bureau” होता है. ये देश के आंतरिक गतिविधियों पर ध्यान रखती है.

IB का मतलब?

IB का मीनिंग “इंटेलिजेंस ब्यूरो” होता है. ये भारत की खुफ़िआ एजेंसी है. जो देश में आंतरिक गतिविधिओ को सँभालने का कार्य करता है.

Leave a Comment