हेलो दोस्तों आशा है आप अच्छे होंगे तो आज हम जानेंगे ITI full form in Hindi क्या होता है. आज हम इस आर्टिकल में आईटीआई से सम्बंधित बहुत स ऐसी जानकारिया देने वाले है जो आपने पहले कही भी नहीं सुनी होगी.
जैसे : ITI क्या होती है, आईटीआई के बाद आप कोन-कोनसी जॉब कर सकते है. आईटीआई करने के लाभ क्या है. आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है. ऐसे बहुत से अच्छे अच्छे रोचक सवालो के जवाब हमने इस आर्टिकल में दिए है.
आपको इस ब्लॉग पर आईटीआई के बारे सभी जानकारी एकदम सही मिलेगी और बहुत ही विस्तारित रूप से हमने बताया है. तो आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
ITI Full Form in HIndi क्या है (आईटीआई का पूरा नाम)
जब आप स्कूल में पढाई करते होंगे तभी आपने आईटीआई के बारे में लोगो के मुँह से जरूर सुना होगा। और आप चाहते होंगे की मैं स्कूल के बाद ITI करूँगा। लेकिन आज हम ITI के बारे में पूरी जानकारी प्रपात करेंगे की ITI का फुल फॉर्म और ITI का मतलब।
इसके साथ साथ लोग आपको कहते होंगे की आईटीआई कर लो आगे बहुत स्कोप है. और जॉब भी जल्दी ही मिल जाती है ऐसे कुछ बाते और आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो आईटीआई के बारे में नहीं जानते होंगे। लेकिन आज आपको इस सबका पूरा पता चल जायेगा।
ITI Full Form
आईटीआई का पूरा नाम या फुल फॉर्म industrial training institute होता है और हिंदी में इसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम से जानते है.
आईटीआई (ITI) क्या है
ये एक इंडस्ट्रियल कोर्स होता है जिसमे पढाई से ज्यादा काम करना सिखाया जाता है और ये ITI 12 के बाद के विद्यार्थियों के लिए बनायीं गयी है जिसमे व्यक्ति इस ITI कोर्स को करके आगे एक अच्छी जॉब कर सके.
इसमें एड्मिशन के बाद व्यक्ति को थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल करवाते है और ये इस प्रकार कई ट्रेड मैं होती है जैसे: इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर, फैशन डिज़ाइन, इत्यादि इस प्रकार के ट्रेड मैं होती है विद्यार्थी जिस ट्रेड मैं चाहे उसमे आईटीआई कोर्स को कर सकता है.
इसमें किसी भी प्रकार के किताब के ज्ञान की जानकारी का होना जरुरी नहीं होता। इसमें सभी अलग अलग इंडस्ट्री के काम सिखाये जाते है जिन्हे करके आप एक अच्छे उस विभाग की नौकरी प्राप्त कर सकते है.
कोर्स में ट्रेड कैसे चुने
आईटीआई मैं काफी ट्रेड मौजूद है लेकिन आपको उसे ट्रेड को चुनना है जिसमे आपका मन लगे जिस काम में मन लगे उसे हम बेहतर तयीके से कर सकते है और व्ही पर आपको पढाई वक्त भी आप बोर ना हो इसलिए आपके लिए सही ट्रेड का चयन करना बहुत जरुरी है.
इसके लिए आप अपने परिवार की सहायता ले सकते है जिसमे वो आपको ट्रेड का चयन करने में मदद कर देंगे। इसमें जितने भी ट्रेड है हम उसकी लिस्ट निचे दे देंगे आप उस ट्रेड लिस्ट में से जो आपको फिट बैठे आप उससे ट्रेड को छुन सकते है.
आईटीआई ट्रेड की लिस्ट कुछ इस प्रकार है.
- प्लम्बर (plumber)
- कारपेंटर (carpenter)
- टर्नर (turner)
- Network technician
- Book binder
- Pattern maker
- Foundry man
- Wire man
- Mechanic diesel
- Computer operator assistant
आईटीआई में प्रवेश लेने की प्रक्रिया
इसमें आपको अपने पास के किसी कॉलेज में जाकर पता करना होगा की वह आईटीआई का प्रवेश है यदि हो तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और जिसमे आपको फार्म भरना होगा इसके प्रवेश के फार्म लगभग जून-जुलाई के महीने में भरने शुरू होते है तो आप उस फार्म को भर दे फिर आप अपने ट्रेड के अनुसार ITI कर सकते है.
आईटीआई करने में फीस कितनी लगती है
आईटीआई बात करे तो ये कॉलेज के हिसाब से अलग अलग होता है लेकिन लगभग 20 से 30 हज़ार तक एक साल का खर्च आ जाता है आपको ITI करने में और अगर आप सरकारी कॉलेज से करते है तो आपको इसके लिए कोई भी फीस देनी पढ़ती। कॉलेज से ही आईटीआई कर सकते है.
बाकि प्राइवेट कॉलेज का आप अपने आस पास पता कर सकते है जो कितनी फीस में कितनी फैसिलिटी दे रहा है.
आईटीआई करने के फायदे
आईटीआई से होने वाले फायदे कुछ इस प्रकार हैं.
- आईटीआई करने से हम घर मैं ख़राब सामान को खुद ठीक कर सकते है.
- आईटीआई करने के लिए ज्यादा पैसो की आवश्यकता नहीं होती आप बिना फीस के सरकारी कॉलेज से कर सकते है.
- आईटीआई करने से आप आगे जीवन मैं एक अच्छी जॉब पा सकते है.
- आईटीआई आप 8th या 10th के बाद कर सकते है और उसके साथ साथ आप कोई जॉब भी कर सकते है.
- ITI को आप केवल 2 साल मैं ही पूरा कर सकते है.
आईटीआई करने के बाद jobs के अवसर
बहुत से लोगो के मन में होता है की आईटीआई के बाद हमें जॉब मिलेगी भी या नहीं और सैलरी कितनी होगी ऐसे सभी सवालो के लिए तो इसमें आप प्राइवेट और सरकारी दोनों प्रकार की जॉब प्राप्त कर सकते है.
आईटीआई के बाद आप प्राइवेट जॉब तो कहीं भी प्राप्त कर सकते है लेकिन अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते तो आप रेलवे और सरकारी फैक्टरी मैं प्राप्त कर सकते है.
प्राइवेट जॉब में सैलरी 15000 से 25000 तक होती है और अगर बात करे सरकारी की तो आपको 30000 से 50000 तक आपको सैलरी मिल जाएगी।
आईटीआई में प्रवेश लेने के लिये जरुरी डॉक्यूमेंट
आईटीआई कॉलेज में प्रवेश के लिए आपको ये सब डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी।
- 8th,10th और 12th की मार्कशीट
- इंट्रेस्ट एग्जाम से पहले का एडमिट कार्ड (admit card)
- Result / merit list
- Transfer certificate (TC)
- Category certificate
- वोटर id कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइवर licence इत्यादि।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों अब जानते है की आपने इस आर्टिकल में आज क्या सीखा आज हमने इस आर्टिकल में आईटीआई से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है जैसे : ITI की फुल फॉर्म, आईटीआई का मतलब, ITI का अर्थ, आईटीआई का फुल फॉर्म, आईटीआई क्या है, आईटीआई course trade, और ऐसे सभी ITI के प्रश्नो के जवाब इस आर्टिकल में दिए है.
अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको आईटीआई से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गयी होगी अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.
आशा है आपको हमारा ये आर्टिकल ITI Full Form पसंद आया होगा पसंद आया तो आप ऐसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.
ऐसी ही अच्छी अच्छी जानकारी को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.