Lean On Meaning In Hindi | लीन ऑन मतलब हिंदी में

आज के इस आर्टिकल में हम दोस्तों Lean on का हिंदी अर्थ जानेंगे, मतलब Lean On Meaning In Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे। आप आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े तांकि आपको अर्थ के साथ इसका इस्तेमाल भी पता चले.

यदि आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते है तो आपको इससे सम्बंधित प्रश्नो के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

हम Lean On (लीन ऑन) शब्द को अलग अलग वाक्यों में इस्तेमाल करके देखेंगे की कैसे हम शब्द को किसी वाक्य में इस्तेमाल करके उसे पूरा कर सकते है.

Lean On Meaning In Hindi

Lean On Meaning In Hindi “सहारा” होता है. मतलब लीन ऑन मतलब हिंदी में “सहारा (sahaara)” होता है.

Other Meanings of Lean On in Hindi (लीन ऑन के अन्य अर्थ हिंदी में)

आश्रित रहनाaashrit rhana
भरोसे रहनाbharose rahna
झुक जाओjhuk jaao
रूझान होनाrujhan ho
झुकाव होनाrujhao hona
सहारे रखनाsahare rakhna
सहारा देनाsahara dena

Uses Of Lean On in Sentences in Hindi (हिंदी और अंग्रेजी में वाक्यों में लीन ऑन के उपयोग)

  • बुढ़ापे में आपकी संतान ही आपका सहारा बनती है. तो आपको उनके साथ बुरा नहीं करना चाहिए। (Your child becomes your support in old age. So you shouldn’t do bad things to them.)
  • जब आप इस काम को करना चाहेंगे तो आपको हमारे सहारे की जरुरत पड़ेगी इसलिए आप हमें कभी भी कह सकते है. (When you want to do this work, you will need our support, so you can call us anytime.)
  • किसी का सहारा लेना कोई बुरी बात नहीं यदि वो आपके ऊपर किसी प्रकार का अहसान नहीं जता रहा. (It is not a bad thing to take someone’s help if he is not showing any favor to you.)
  • व्यक्ति अपने जनून के सहारे से कुछ भी हासिल कर सकता है. (A person can achieve anything with the help of his passion.)
  • आपने यहां गलती की है और आपको इस गलती के लिए झुकना चाहिए। (You have made a mistake here and you should own up to this mistake.)
  • आज की इस हरकत ने हमें शर्मसार कर दिया है. तुम्हे झुककर माफ़ी मांगनी चाहिए। (Today’s act has put us to shame. You should bow down and apologise.)
  • यदि आपको कोई मुश्किल में फसा दिखे तो आपको उसे सहारा देना चाहिए। तांकि वो उसके बदले में आपको दुआएं दे. (If you see someone in trouble, you should help him. So that he blesses you in return.)
  • जब व्यक्ति किसी काम को करने लग जाये तो उसका रुझान उसी की तरफ हो जाता है. (When a person starts doing some work, then his tendency becomes towards that.)
  • दुनिआ में लोग बहुत से ऐसे है. जो किसी सफल व्यक्ति के रुझान को बदलकर उसे तोड़ना चाहते है. (There are many people like this in the world. Those who want to break the trend of a successful person by changing it.)
  • ये हमारी चाहत से होगा क्योंकि इसका झुकाव हमें उस तरफ अधिक लग रहा है. (This will happen with our wish because we are feeling more inclined towards it.)
  • आप इसपर भरोसा रखे ये आपके लिए कल का दिन बेहतर कर सकते है. (You can trust it, it can make tomorrow’s day better for you.)

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में Lean on Meaning in Hindi जाना है. इसके साथ ही हमने Lean on शब्द को वाक्यों में इस्तेमाल करके दिखाया है जिन्हे आप इस आर्टिकल में जान सकते है.

अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आपको अब तक Lean on मीनिंग इन हिंदी के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

आपको हमारी जानकारी कैसे लगी यदि अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

Lean On Meaning In Hindi?

Lean On Meaning In Hindi “सहारा” होता है. मतलब लीन ऑन मतलब हिंदी में “सहारा (sahaara)” होता है.

Leave a Comment