LLB Full Form in Hindi | LLB का कोर्स कैसे करें?

LLB Full Form in Hindi, LLB क्या है, LLB कैसे करे, LLB का अर्थ, LLB का कोर्स कैसे करे, LLB के टॉप कॉलेज, ऐसे बहुत से सवाल जो LLB से सम्बंधित है हमने इस आर्टिकल में उनका जवाब दिया है.

अगर आप हमारे ब्लॉग पर LLB से सम्बंधित जानकारी के लिए आये है तो आप एकदम सही जगह आये है आपको LLB फुल फॉर्म की जानकारी के बाद कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े तभी आप LLB से सम्बंधित जानकारिओं को अच्छे से जान पाएंगे।

LLB Full Form in Hindi

LLB Full Form in Hindi “Bachelor of Law” होता है और इसे हमारी हिंदी भाषा में “कानून का स्नातक” के नाम से जानते है.

LLB एक कानून क्षेत्र में सफल होने के लिए कोर्स है जिसे आप करके अपना करियर कानून क्षेत्र में शुरू कर सकते है. LLB करने के बाद आप वकील, जज, इस प्रकार की जॉब को प्राप्त कर सकते है.

LLB Ka Full Form

LLB का फुल फॉर्म “कानून का स्नातक” होता है जैसा की हमने ऊपर बताया है.

एलएलबी (LLB)Bachelor of Lawकानून का स्नातक

LLB क्या होता है? (What is LLB in Hindi)

LLB एक कानूनन डिग्री होती है. जिसे आप प्राप्त करने के बाद कानून से सम्बंधित नौकरी प्राप्त कर सकते है जैसे : वकील, जज, या लॉ फर्म्स किसी प्रकार का सलाहकार की जॉब प्राप्त कर सकते है.

यदि आप इस कोर्स को स्नातक के बाद करते है तो आपको 3 साल का समय लगेगा। लेकिन अगर आप 12TH के बाद ही करते है तो आपको 5 वर्ष का समय लगेगा।

LLB का कोर्स कितने साल का होता है? (Duration of LLB Course)

LLB कोर्स अलग अलग समय का होता है जिसमे अगर आप 12th के बाद करते है. तो आपको 5 साल का कोर्स करना होगा जिसमे 10 सेमेस्टर होते है और प्रत्येक साल 2 सेमेस्टर होते है.

यदि आप इसे स्नातक के बाद करते है. तो आपको 3 साल का समय लगेगा जिसमे आपको 6 सेमेस्टर को 3 साल में करना होता है. अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है आप किस प्रकार करते है.

LLB का कोर्स कैसे करें? (How To Do LLB Course)

LLB कोर्स को एक ही मोड़ से किया जा सकता है वो है रेगुलर मोड इसके साथ आप LLB को कर सकते है. दूसरा डिस्टेंस मोड़ है लेकिन सरकार डिस्टेंस मोड़ को मान्यता नहीं देती है.

जब आप किसी इंस्टिट्यूट से LLB का कोर्स करे तो बहुत से ऐसे इंस्टिट्यूट भी है जो डिस्टेंस मोड से LLB करवाते है. लेकिन इस मोड़ से LLB करने के बाद आपको आगे परेशानी हो सकती है इसलिए में आपको रेगुलर मोड़ की सलाह दूंगा।

LLB का कोर्स करने में कितनी फीस लगती हैं

LLB कोर्स की फीस निर्धारित नहीं होती इसमें आप जिस इंस्टिट्यूट से LLB का कोर्स कर रहे है. तो आप उस इंस्टिट्यूट से इस बात का पता करे.

लेकिन अगर आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से कोर्स करते है. तो आपकी 1 लाख से 10 लाख रूपये तक की फीस आराम से लग जाती है. लेकिन कुछ कुछ इंस्टिट्यूट 50000 से 60000 कोर्स पूरा करा देती है.

LLB का कोर्स करने के लिये योग्यता

LLB कोर्स करने वाले के लिए निम्न प्रकार की योग्यताए मांगी जाती है.

  • आपके पास 12th का मार्कशीट जरुरी होता है अर्थात आपको कम से कम 12TH क्लास पास करनी पड़ेगी।
  • 12th मार्कशीट में कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए।
  • इस कोर्स के लिए किसी खास स्ट्रीम की जरुरत नहीं होती किसी भी स्ट्रीम के बच्चे ऐसे कर सकते है.

LLB का कोर्स करने के लिये उम्र सिमा

LLB कोर्स के लिए कोई उम्र सिमा नहीं होती आप जिस उम्र में चाहे LLB को कर सकते है.

LLB के Entrance Exam

LLB के लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है. वो एंट्रेंस एग्जाम कुछ इस प्रकार है

  • CLAT
  • AILET
  • LSAT
  • TS-LAWCET

या एग्जाम LLB के टॉप एंट्रेंस एग्जाम होते है जिन्हे देना पड़ता है. उसके बाद जो कटऑफ आता है यदि आप उसमे है आप एग्जाम पास कर लेते है तो आप एक अच्छे इंस्टिट्यूट से LLB को कर पाएंगे।

LLB कोर्स के लिए एडमिशन कैसे लें (Admission Process)

LLB करने से पहले आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है. जब आप उस एग्जाम की कटऑफ में आते है और एग्जाम को पास कर लेते है. तो आपको किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन मिल जाता है.

एग्जाम पास करने के बाद आपको इंस्टिट्यूट की लिस्ट से सेलेक्ट करके अड्मिशन लेना होता है. और फिर आपको LLB के बारे में पढ़ाया जाता है और पढाई पूरी होने के बाद आपको LLB की डिग्री दे दी जाती है.

LLB के बाद Job Profile

एलएलबी के कोर्स के बाद जब आपको डिग्री मिल जाती है तब आपको जॉब प्रोफाइल इस प्रकार होती है.

  • LLB के बाद आप वकील (Lawyer) भी बन सकते है.
  • Legal Adviser का जॉब किसी कंपनी में आप कर सकते है.
  • LLB के बाद आप Public Prosecutor भी बन सकते है
  • Attorney जनरल टेबल भी आप LLB के बाद कर सकते है.
  • LLB के बाद आप लेक्चरर भी बन सकते है.

LLB के बाद वेतन (Salary)

LLB डिग्री के बाद आप कोई भी जॉब करते है. तो कम से कम आप 2 लाख/साल की सैलरी प्राप्त कर सकते है. और आपके काम के हिसाब से आपकी सैलरी और भी बढ़ती रहेगी। और आप यदि वकील की नौकरी चुनते है तो आपको अधिक सैलरी भी मिलेगी।

Top 5 Institute LLB के कोर्स के लिये

LLB कोर्स के लिए अच्छे इंस्टिट्यूट कुछ इस प्रकार है.

  • National Law School of India University,  Bangalore. 
  • NALSAR University of Law, Hyderabad.
  • The West Bengal National University of Juridical Science, Kolkata.
  • Symbiosis Law School, Pune.
  • National Law University, New Delhi.

LLB के अन्य फुल फॉर्म

LLB के अन्य कुछ और फुल फॉर्म्स भी है जो कुछ इस प्रकार है.

  • Bachelor of Liberal Laws
  • Bachelor of Legislative Law
  • Latinn Begum Baccalaureus

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में LLB Full Form in Hindi से सम्बंधित बहुत से प्रश्नो के उत्तर जाने होंगे और उम्मीद है आपको पसंद भी आये होंगे। अगर अभी आपके पास कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

अगर आपको हमारी आज की जानकारी पसंद आयी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए. और अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी शेयर करे.

अगर आपने आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आपको अब तक LLB से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त होगयी है.

ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे और अधिक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

FAQ

LLB Full Form in Hindi क्या होता है?

LLB Full Form in Hindi “Bachelor of Law” होता है और इसे हमारी हिंदी भाषा में “कानून का स्नातक” के नाम से जानते है.

LLB क्या होता है? (What is LLB in Hindi)

LLB एक कानूनन डिग्री होती है. जिसे आप प्राप्त करने के बाद कानून से सम्बंधित नौकरी प्राप्त कर सकते है जैसे : वकील, जज, या लॉ फर्म्स किसी प्रकार का सलाहकार की जॉब प्राप्त कर सकते है.

LLB कोर्स के लिए एडमिशन कैसे लें?

LLB करने से पहले आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है. जब आप उस एग्जाम की कटऑफ में आते है और एग्जाम को पास कर लेते है. तो आपको किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन मिल जाता है.

Leave a Comment