आज हम इस आर्टिकल में MBBS Full Form, MBBS का फुल फॉर्म, MBBS क्या है, MBBS का अर्थ, MBBS क्या होता है, और भी MBBS से सम्बंधित बहुत से प्रश्नो के उत्तर जानेंगे।
आप इस आर्टिकल को शुरु से अंत तक पढ़े और आप MBBS से सम्बंधित बहुत ही बेहतरीन तरीके से जान पाएंगे और इसके बाद आपको MBBS के बारे में किसी भी जानकारी के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
MBBS Full Form in Hindi
MBBS Full Form in Hindi ‘Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery” होता है. और इसे हिंदी भाषा से लिखित रूप में “बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी” लिखा जाता है.
अगर आप 12TH क्लास पूरा कर चुके है और अपना भविष्य मेडिकल क्षेत्र में बनाना चाहते है तो MBBS कोर्स आपके लिए है. आप इस कोर्स को करके अपने भविष्य को मेडिकल क्षेत्र में कायम कर सकते है.
MBBS | Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery |
MBBS Ka Full Form हिंदी में
MBBS का फुल फॉर्म “आयुर्विज्ञान तथा शल्य-विज्ञान स्नातक” होता है. ये मेडिसिन और सर्जरी से सम्बंधित एक कोर्स होता है.
- MBBS फुल फॉर्म : आयुर्विज्ञान तथा शल्य-विज्ञान स्नातक
एमबीबीएस कितने साल का होता है? (MBBS Course Duration)
MBBS कोर्स कुल 5 साल और 5 महीने का होता है. कुल साढ़े पांच साल का होता है. मुख्य 4.5 साल के दौरान आपको academic education के बारे में पढ़ाया जाता है. और बाकि के 1 साल आपको internship से ट्रेनिंग दी जाती है. जिससे आपको डॉक्टर के बारे में अनुभव प्राप्त होता है और आप एक अनुभवित डॉक्टर बन जाते है.
एमबीबीएस क्या है? (What is MBBS in Hindi)
MBBS एक Undergraduate Academic Degree होता है. जो मेडिकल से सम्बंधित होती है. इसमें हमें र्जरी और मेडिकल के बारे में पढ़ाया जाता है.
एमबीबीएस कोर्स एक मेडिकल सम्बंधित कोर्स होता है और आप इस कोर्स के बाद अपने नाम के आगे डॉक्टर शब्द का इस्तेमाल कर सकते है और आप एक डॉक्टर के योग्य हो जाते है. इस कोर्स को ज्यादातर मेडिकल फील्ड में जाने वाले स्टूडेंट्स करते है. और अपना भविष्य मेडिकल में बना लेते है.
MBBS कोर्स की फीस (MBBS Course Fee)
एमबीबीएस कोर्स की फीस का बता पाना मुश्किल है लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट संसथान से करेंगे तो वहां आपकी फीस किसी सरकारी संसथान से अधिक लगेगी। इसमें हम आपको औसतन फीस बता देते है.
- 1. सरकारी कॉलेज में फीस :- 1-10 लाख रूपये तक
- 2. प्राइवेट कॉलेज की फीस :- 22-25 लाख रूपये तक
एकबीबीएस कोर्स पूरा करने के बाद रोजगार के क्षेत्र
एमबीबीएस का कोर्स करने के बाद आप इन सभी निम्न प्रकार के रोजगार प्राप्त कर सकते है.
- MBBS कोर्स के बाद आप हॉस्पिटल, मेडिकल ट्रस्ट में कार्य कर सकते है.
- MBBS के बाद आप अपना क्लिनिक खोल सकते है. जो एक प्राइवेट क्लिनिक होगा।
- एमबीबीएस के बाद आप रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल में भी कार्य कर सकते है.
- एमबीबीएस से आप हेल्थ सेण्टर में कार्य करने के योग्य भी हो जाते है.
- बायोटेक्नोलॉजी कंपनी में काम करने के लिए भी MBBS करना पड़ता है इसलिए आप वहां भी कार्य कर सकते है.
- इसके अलावा आप नर्सिंग होम और NGO में कार्य कर सकते है.
MBBS करने के योग्यता? (Eligibility For MBBS)
एमबीबीएस कोर्स करने के लिए मुख्य रूप से कुछ योग्यताओं की आवश्य कता होती है जो निम्न प्रकार से है.
- MBBS (एमबीबीएस) करने के लिए कम से कम आपकी 12th उत्तीर्ण की होनी चाहिए तभी आप एड्मिशन ले सकते है.
- 12th क्लास में physics, chemistry, Biology (PCB) इन सब्जेक्ट का होना जरुरी है.
- उत्तीर्ण की हुई 12th क्लास में आपके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए और कुछ जातियों के लिए 40% भी रखा गया है.
- इसके अड्मिशन के लिए उम्र 17 से 25 के बीच में होनी चाहिए तभी आप MBBS में एड्मिशन ले सकते है.
अगर आपके पास इन सभी मांगी जाने वाली योग्यताए है तो आप MBBS कोर्स कर सकते है.
एमबीबीएस कोर्स करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया? (Admission Process in MBBS)
MBBS में प्रवेश के लिए निम्न प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम होते है जिसे आपको पास करना पड़ता है तभी आप प्रवेश के योग्य होते है.
- NEET
- PGIMER
- JIPMER
- AIIMS
- FMGE
- AMFC
ये सभी एग्जाम है जो MBBS में प्रवेश के लिए आपको पास करना होता है. अगर आप एग्जाम पास कर लेते है.तो आपको ऊपर दी गयी योग्यताओ की जरुरत होती है जिसे आप पूरा करने के बाद MBBS में प्रवेश प्राप्त कर सकते है.
एंट्रेंस एग्जाम अलग अलग तरीके से होते जैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन
ये अब जहां आप एग्जाम दे रहे है उन पर निर्भर करता है आपका एग्जाम किस प्रकार होता है.
With Due Respect Means in Hindi
एमबीबीएस कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल
MBBS के बाद आपकी निम्न जॉब प्रोफाइल हो सकती है जो कुछ इस प्रकार है.
- Doctors
- Physicians
- Junior surgeon
- Scientist
- Medical professor or lecturer
- Gynaecologist
- Bacteriology
हमने यहां कुछ मुख्य जॉब प्रोफाइल दर्शाई है. इन सभी जॉब प्रोफाइल के आलावा भी हो सकती है.
एमबीबीएस कोर्स के बाद सैलरी (Salary After MBBS)
MBBS के बाद आपकी सैलरी आपकी जॉब पर निर्भर करती है आप जिस प्रकार की जॉब करेंगे आपको उस प्रकार सैलरी दी जाएगी लेकिन इसमें औसतन सैलरी 3-6 लाख रूपये सालाना होता है. जो आपको मिल सकती है.
एमबीबीएस कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेजों के नाम (Top Colleges for MBBS Course)
भारत में कुछ अच्छे MBBS कोर्स के लिए कॉलेजेस कोनसे है जानते है.
- AIIMS (New Delhi)
- King George’s Medical University (Lucknow)
- JIPMER (Puducherry)
- Christian Medical College ( Vellore)
- Jawaharlal Nehru Medical College (Aligarh)
- PGIMER (Chandigarh)
- BHU (Varanasi)
- Kasturba Medica College (Manipal)
FAQ
MBBS Full Form in Hindi ‘Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery” होता है. और इसे हिंदी भाषा से लिखित रूप में “बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी” लिखा जाता है.
MBBS एक Undergraduate Academic Degree होता है. जो मेडिकल से सम्बंधित होती है. इसमें हमें र्जरी और मेडिकल के बारे में पढ़ाया जाता है.
MBBS के बाद आपकी सैलरी आपकी जॉब पर निर्भर करती है आप जिस प्रकार की जॉब करेंगे आपको उस प्रकार सैलरी दी जाएगी लेकिन इसमें औसतन सैलरी 3-6 लाख रूपये सालाना होता है. जो आपको मिल सकती है.
आज आपने क्या सीखा
आज हमने इस आर्टिकल में Full Form of MBBS in Hindi, What is MBBS, MBBS Kya Hai, MBBS कितने साल का कोर्स होता है, इस प्रकार के बहुत से प्रश्नो के उत्तर हमने इस आर्टिकल में दिए है.
अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आपको अब तक MBBS फुल फॉर्म के बारे पता चल गया होगा लेकिन आपके पास यदि कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.
आशा है आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा अगर हाँ तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे तांकि और लोग भी इसका फायदा उठा पाए.
ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे. और अधिक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.