MGNREGA Full Form in Hindi | मनरेगा क्या होता हैं 2023

MGNREGA full form in hindi, MGNREGA फुल फॉर्म, MGNREGA का मतलब हिंदी में, MGNREGA की हिंदी फुल फॉर्म, Full form MGNREGA की, MGNREGA का पूरा नाम, MGNREGA का उद्देश्य। ऐसे बहुत से सवालो के उतर हमने आपको इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे से समझाए है.

आप इस आर्टिकल पर MGNREGA से सम्बंधित जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आये है. तो आपको यहाँ पर MGNREGA से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी मिल जाएगी।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके पास कोई भी ऐसा प्रश्न नहीं बचेगा जो MGNREGA से सम्बंधित हो.

MGNREGA Full Form in Hindi

MGNREGA 7 सितम्बर 2005 को कानून के द्वारा शुरू की गयी एक भारतीय नौकरी की गारंटी योजना है.

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आजीविका की सुरक्षा के लिए 100 दिन की मजदूरी की गारंटी का मुख्या उद्देश्य MGNREGA का होता है.

आप MGNREGA के बारे में डिटेल से जानकारी चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और MGNREGA की और भी बहुत स जानकारी प्राप्त करेंगे। चलिए शुरू करते है.

JEE FULL FORM

MGNREGA Ka Full Form क्या है

MGNREGA Full form “Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act” है. अपनी हिंदी भाषा में ‘महात्मा गांधी नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट’ बोला जाता है.

  • M – Mahatma
  • G – Gandhi
  • N – National
  • R – Rural
  • E – Employment
  • G – Guarantee
  • A – Act.

MGNREGA का मतलब

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम ये MGNREGA का पूरा नाम और मतलब है.

  • MGNREGA इन हिंदी – महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम

MGNREGA क्या हैं

दोस्तों MGNREGA एक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम एक भारतीय नौकरी गारंटी योजना है. और ऐसे 7 सितम्बर सन 2005 कानून के द्वारा शुरू किया गया था.

मनरेगा  एक ऐसी सरकारी योजना हैं. जो ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए एक वर्ष में 100 दिन की नौकरी गारंटी योजना देती है.

इसमें ऐसे लोगो को काम दिया जाता है. जो कोई भी काम करना नहीं जानते और अनपढ़ है. ऐसे काम के लिए ऐसे labour को रखा जाता है एक साल में 100 दिन के लिए नौकरी दी जाती हैं.

इसका उद्देश्य ग्रामीण लोगो की आजीविका को सुधारना का है. इसमें उन्हें 100 दिन की नौकरी गारंटी दी जाती है.

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की देख रेख विकास मंत्रालय, भारत सरकार, राज्य सरकार तीनो मिलकर इसके कार्या पर नज़र रखते है.

MGNREGA से ग्रामीण क्षेत्रो में गरीबी  को ख़तम करने के लिए बहुत से वर्षो MGNREGA योजना चली आ रही है. ये ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को क्रय शक्ति को बढ़ाता था.

  • किसी परिवार के एक सदस्य को काम से कम 100 दिन तक नौकरी की गारंटी से काम करवाया जाता है. उसे दैनिक आधार से पारिश्रमिक वेतन दिया जाता है.
  • इसमें एक गरीब व्यक्ति अपने और अपने परिवार को भुखमरी जैसे सिथति से बचा सकता हैं.
  • अगर कोई काम न हो तो उसे बेरोजकृ भाता दे दिया जाता है.
  • अगर इसमें कोई काम करता है और उसे काम के लिए अपने घर से ५ किलोमीटर तक दूर आना  मार्ग का किराया भी दिया जाता है.
  • जो भूमिहीन किसान होते है. वो इसमें काम करते है. और जब कोई प्राकृतिक आपदा के बाद ग्रामीण बेरोजगार लोगो के होता है. जिसे उन्हें जीवन यापन करने में कोई दिक्कत न आये.
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बेरोजगार लोगो को रोजगार दिया जाता है. और इसमें उन लोगो से : कुओ, नहर,तालाबों,सड़को, आदि का निर्माण करवाया जाता हैं.

इसका मुख्य उद्देश्य में लोगो को रोजगार दे कर उनसे नहर,कुओ,तालाब,सड़को के निर्माण जैसे कार्य को करवाया जाता है. और  परिश्रम के अनुसार उन्हें दैनिक वेतन दिया जाता है.

CID FULL FORM

मनरेगा (MGNREGA) का उद्देश्य

मनरेगा को दुनिआ की सबसे बड़ी सामाजिक योजना  देख जाता है और है भी. इसके कुछ मुख्या उद्देश्य इस प्रकार है.

  • ग्रामीण क्षेत्र को सुधारने के लिए इस योजना का निर्माण किया गया था.
  • ग्रामीण क्षेत्र में सड़को,तालाबों, नहरों, कुओ, आदि के निर्माण के लिए इसे तैयार किया गया था.
  • इससे लोगो का ग्रामीण क्षेत्र को छोड़कर शहर में बसना काम हो गया है.
  • ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की आजीविका को मजबूत करने के लिए इसका निर्माण  किया गया था.
  • बेरोजगार लोगो के लिए उनकी आजीविका का 100 सुरक्षा मजदूरी की गारंटी देना मुख्या उद्देश्य है.

MGNREGA के बारे में और जनकरी आगे के आर्टिकल में जानते है.

MGNREGA में रोजगार कैसे मिलता है

आप अपने ग्राम पंचायत से सम्पर्क करके MGNREGA में रोजगार प्राप्त कर सकते है.

इसमें सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत से सम्पर्क करना होगा फिर आपको अपने जॉब कार्ड बनवाना होगा और वो आपके बैंक खाते से लिंक हो जायेगा जिसके बाद आप जब काम पर जायेंगे उस दिन का वेतन आपके कहते में आ जायेगा।

ये वेतन आपके खाते में Direct Benefit Transfer (DBT) के द्वारा आता है 

नरेगा योजना के लिए पात्रता

केंद्र सरकार द्वारा प्रशासित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को हर राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में लागु कर दिया गया है.

नरेगा योजना की नौकरी प्राप्त करने के लिए पात्रता इस प्रकार है.

  • नरेगा के लाभ के लिए आवेदन करता की आयु 18 वर्ष चाहिए।
  • भारत की नागरिकीटा जरुरी है अगर आप नरेगा में नौकरी करना चाहते है.
  • आवेदन वाले व्यक्ति के पास अपने स्थानीय घर का हिस्सा हो व् सबूत में अपने पहचान पातर जिसमे वो ये दिखा सके की वह ऐसी ग्राम पंचायत में रहता है.
  • आवेदक स्वयंसेवक  होना चाहिए।

इसकी पात्रता बहुत ही आसान है जिसके माध्यम से आज बहुत से ग्रामीण लोग इसका लाभ उठा पा रहे है.

नरेगा नौकरी का वेतन कैसे मिलता हैं

नरेगा में काम करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का वेतन उन्हें उनके कहते में दिया जाता हैं और ये जब आप आवेदन करते है MGNREGA नौकरी के लिए तब आपसे आपका जॉब कार्ड के साथ बैंक खता भी लिया जाता है और उन्हें आपस में लिंक कर दिया जाता है टंकी आपका वेतन महीने दर आपके कहते में आ जाये।

आपके कहते में पैसे Direct Benefit Transfer (DBT) द्वारा आते है.

ITI FULL FORM

आज आपने क्या सीखा

जानते है आज आपने इस आर्टिकल से क्या सीखा तो इस आर्टिकल में हमने, MGNREGA का Full Form, MGNREGA Full Form in Hindi, MGNREGA Ka पूरा नाम, MGNREGA का उद्देश्य, MGNREGA नौकरी कैसे ले, MGNREGA के लिए क्या क्या पात्रता होती है, MGNREGA क्या है, ऐसे बहुत से सवाल जो MGNREGA से सम्बंधित जानकरी के लिए हमने इस आर्टिकल में बताये है.

आप आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक MGNREGA बारे में सारे डॉउट और प्रश्नो के जवाब मिल जायेंगे। और पढ़ने के बाद आपको हमारा आर्टिकल पसंद आये तो आप ऐसे लाइक करे और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.

अपने फीडबैक को कमेंट में  जरूर दे और कोई भी प्रश्न हो आपके पास जो हमने इस आर्टिकल में ना बताया हो तो आप हमें कमेंट में पूछे।

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

Leave a Comment