NCB Full Form in Hindi | NCB के कार्य क्या होते है

NCB Full Form in Hindi, NCB का फुल फॉर्म, NCB का मतलब, NCB का अर्थ, NCB क्या हैं, NCB के कार्य, ऐसे बहुत से सवाल है. जिनका हमने बहुत ही विस्तारित रूप में जवाब दिया है.

अगर आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पड़ते है तो आपको NCB Full Form के साथ साथ बहुत सी जानकारी NCB के बारे में मिल जाएगी।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको NCB से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए किसी और ब्लॉग पर नहीं जाना पड़ेगा।

NCB Full Form in Hindi

NCB का फुल फॉर्म “Narcotics Control Bureau” होता है. जिसे हम आसान भाषा में “नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो” भी कहते है.

NNarcotics
CControl
BBureau

NCB (Narcotics Control Bureau) का मुख्य कार्य अवैध ड्रग्स तस्करी को रोकने का कार्य होता हैं. जिससे देश को स्वस्थ बनाया जा सके.

NCB Full Form in Hindi

ऊपर की जानकारी के अनुसार “Narcotics Control Burea” जो NCB का पूरा नाम है, ऐसी को हिंदी भाषा में “स्वापक नियंत्रण ब्यूरो या नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो” के नाम से जाना जाता है. इन सभी शब्दों का अलग अर्थ हैं.

  • N – Narcotics (स्वापक/नारकोटिक्स)
  • C – Control (नियंत्रण)
  • B – Bureau (ब्यूरो)

NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) देश की सेवा करता है जिसमे पुरे देश में अवेद नशे, ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए कार्य करता है.

NCB क्या है? (What is NCB)

एनसीबी एक भारतीय खुफ़िआ एजेंसी है. जिसका पूरा नाम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो होता है. ये देश में हो रहे अवैध कामो को रोकने का कार्य करता है जैसे ड्रग्स की तस्करी ऐसी सभी गतिविधियों को रोकने का कार्य करती है. (1)

NCB का कार्य मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध पदार्थों को पकड़ने और उनके दुरुप्रोग से लड़ने और रोकने का कार्य करते है. NCB के लोग IPS और IRS के ही अधिकारी होते है जो देश को सुरक्षित रखने का कार्य करते है.

ये खुफ़िआ इन्वेस्टीगेशन व्यूरो होती है. जो ऐसे कार्यो को ट्रेस करते है. इसके साथ-साथ इनके अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ भी सम्बन्ध होते है जिनसे इन्हे किसी देश से दूसरे देश में मादक पदार्थ की तस्करी का पता चलता है.

इसका देश को बचने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है जो देश के लिए कार्य करते है.

NCB की स्थापना

NCB अर्थात (Narcotics Control Bureau) की स्थापना नारकोटिक्स ड्रग्स एवं साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 की धारा 4 (3) के आधार पर मार्च 1986 को हुई.

NCB का मुख्यालय

NCB (Narcotics Control Bureau) का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है. इसके साथ इसकी कई इकाइयां भी है जो मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, इंदौर, बेंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद, चंडीगढ़, पटना, जम्मू तथा जोधपुर इन क्षेत्रो में स्थित है.

NCB विभाग का चार्टर

(NCB) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का चार्टर कुछ इस प्रकार है.

  • राज्य सरकार, अधिकारियों तथा संबंधित अधिकारियों के कार्यों का समन्वय करना जो की ड्रक्स एवं कॉस्मेटिक्स अधिनियम, 1940 सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 इत्यादि के तहत होता है.
  • अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के दौरान अवैध पदार्थो के यातायात के सम्बन्ध का निष्पादन करना।
  • मादक पदार्थों की रोकथाम और उनके खिलाफ समन्वय सार्वभौमिक कार्रवाई करना।
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय या कोई भी मंत्रालय जो नशीले पदार्थो के खिलाफ कार्यवाही करता है उनकी कार्यवाहियों को समन्वय करना।

NCB के कार्य?

NCB के कार्य निम्न प्रकार से है.

  • NCB (Narcotics Control Bureau) खुफ़िआ जानकारियों को इकठा करके प्रसारित करने का कार्य करता है.
  • NCB का मुख्य कार्य अवैध तस्करी को रोकने का होता है जो देश में आवेद रूप से मादक पदार्थों की तस्करी होती है उससे NCB रोकता है.
  • राज्यों में ड्रग्स कानून प्रवर्तन में सहयोग NCB प्रदान करता है.
  • राष्ट्रीय औषधि प्रवर्तन सांख्यिकी को तैयार करना NCB का कार्य होता है.
  • जैसे INCB, UNDCP, INTERPOL ये सभी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियां है जिनके साथ सम्बन्ध स्थापित करना NCB का कार्य होता हैं.

NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) इसके आलावा बहुत से कार्य होते है जिन्हे NCB करता है. और ये जैसे किसी मर्डर में किसी खुफ़िआ जानकारी को पता लगाना भी NCB का कार्य होता है.

NCB के अन्य फुल फॉर्म्स

NCB के बहुत से और भी फुल फॉर्म होते है. जो कुछ इस प्रकार है.

Sr. No.Full Form
1.National Codification Bureau
2.No Claim Bonus
3.Naver Come Back
4.National Commercial Bank
5.National Cooperative Bank

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल में NCB Full Form, एनसीबी क्या होता हैं, एनसीबी के कार्य, NCB Ka Full Form, NCB क्या है, NCB का मुख्यालय, NCB का हिंदी अर्थ, ऐसे बहुत से सवाल जिनका जवाब हमने आपको इस आर्टिकल में दिया है.

आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े आपको NCB से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएगी और आपको कही और NCB के बारे में जानने के लिए जाना नहीं पड़ेगा।

अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो आप ऐसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग  पर विजिट करते रहे.

FAQ

NCB का क्या काम होता है?

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अर्थात NCB का मुख्य कार्य मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को रोकना तथा उसको खत्म करना होता है।

एनसीबी के निदेशक कौन है?

एनसीबी के निदेशक “Vijendra Singh” है।

नारकोटिक्स का फुल फॉर्म क्या है?

NCB का फुल फॉर्म ‘Narcotics Control Bureau’ होता है।

Leave a Comment