NRI Full Form in Hindi | एनआरआई क्या है?

आज हम इस आर्टिकल में NRI Full Form in Hindi, NRI का अर्थ, NRI क्या है, NRI किसे कहते है. इस प्रकार के सभी प्रश्नो के उत्तर हमने इस आर्टिकल में बहुत विस्तारित रूप में दिए है.

आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े तांकि आपको NRI का फुल फॉर्म हिंदी में आसानी से समझ आ जाये। आर्टिकल को ध्यान से पढ़ने के बाद आपको NRI फुल फॉर्म से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।

NRI Full Form in Hindi

NRI Full Form in Hindi “नॉन रेसिडेंट ऑफ इंडिया” होता है. और इसे ही अंग्रेजी भाषा में “Non-Resident Indian” कहा जाता है.

NNon
RResident
IIndian

जब कोई व्यक्ति विदेश जाता है. और वो वहीँ पर रहने लग जाता है. और वो चाहे पढाई के लिए गया हो या किसी और कारण से व्यक्ति को NRI शब्द से नवाजा जाता है. आप प्रति दिन देख सकते है. विदेश में पढाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्यां में लगातार बढ़ोतरी होती जारी है.

NRI का अर्थ “नॉन रेसिडेंट ऑफ इंडिया” होता है. इंडियन लोगो जब बहार विदेश जाकर रहने लग जाते है. तो वो NRI बुलाये जाने लगते है.

भारत से बहुत से लोग विदेश जाते है. और कुछ साल बाद उन्होंने वहां की नागरिकता प्राप्त कर ली और आज वो उस देश में नागरिक के साथ रह रहे है.

USA Full Form in Hindi

NRI का अर्थ? (Meaning of NRI in Hindi)

NRI का अर्थ अप्रवासी भारतीय होता है. जो इंडिया में नहीं रहता और विदेश में रहता है. उसे विदेशी कहा जाता है. अर्थात NRI जब भारत से जाने के बाद दूसरे देश की नागरिकता प्राप्त करना भी NRI कहलाता है.

एनआरआई क्या है? (What is NRI in Hindi)

जब कोई व्यक्ति भारत में रहने के बाद किसी कारण से विदेश में जाकर रहने लगे उसे NRI कहा जाता है. इसमें कुछ लोग पढाई के लिए भी विदेश जाते है. और उसके आलावा कुछ लोग वीसा अप्लाई करके वर्क बेस पर बहार जाकर रेजीडेंसी प्राप्त करते है.

आप भारत में अधिक बेरोजगारी को देखते हुए बहुत से लोग बहार विदेश जाते नजर आएंगे। वही लोग जो बाद में विदेश रहकर NRI हो जाते है. और उनका मूलनिवास भारत में ही होता है.

भारत की संस्कृति विदेशो में लोगो द्वारा अपनायी जा रही है. उसका मुख्य कारण भारत के लोगो का विदेश जाकर प्रचार करना ही हमारी संस्कृति को विदेशो में पहुंचा रहा है.

NRI बनने की वजह (Reason)

किसी का NRI कहलाये जाना बहुत से करने सहित हो सकता है. जो निम्न प्रकार से दर्शाये गए है.

  • शिक्षा की प्राप्ति के लिए विदेश जाकर पढाई करने वाला व्यक्ति NRI कहलाता है.
  • बेरोजगारी से बचने के लिए किसी कार्य के लिए विदेश में जाना
  • दूसरे देश की नागरिकता के लिए NRI बनना।
  • यदि किसी अन्य कारणवश देश से निकलना पड़े तो भी लोग NRI बन जाते है.
  • बहुत से लोग विदेश में घूमने जाते है. और वहां रहने लग जाते है. और वो NRI कहलाते है.

एनआरआई कराधान (NRI Taxation)

एक NRI व्यक्ति Foreign Exchange Management Act (FEMA) के नियम के अनुसार यदि वो अपनी आय को भारत में प्राप्त करता है तो उसे भारत को टेक्स देना पड़ता है. लेकिन यदि वो विदेश में आय प्राप्त करता है तो उसे विदेश में ही टेक्स देना पड़ेगा भारत में नहीं।

भारतीय मूल के प्रसिद्ध एनआरआई कौन है

भारत देश के मूल प्रसिद्ध NRI लोगो के कुछ नाम इस प्रकार है.

  • Sri Prakash Louis
  • Waheed Alli
  • Sundra Moorthy
  • Manoj Punjabi
  • Anand Satyanand
  • Kalpana Chawla
  • Lilly Singh
  • Hashim Amla

NRI की स्थिति (NRI Status)

NRI की स्तिथि को इन्कमटैक्स द्वारा पता लगाया जाता है. की भारत में रहने के बाद विदेश में रहने का उद्देश्य क्या है. विदेश में रहते लोगो के पास आधार कार्ड का होना जरुरी है. लेकिन देश की नागरिकता का भारतीय आधार कार्ड का कोई सम्बन्ध नहीं होता।

कोई भी व्यक्ति जो भारत के रहने के बाद अपना बसेरा विदेश में कर लेता है तो वो विदेश के साथ बारात दोनों के आधार कार्ड बना सकता है. ये दोनों तरफ वेध रूप से रह सकता है.

NRI लोगो का भारत आकर अपना आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य हो चूका है. क्योंकि भारत आने के बाद उनके आधार कार्ड के बिना भारत के किसी भी काम को करना मुश्किल हो सकता है. इसलिए भारत में अधिकतर जगह आधार का इस्तेमाल आपको दिखा होगा।

India ka Full Form

NRI शब्द का प्रयोग? (Use of NRI Word)

NRI शब्द के प्रयोग की बात करे तो. जो भारत से जाकर विदेश में अपना वसेरा कर लेते है. उन लोगो को NRI कहा जाता है. लोगो का विदेश जाना पढाई और काम इत्यादि उद्देश्य हो सकते है.

जब लोग ६ महीने से अधिक समय तक विदेश में रहने के बाद वहां की नागरिकता अपना ली हो तो उसे हम NRI कह सकते है. इस प्रकार NRI शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.

FAQ

NRI Full Form in Hindi?

NRI Full Form in Hindi “नॉन रेसिडेंट ऑफ इंडिया” होता है. और इसे ही अंग्रेजी भाषा में “Non-Resident Indian” कहा जाता है.

NRI शब्द का प्रयोग?

NRI शब्द के प्रयोग की बात करे तो. जो भारत से जाकर विदेश में अपना वसेरा कर लेते है. उन लोगो को NRI कहा जाता है. लोगो का विदेश जाना पढाई और काम इत्यादि उद्देश्य हो सकते है.

एनआरआई कराधान?

एक NRI व्यक्ति Foreign Exchange Management Act (FEMA) के नियम के अनुसार यदि वो अपनी आय को भारत में प्राप्त करता है तो उसे भारत को टेक्स देना पड़ता है.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में NRI Full Form, NRI का फुल फॉर्म, NRI का अर्थ, NRI बनने की वजह, एनआरआई कराधान, इस प्रकार के बहुत से प्रश्नो के उत्तर को जाना है.

यदि आपके पास NRI फुल फॉर्म से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम जल्द ही उसका जबाब देने की कोशिश करेंगे।यदि आपको हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए. 2

इस प्रकार की और भी महत्वपूर्ण जानकारिओं के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे और अधिक जानकरी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment