Of Course Meaning In Hindi | ऑफ कोर्स मतलब हिंदी में

आज हम इस आर्टिकल में Of Course Meaning in Hindi (ऑफ कोर्स मतलब हिंदी में) जानेंगे। आप आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े

आपको यहां से Of Course Meaning in Hindi का समझ आ जायेगा कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Of Course Meaning in Hindi (ऑफ कोर्स मतलब हिंदी में)

हम इस आर्टिकल में Of Course Meaning in Hindi (ऑफ कोर्स मतलब हिंदी में) और उसके साथ कुछ वाक्यों में इस शब्द का इस्तेमाल करके दिखाएंगे। जिससे आपको आसानी से समझ आएगा।

Of Course Meaning in Hindi बेशक (beshak) होता है.

Uses Of Of Course in Sentences in English-Hindi | वाक्यों में ऑफ कोर्स का प्रयोग

  • परीक्षा से पहले निश्चित रूप से अध्यन करना अनिवार्य है. इसके बिना परीक्षा में पास होना नामुमकिन है. (It is definitely mandatory to study before the exam. Without this it is impossible to pass the exam.)
  • इसी पदार्थ को सरकार द्वारा निश्चित रूप से बंद कर दिया गया. बेशक कोई भी इसके लिए कहे ये नहीं मिलेगा। (This substance was definitely banned by the government. Of course, if someone asks for it, you will not get it.)
  • किसी भी कार्य को पूर्ण करने से पहले योजना को निश्चित रूप से बनाना जरुरी होता है. (Before completing any work, it is necessary to make a plan definitely.)
  • निश्चित रूप से देश में लोकडाउन रखना सरकार के साथ जनता के लिए भी दुःख भरा हो सकता है. (Certainly, keeping the lockdown in the country can be sad for the public as well as the government.)
  • किसी व्यक्ति के लिए ऑफिस में निश्चित रूप से अनुशासन में रहना जरुरी होता है. (It is definitely necessary for a person to remain disciplined in the office.)
  • बेशक कवी सम्मेलन में बहुत बड़े बड़े कवी आये थे लेकिन हम उस कवी सम्मेलन में जाना नहीं चाहते थे. (Of course, many great poets had come to the Kavi Sammelan, but we did not want to go to that Kavi Sammelan.)
  • आपको यहां कोई परेशानी नहीं होगी आप बेशक यहां जितना चाहे रह सकते है. (You will not have any problem here, of course you can stay here as long as you want.)
  • हम बेशक प्रतिदिन उनके रूल्स का उलंघन करते थे. लेकिन उन्होंने इसकी कम्प्लेन करना नहीं समझा। (Of course, we used to violate their rules everyday. But they didn’t think to complain about it.)

Other Hindi Meaning Of Of Course (ऑफ कोर्स के अन्य हिन्दी अर्थ)

अवश्यavasya
जरूरjarur
स्वभावतःshobhavtah
निश्चितNishchit
निस्सन्देहnihsandeh
अवश्य हीavasya hi
सहज हीsahaj hi

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में ऑफ कोर्स का मतलब हिंदी में जाना है. इसके साथ ही हमने Of Course शब्द को वाक्यों में इस्तेमाल करके दिखाया है जिन्हे आप इस  आर्टिकल में जान सकते है.

अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आपको अब तक Of Course मीनिंग इन हिंदी के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

आपको हमारी जानकारी कैसे लगी यदि अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए. wiki

ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

FAQ

Of Course Meaning In Hindi?

Of Course Meaning in Hindi बेशक (beshak) होता है.

Leave a Comment