OPD Full Form in Hindi | ओपीडी (OPD) के लाभ

OPD full form in hindi, OPD Ka Full Form, OPD full form hindi में, what is opd in hindi, ओपीडी क्या है, ओपीडी का मतलब क्या होता हैं, OPD ka अर्थ, ओपीडी होता क्या है. इस आर्टिकल में हमने ऐसे सभी सवालो के जवाब दिए है।

यदि आप OPD full form से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर आये हैं तो आप एकदम सही जगह आये है.

आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जिसमे हमने OPD का फुल फॉर्म के बारे में विस्तारित रूप से बताया है ऐसे पढ़ने के बाद आपके मन में कोई भी सवाल opd full form in hindi से सम्बंधित नहीं बचेगा अगर फिर भी हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

DEO FULL FORM

OPD Full Form in Hindi

OPD ka full form “Outpatient Department” होता हैं। OPD का फुल फॉर्म हिंदी भाषा में ‘बाह्य रोगी विभाग’ होता हैं.

  • O – Out
  • P – Patient
  • D – Department.

जहां पर किसी रोगी और अस्पताल के कर्मचारियों में पहली मुलाकात हो उससे अस्पताल का ओपीडी भाग कहा जाता हैं.

ओपीडी का फुल फॉर्म

OPD का फुल फॉर्म हिंदी भाषा में ‘बाह्य रोगी’ (outpatient department) होता है.

  • O – Out (बाह्य)
  • P – Patient (रोगी)
  • D – Department (विभाग)

ओपीडी (OPD) क्या हैं

जब भी किसी रोगी को अस्पताल लेकर जाया जाता है तो उससे सबसे पहले OPD यानी Outpatient Department मैं भेजा जाता है तो इसलिए ये एक ऐसा भाग होता है झा मरीज और कर्मचारियों के बिच पहले बारी मुलाकात होती है।

मरीज के OPD मैं आते ही कर्मचारी ये निर्धारित कर लेता है की ऐसे किस विभाग मैं भेजना है।

आज सभी अस्पतालों में OPD विभाग होता है और ये सभी अस्पतालों मैं निचली मंजिल पर मौजूद होता है जिसे बहुत सरे विभागों मैं बांटा होता है जिसमे कुछ इस प्रकार है. हड्डी रोग, स्त्री रोग, न्यूरोलॉजी , सामान्य चिकित्सा विभाग एसटीडी इस प्रकार अलग अलग विभागों मैं विभाजित किया होता है.

मरीज के ओपीडी में आने के बाद उसके औपचारिकता को पूरा किया जाता है और फिर उसे उसकी बीमारी के सम्बंधित विभाग मैं भेजा जाता है. और अधिक तबियत ख़राब  होने पर उस मरीज को ICU में भी डाला जाता है.

ओपीडी (OPD) कहाँ पर होती है

लगभग सभी अस्पतालों के ओपीडी आपको निचले मंजिल पे ही मिलेंगे और ये इसलिए होता है जब किसी मरीज को अस्पताल ले जाया जाता है तो उससे सबसे पहले OPD में शिफ्ट किया जाता है.

ओपीडी  में भेजने के बाद रिसेप्शन पर उसका पंजीकरण होता है उसके बाद उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास भेजा जाता है. फिर डॉक्टर उसका इलाज करता है.

Patient दो प्रकार के होते है.

  1. Outpatient
  2. Inpatient

Outpatient : ये ऐसा मरीज होता है. जिसे 24 घंटे से ज्यादा हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया जा सकता। लेकिन वो रोगी उपचार या रोग के समाधान के लिए क्लीनिक में जाता है।

Inpatient : ऐसा रोगी जिसे लम्बे समय तक अस्पताल में भर्ती रखा जा सकता है

CDR FULL FORM

ओपीडी विभाग में ये निम्न सेवाएं मिलती है.

परामर्श कक्ष (Consultation Chambers)

ये OPD का वह विभाग है. जहां पर मरीज को चिकित्सा के डॉक्टर्स से राय दी जाती है और उससे ठीक होने के लिए अच्छे से परहेज करने का तरीका सिखाया जाता है.

परीक्षा कक्ष (Examination Rooms)

ऐसे कक्ष में मरीज की जाँच की जाती है जहां पर ये पता लगता है की इसे क्या बीमारी है और उसके बाद ये निश्चित किया जाता है की ऐसे किस डॉक्टर के पास भेजना है.

निदानिकी (Diagnostics)

Radiology, Pathology, Microbiology इस प्रकार के सैंपल्स को इकट्ठा करने के लिए इस विभाग मैं मरीज को लाया जाता है.

फार्मेसी (Pharmacy) :-

इस विभाग में रोगी को दवाइयां दी जाती है. टंकी वो जल्दी ठीक हो.

ओपीडी के लिए पंजीकरण

आप ओपीडी विभाग में पंजीकरण दो तरीको से करवा सकते है जो निम्न प्रकार से है. 

  1. ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
  2. ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया.

1. ऑफलाइन पंजीकरण

ओपीडी विभाग के ऑफलाइन पंजीकरण में आपको अस्पताल के पंजीकरण लाइन मैं लगकर नंबर आने पर आपको दस्तावेज देने के बाद आपका पंजीकरण हो जाता है.

2. ऑनलाइन पंजीकरण

आप यदि ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है तो आप उस अस्पताल  वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन शुलक का भुक्तान करके पंजीकरण की प्रकिया को पूरा कर सकते है.

ऑनलाइन पंजीकरण ऑफलाइन से अच्छा है  ऑफलाइन मैं शायद आपका नंबर भी न आये क्योंकि ज्यादातर लोग ऑफलाइन पंजीकरण करवाने के कारण काउंटर पर भीड़ बहुत होती है जिससे आपका नंबर आये या न आये कोई भी पता नहीं।

ऑनलाइन पंजीकरण के बाद आपको एक उस पंजीकरण की फोटोकॉपी को काउंटर पे दिखने पर आपको डॉक्टर से मिलने का समय बता दिया जाता है.

ओपीडी (OPD) के विभाग

ओपीडी के अलग अलग विभाग कुछ इस प्रकार है.

  • Neurosurgery
  • Cardio Thoracic Surgery
  • Nephrology & Renal Transplant Surgery
  • General & Laparoscopic Surgery
  • Orthopaedics & Joint Replacement Surgery
  • Gastroenterology & Hepatology Internal Medicine

ओपीडी (OPD) के लाभ

ओपीडी (OPD) से हमें बहुत से प्रकार के लाभ होते है जो हमने इस प्रकार दर्शाए है.

  • ओपीडी विभाग में इलाज करवाने पर भर्ती से कम खर्च मैं इलाज हो जाता है.
  • मरीज की निगरानी रखी जाती है और उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ न हो.
  • छुआछूत से होने वाले रोगों के नियंत्रण पर भी ध्यान दिया जाता है। 
  • मेडिकल, नर्सिंग स्टॉफ तथा आने वालें सभी चिकित्सकों को प्रशिक्षण का आधार प्रदान किया जाता हैं। 
  • आकस्मिक परिस्थितियों में चिकित्सा तथा ऑन कॉल पर एंबुलेंस तथा चिकित्सकों की सेवा भी प्रदान करती है।

GYM FULL FORM IN HINDI

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल मे आपको opd full form in hindi, what is opd in hindi, ओपीडी क्या है, ओपीडी का मतलब क्या होता हैं, ओपीडी होता क्या है और ओपीडी का क्या अर्थ है, ऐसे सभी प्रकार के प्रश्नो के जवाब हमने इस आर्टिकल में दिए है.

अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको OPD full form से सम्बंधित सभी जानकारिया का पता चल गया होगा।

में आशा करता हूँ आपको हमारा आर्टिकल OPD full form अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.

अगर आपके मन मैं OPD full form से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट में जरूर पूछे।

ऐसे ही अच्छे अच्छे ब्लॉग पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

Leave a Comment