PAC Full Form in Hindi | पीएसी क्या है? (What is PAC in Hindi)

आज के आर्टिकल में हम PAC Full Form in Hindi, PAC का अर्थ, PAC क्या है, पीएसी का फुल फॉर्म क्या होता है. इस प्रकार के PAC से सम्बंधित सभी प्रश्नो के उत्तर हमने इस आर्टिकल में दिए है. जिसे आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़कर जान सकते है.

यदि आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते है. तो आपको PAC फुल फॉर्म के बारे किसी भी जानकारी कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

PAC Full Form in Hindi

PAC Full Form in Hindi “Provincial Armed Constabulary” इसी को हिंदी भाषा में “प्रादेशिक सशस्त्र बल” कहा जाता है.

PProvincial
AArmed
CConstabulary

PAC का हिंदी फुल फॉर्म “प्रादेशिक सशस्त्र बल” के नाम से जानते है.

पीएसी का मतलब? (Meaning of PAC in Hindi)

उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन काम करने वाला एक फुर्तीला बल जिसे विशेष प्रकार की परिस्तिथिओ को सँभालने के लिए बनाया गया PAC के नाम से जाना जाता है. इस बल का उपयोग देश में आपदा या किसी इम्पोर्टेन्ट व्यक्ति की सुरक्षा के लिए किया जाता है.

इस बल में भर्ती पुलिस बोर्ड द्वारा की जाती है. इसमें अधिक नंबर वाले लोगो को पुलिस में भर्ती किया जाता है. लेकिंन कम नंबर वाले लोगो को PAC में भर्ती किया जाता है.

पीएसी क्या है? (What is PAC in Hindi)

PAC एक ऐसा पुलिस बल जो उत्तरप्रदेश का है. और इसे सरकार द्वारा विशेष प्रकार से किसी आयोजनों, उत्सवों, VIP लोगो की सुरक्षा मेलों, आतंकवादी हमले की आशंका होना इस प्रकार की स्थितियों पर काबू डालने के लिए सबसे फुर्तीला पुलिस बल PAC है.

इसे UPPAC भी कहा जाता क्योंकि ये किसी भी आपदा जैसी स्थिति पर आराम से काबू डाल सकता है. इसलिए PAC एक विशेष प्रकार का पुलिस बल है.

UP-PAC चयन प्रक्रिया

UP-PAC चयन के लिए उप पुलिस द्वारा इसकी भर्ती निकलने के बाद इसकी ऑनलाइन सुचना जारी किया जाता है. UP-PAC द्वारा चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के साथ पास परीक्षा के नंबर पर निर्भर करता है. इसमें अधिक नंबर वाले उमीदवारो को UP पुलिस में और कम नंबर वाले जवानो को UP-PAC में भर्ती किया जाता है.

UP-PAC के लिए योग्यता? (Eligibility For UP-PAC)

UP-PAC उमीदवार को भर्ती के लिए कुछ निम्न प्रकार की योग्यताये मांगी जाती है. जो कुछ इस प्रकार है.

  • PAC उमीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं क्लास में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उमीदवार की कम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।

PAC की ड्यूटी कहाँ होती है

PAC की ड्यूटी निम्न जगह पर हो सकती है.

  • गवर्नमेंट के किसी काम जैसे सरकारी खजाना इत्यादि जैसे कार्यो के लिए PAC की ड्यूटी लगाई जाती है.
  • यदि देश में किसी आंतकी हमले जैसी सम्भावना हो तो उसमे भी PAC की ड्यूटी होती है.
  • किसी सोशल प्रोग्राम जैसे, त्यौहार उत्सव, मेला इन जगहों की सुरक्षा के लिए भी PAC की ड्यूटी पर लगाया जाता है.
  • VIP लोगो की सुरक्षा के लिए PAC की ड्यूटी लगाई जाती है.

PAC की ड्यूटी का समय

PAC ऑफिसर की ड्यूटी अधिकतम 8 घंटे की होती है.

PAC के कार्य? (Work of PAC)

PAC का कार्य।  किसी VIP लोगो की सुरक्षा और किसी उत्सव या मेले के साथ ही किसी आंतकी हमले से देश को बचाने के लिए होता है. इनके कार्य निम्न प्रकार के है.

  • VIP लोगो को सुरक्षा देना
  • किसी मेले या उत्सव की सुरक्षा को बनाये रखना इनका मुख्य कार्य होता है.
  • देश में कानूनन व्यवस्था को बनाये रखने का कार्य PAC को दिया जाता है.

PAC में छुट्टियां कितनी मिलती है

एक PAC ऑफिसर को 60-70 छुट्टियां प्रतिवर्ष दी जाती है. ये छुट्टियां आप पुरे साल भर में कभी भी ले सकते है.

PAC की सैलरी? (Salary of PAC)

एक PAC अधिकारी की सैलरी औसतन (27k – 30k) तक होती है. ये एक औसतन सेलेरी जिसमे थोड़ा ऊपर निचे हो सकता है.

सैलरी(27k – 30k) रूपये/प्रतिवर्ष

PAC के अन्य फुल फॉर्म्स

PAC से सम्बंधित और भी बहुत से फुल फॉर्म होते है. जो कुछ इस प्रकार है.

  • PAC – Pakistan Aeronautical Complex
  • PAC – Porting Authorisation Code
  • PAC – Pulmonary Artery Catheterization
  • PAC – Plasma ARC Cutting
  • PAC – Prince Alfred College
  • PAC – Perceptual Audio Codding
  • PAC – Presentation Abstraction Control
  • PAC – Planned Amortization Class
  • PAC – Programmable Automation Controller
  • PAC – Public Affairs Council
  • PAC – Political Action Committee

आज आपने क्या सीखा

आज के आर्टिकल PAC फुल फॉर्म इन हिंदी में हम PAC से सम्बंधित बहुत से प्रश्नो के उत्तर जाने है. जिसमे हमने PAC का अर्थ और उससे होने वाले फायदे और नुकसान को हमने आर्टिकल में कवर किया है.

यदि आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको अब तक PAC फुल फॉर्म का पता चल गया होगा यदि आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

यदि आपको हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे तांकि वो लोग भी इसका फायदा उठा पाए. और अगर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट से बता सकते है.

इस प्रकार की और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont को बुकमार्क करे. और हमें फसबूक पर फॉलो करे.

पीएसी क्या है? (What is PAC in Hindi)

PAC एक ऐसा पुलिस बल जो उत्तरप्रदेश का है. और इसे सरकार द्वारा विशेष प्रकार से किसी आयोजनों, उत्सवों, VIP लोगो की सुरक्षा मेलों, आतंकवादी हमले की आशंका होना इस प्रकार की स्थितियों पर काबू डालने के लिए सबसे फुर्तीला पुलिस बल PAC है.

PAC में छुट्टियां कितनी मिलती है?

एक PAC ऑफिसर को 60-70 छुट्टियां प्रतिवर्ष दी जाती है. ये छुट्टियां आप पुरे साल भर में कभी भी ले सकते है.

Leave a Comment