PG Full Form in Hindi | PG डिग्री के लिये योग्यता 2022

आज इस आर्टिकल में PG Full Form in Hindi , PG ka Full Form, PG का मतलब, PG का अर्थ, PG के लिए योग्यता, PG क्या होता है, PG का पूरा नाम. ऐसे बहुत से सवाल जो PG से सम्बंधित है.

PG से सम्बंधित सभी प्रश्नो का जवाब हमने इस आर्टिकल में दिया है आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े तांकि आपको PG से सम्बंधित सभी जानकारी मिल पाए.

आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कहीं और PG के बारे में जानकारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

PG Full Form in Hindi

PG एक ऐसा डिग्री होती है जिसे आप 12 वी क्लास के बाद कर सकते है आपने अपने स्कूल के समय में जरूर UG, PG के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम इसके बारे में डिटेल के अंदर जानकारी प्राप्त करेंगे।

PG को हिंदी में स्नातक तथा स्नातकोत्तर के नाम से जाना जाता है.

PG Ka Full Form

PG ka Full Form “Post Graduate” है और ऐसे हिंदी भाषा में पोस्ट ग्रेजुएट के नाम से जानते है.

  • P – Post 
  • G – Graduate

PG एक ऐसी डिग्री होती है जिसे आप स्नातक के बाद ही कर सकते है. इसके आलावा PG के और भी फॉर्म्स बनते है आगे हम उनके बारे में भी जानेंगे।

पी.जी. फुल फॉर्म in Hindi

पीजी का फुल फॉर्म हिंदी में “पोस्ट ग्रेजुएट” होता है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े.

  • P – Post (पोस्ट)
  • G – Graduate (ग्रेजुएट)

PG का अर्थ

PG का फुल फॉर्म Post Graduate होता है और इसका अर्थ “स्नातकोत्तर” होता है.

  • पीजी (PG) – स्नातकोत्तर

ITI Ka Full Form

PG क्या है?

PG एक Master Degree Course होता हैं, जिसे Post ग्रेजुएट कहा जाता है. इसे आप ग्रेजुएशन करने के बाद कर सकते है. PG डिग्री 2 साल की होती है जिसमे आप अपनी रूचि के हिसाब से कर सकते है इसके अंतग्रत ये सभी कोर्सेज आते है. (1)

 जैसे:- Master of Arts (M.A), Master of Science (MSc), Master of Commerce (M.Com) ये सभी मास्टर कोर्स है.

इन कोर्सो में चार समेस्टर होते है और भारत में बहुत कॉलेजेस है जो मास्टर डिग्री को प्रदान करते है.

स्नातकोत्तर डिग्री के प्रकार

स्नातकोत्तर डिग्री मुख्य रूप से अनुसन्धान डिग्री, रूपांतरण पाठ्यक्रम तथा पेशेवर योग्यताएं होता है जिन्हे विश्वविधालय में पढ़ाया जाता है लेकिन दूसरे कुछ पाठ्यक्रमों को व्यवसायिक वातावरण में भी पढ़ाया जाता है.

1. Taught Courses

मास्टर डिग्री तथा स्नातकोत्तर डिप्लोमा ये दो मुख्य पाठ्यक्रम PG कोर्स हमारे स्नातक डिग्री के जैसा ही होता है. इसमें हमें किसी एक विषय पर जानकारी दी जाती है जिसमे हम एक्सपर्ट हो सके और आगे हम इस विषय के लिए किसी विधालय में पढ़ा भी सकते है. 

2. रूपांतरण पाठ्यक्रम

रूपांतरण पाठ्यक्रम मतलब ये एक ऐसा पाठ्यक्रम होता है जिसमे आप जिस विषय को पहले पढ़ चुके है, उस विषय में गहन अध्ययन से विषय में गति को बढ़ाया जाता है. जिससे आपको विशिष्ट व्यवसाय के लिए बनाया जाता है. किसी विषय की गहन जानकारी देने के बाद.

3. अनुसंधान डिग्री

डॉक्टरेक्ट के लिए अनुसन्धान डिग्री को जाना जाता है. ये कुछ मुख्य डायरेक्टर DPhils, PHD, एकीकृत PHD, पेशेवर डॉक्टरेट।

4. व्यावसायिक योग्यता

व्यवहारिक प्रशिक्षण के तत्व को व्यावसायिक योग्यता के द्वारा शामिल किया जाता है. ये विशेष उद्योग से जुड़े होने के कारण करियर में प्रासंगिक कौशल को अच्छा करने में हमारी सहायता के लिए बनाये होते है.

PG कोर्स की समय-अवधि

Post Graduate डिग्री का कुल समय 2 साल का होता है जिसमे दो साल में 4 सेमेस्टर में पढाई कराई जाती है. अर्थात इस पुरे कोर्स को 4 सेमेस्टर्स में विभाजित किया जाता है.

PG डिग्री के लिये योग्यता

post graduate की डिग्री के लिए पहले आपको ग्रेजुएशन में पास होना पड़ेगा मतलब आपका स्नातक पूरा हो गया हो. इसके बाद ही आप PG (Post Graduate) की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.

इसमें PG डिग्री एक प्रकार की नहीं होती इसमें सब अलग अलग होती है लेकिन ज्यादातर PG डिग्रियों में स्नातक को ही कम से कम योग्यता मांगी जाती है.

भारत में भी बहुत से विश्वविद्यालय उपलब्ध है जहां से आप बिना किसी परेशानी से PG की डिग्री को हासिल कर सकते है.

PG डिग्री किन-किन विषयों से होती है

हम चाहे तो PG डिग्री को किसी भी विषय में कर सकते है लेकिन ये उस पर निर्भर करता है की आपने under Graduate किस विषय में किया है.

यदि आप UG साइंस से करते है तो आपको pg डिग्री को भी साइंस से ही करना पड़ेगा आप दूसरा विषय में नहीं कर सकते।

पोस्ट ग्रेजुएशन जिन विषय में कर सकते है उन सब का इस प्रकार हैं.

  • Hindi
  • English
  • Math
  • Chemistry
  • History
  • Physics
  • Economics
  • Geography
  • Yoga
  • Zoology
  • Psychology
  • Botany

आप इन सभी विषयो में दो साल की अवधि के दौरान PG डिग्री को पूरा कर सकते है.

आप इसमें अपनी रूचि के हिसाब से विषय को चुने और उसमे सबसे पहले UG को पूरा करे फिर उसके बाद उसी सब्जेक्ट में आप pg डिग्री कर सकते है.

प्रमुख पीजी कोर्स

प्रमुख पीजी कोर्सेज के नाम कुछ इस प्रकार है.

  • Master of science
  • Master of Arts
  • Master of Law
  • Master of Fine Arts
  • Master of Commerce
  • Master of Engineering
  • Master of Health Science
  • Master of Human Resources Management
  • Master of Computer Application
  • Master of Business Administration
  • Master of Tourism Administration
  • Master of Labour Management
  • Master of Library Science
  • Master of Communication & Journalism

PG डिग्री कहां से कर सकते हैं

PG डिग्री आप डायरेक्ट यूनिवर्सिटी के कैंपस से भी कर सकते है लेकिन आप अपने आसपास के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से भी PG की डिग्री को कर सकते है इसमें आपको यूनिवर्सिटी या कॉलेज के द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा को पास करना पढता है.

आपको PG डिग्री करने से पहले पता करले क्योंकि आज कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में केवल परीक्षा के तहत आप PG की डिग्री प्राप्त कर सकते हो लेकिन कुछ में परीक्षा के बाद इंटरव्यू को भी पास करना पड़ेगा।

आज बहुत से ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटी मौजूद है जो बिना किसी इंटरव्यू और प्रवेश परीक्षा के आपको PG की डिग्री दे देगा।

TOP 10 PG Medical College

प्रमुख इंडियन पीजी medical कॉलेज इस प्रकार है.

  • Armed Forces Medical College (AFMC), Pune
  • Christian Medical College (CMC), Vellore
  • Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University, Varanasi
  • Kasturba Medical College, Mangalore
  • King George’s Medical University, Lucknow
  • At John’s Medical College, Bangalore
  • Grant Medical College, Mumbai
  • Dayanand Medical College and Hospital, Ludhiana
  • BJ Government Medical College, Pune
  • Madras Medical College, Chennai.

PG करने के बाद जॉब

PG Post Graduate डिग्री करने के बाद आप अपनी रूचि के हिसाब से प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रो में नौकरी प्राप्त कर सकते है उसके लिए आप इन सभी नौकरियों को पा सकते है.

  • रक्षा
  • बैंकिंग क्षेत्र
  • पुलिस
  • चिकित्सा क्षेत्र
  • टीचर

इसके आलावा भी क्षेत्र है जहां पर आप जॉब प्राप्त कर सकते है.

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल में PG Full form in hindi, PG ka Full form, PG का मतलब, PG के बाद जॉब अवसर, PG का अर्थ, PG क्या है, PG करने के लिए योग्यता, PG के टॉप कॉलेजेस कोनसे है

ऐसी बहुत सी जानकारियां को PG से सम्बंधित है उन्हें हमने इस आर्टिकल में दिया है आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े तांकि आपको PG से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो.

इसके बाद भी आपके पास कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम जल्दी से उसका उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो आप ऐसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए

और भी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

FAQ

PG Full Form क्या होता है?

PG Full Form “Post Graduate” होता है

PG कोर्स की समय अवधि?

Post Graduate डिग्री का कुल समय 2 साल का होता है.

PG करने के बाद जॉब?

PG Post Graduate डिग्री करने के बाद आप अपनी रूचि के हिसाब से प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रो में नौकरी प्राप्त कर सकते है उसके लिए आप इन सभी नौकरियों को पा सकते है.

Leave a Comment