PGT Full Form in Hindi | पीजीटी (PGT) क्या होता है

आज हम इस आर्टिकल में PGT Full Form के साथ बहुत सी जानकारिया प्राप्त करेंगे जो PGT से सम्बंधित होगी। जैसे :- PGT Full Form in Hindi, PGT Ka Full Form, Full Form of PGT, PGT Teacher Full Form, पीजीटी क्या हैं पीजीटी का मतलब, पीजीटी का पूरा नाम.

अगर आप PGT से सम्बंधित जानकारी के लिए आये है तो आप सही जगह आये है. आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े तांकि आप अच्छे से PGT के बारे में जान पाए.

ऐसे पढ़ने के बाद आपको PGT की पूरी जानकारी मिल जाएगी लेकिन अगर फिर भी कोई प्रश्न आपके पास हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

UPPSC Full Form in Hindi

PGT Full Form in Hindi

PGT का फुल फॉर्म हिंदी में “पोस्ट स्नातक शिक्षक या पोस्ट ग्रेजुएट टीचर” होता है।  “Post Graduate Teacher” इसी का अंग्रेजी फुल फॉर्म होता है.

पीजीटी पोस्ट स्नातक शिक्षक

PGT Full Form “Post Graduate Teacher” होता हैं.

P Post
G Graduate
T Teacher

पीजीटी शीर्षक ग्रेजुएट करने वाले शिक्षकों को B.ED के बाद में दिया जाता है. जो की TGT की तरह ही होता है.

PGT Meaning in Hindi

PGT का हिंदी मीनिंग :- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर

PGT का अर्थ? (Meaning of PGT)

वरिष्ठ वर्ग के छात्रों को शिक्षा देने वाले शिक्षक Post Graduate Teacher की श्रेणी में आते है. इसके लिए आपको किसी एक विषय में PGT करना जरुरी है.

PGT in Hindi

आसान भाषा में पीजीटी एक शीर्षक उपाधि होती है. इसमें यदि आपने ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद टीचर की ट्रेनिंग को पूरा कर लिए और आप एक विशेष विषय के मास्टर बन गए है तो आप एक पीजीटी शीर्षक बन गए है.

PGT कैसे करें

सबसे पहले किसी एक सब्जेक्ट जिसमे आपका इंटरेस्ट हो उसमे आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होगा फिर बी. एड करना होगा। जब आप ये दोनों को कर लेते है तब आप एक पीजीटी टीचर कहलाते है.

Computer Full Form in Hindi

पीजीटी क्या है? (What is PGT)

What is PGT

ये कोई कोर्स नहीं है जब कोई किसी एक विशेष विषय से Post Graduate + B.ed + M.ed कर ले तब उसे ये शीर्षक दिया जाता है. PGT की उपाधि प्राप्त करने के लिए आपके B.ed में कम से कम 55% अंक होने चाहिए। तभी आप पीजीटी का शीर्षक प्राप्त कर सकते है.

PGT (पीजीटी) कोर्स करने के लिए आपकी कम से कम 21 वर्ष आयु होनी चाहिए। जब आप टीचर बन जायेंगे तो उसके बाद आपको प्रतिमाह 50,000 रूपये से लेकर 1.5 लाख तक सैलरी मिल जाती है. ये आपको पीजीटी के बाद ही मिलती है.

पीजीटी टीचर को कक्षा 10TH से लेकर 12TH कक्षा तक के बचो को पढ़ना होता है. इसके बदले उससे वेतन दिया जाता है. क्योंकि आप PGT के बाद आराम से इन क्लास को पढ़ने के योग्य हो जाते है.

IIT Full Form in Hindi

PGT के लिये योग्यता?

PGT के लिए ये निम्नलिखित योग्यताए कुछ इस प्रकार है.

1. PGT के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • पीजीटी करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन + B.Ed दोनों की डिग्री आपके पास होनी चाहिए।
  • यदि आपके पास B.ED, M.ED, CTRT इत्यादि का शिक्षक प्रमाण पत्र है तो आप पीजीटी मास्टर बन गए है.
  1. PGT के लिए आयु सीमा

पीजीटी के लिए आपकी 21 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।

3. PGT से संबंधित अन्य जानकारियां

  • B.Ed में कम से कम 55% अंक होने चाहिए तभी आप पीजीटी शीर्षक ले सकते हैं.
  • कक्षा 10 से लेकर 12 तक छात्रों को शिक्षित पढ़ा सकते हैं.

पीजीटी परीक्षा का पैटर्न

PGT परीक्षा में दो भाग होते है जिसमे पहले एक लिखित परीक्षा होती है और बाद में इंटरव्यू होती है. इसका पैटर्न भी दूसरी परीक्षा की तरह ही होता है।

जब आप लिखित परीक्षा पूरी कर लेते है तब इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू में आपको 10% अंक प्राप्त करने होते है कुल 60 अंको का इंटरव्यू होता है. मेरिट लिस्ट पर चयन किया जाता है जिसे इंटरव्यू के बाद जारी किया जाता है.

पीजीटी शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषय

PGT शिक्षक कोनसे विषय पढ़ते है उनकी सूचि कुछ इस प्रकार है.

  • हिंदी
  • अंग्रेजी
  • गणित 
  • भौतिक विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • भूगोल
  • इतिहास
  • आर्थिक
  • रसायन विज्ञान
  • वाणिज्य विषय ETC

PGT शिक्षक का वेतन कितना है

आप जब स्कूल में विद्यार्थीओ को शिक्षित करते है. उसके बदले आपको एक अच्छा वेतन दिया जाता है जिसमे लगभग 50 हजार से लेकर 1.5 लाख तक का वेतन मिलता है.

औसतन सैलरी (50k – 1.5L) रूपये/महीने

MPPSC Full Form in Hindi

PGT के अन्य फुल फॉर्म क्या है

अलग-अलग श्रेणी में आने PGT फुल फॉर्म को देखते है.

  • PGT – Princeton Gamma – Tech
  • PGT – Planned Giving Today
  • PGT – Pan Gulf Technology
  • PGT – Proposal Generator Tool
  • PGT – First Asset PowerGen Fund
  • PGT – Princeton Gamma Technologies
  • PGT – Post Graduate Teacher
  • PGT – Pierre Gustave Toutant
  • PGT – Post Graduate Teachers
  • PGT – Prince Georges Today
  • PGT – Pro Gaming Tours
  • PGT – Play Group Theatre
  • PGT – Partido Guatemalteco De Trabajaderes
  • PGT – Power Gas Turbine
  • PGT – Preimplantation Genetic Testing
  • PGT – Professional Golfers Tournaments
  • PGT – Pittsburgh Golfers Tour

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल में PGT Full Form in Hindi, के साथ बहुत से पीजीटी से सम्बंधित बातो को इस आर्टिकल में बताया है .जिसे आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के बाद जान सकते है.

अगर आपने हमारे आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ा होगा तो अब तक आपको पीजीटी के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। मुझे आशा है आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया होगा अगर हाँ तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.

अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे हम उसका जल्दी से उतर देने की कोशिश करेंगे। ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारिओं के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

FAQ

PGT Full Form in Hindi?

PGT का फुल फॉर्म हिंदी में “पोस्ट स्नातक शिक्षक” होता है।  “Post Graduate Teacher” इसी का अंग्रेजी फुल फॉर्म होता है.

PGT के लिए आयु सीमा?

पीजीटी के लिए आपकी 21 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।

PGT शिक्षक का वेतन कितना है?

आप जब स्कूल में विद्यार्थीओ को शिक्षित करते है. उसके बदले आपको एक अच्छा वेतन दिया जाता है जिसमे लगभग 50 हजार से लेकर 1.5 लाख तक का वेतन मिलता है.

Leave a Comment