SMS Full Form in Hindi क्या होता है? | SMS क्या है?

SMS Full Form in Hindi, SMS क्या है, SMS का अर्थ, SMS का मतलब, SMS के लाभ और हनिया, SMS का अविष्कार, SMS कैसे काम करता है, इस प्रकार के SMS से सम्बंधित बहुत से प्रश्नो के उत्तर हमने इस आर्टिकल में दिए है जिन्हे आप शुरू से अंत तक पढ़कर जान सकते है.

अगर आप SMS से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर आये है तो आप एकदम सही जगह आये है आज हम आपको SMS से संबधित बहुत सी सही जानकारियां यहां देने वाले है.

अगर आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ते है तो आपको SMS से सम्बंधित जानकारी के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

SMS Full Form in Hindi

SMS Full Form “Short Message Service” होता है। जिसे हम अपनी हिंदी भाषा में “लघु संदेश सेवा” के नाम से जानते है.

SShort
MMessage
SService

SMS का अविष्कार किसने किया

1984 ईस्वी में Friedhelm Hildebrand तथा Bernard Ghillebaert के द्वारा SMS का अविष्कार किया गया था.

जब SMS सुविधा को लांच किया गया था तब सबसे पहले SMS सुविधा को नोकिआ ने अपने फ़ोन में इस्तेमाल किया था लेकिन धीरे धीरे समय के साथ SMS सुविधा को कम्पनीज ने फ़ोन में देना शुरू किया जिन्हे आज हम लोग भी इस्तेमाल कर पा रहे है.

SMS क्या है (What is SMS in Hindi)

SMS एक ऐसी मेसेज करने के लिए हर एक छोटे से बड़े मोबाइल में दी गयी सेवा है जिन्हे आप अपने प्लान की वैध्यता के आधार पर उतने SMS का इस्तेमाल कर सकते है जो आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है. आज बहुत से लोग व्हाट्सप्प फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के इस्तेमाल से SMS की सुविधा को भूल गए है लेकिन छोटे बटनो वाले फ़ोन्स में आज भी बहुत से लोग SMS का इस्तेमाल कर रहे है.

SMS हमें हमारे और किसी दूसरे व्यक्ति के मध्य में सम्बन्ध बनाने में मदद कर सकता है हम मेसेज की सहायता से उन्हें कुछ भी लिखित रूप में भेज सकते है. जिससे फ़ोन कॉल की आवश्यकता नहीं पड़ती।

हम एक बार में किसी को भी मेसेज के माध्यम से 160 अल्फान्यूमैरिक कैरक्टर्स तक ही भेज सकते है जो SMS की लिमिट है और हम उस लिमिट के आधार पर किसी को मेसेज कर सकते है.

SMS English Full Form

SMS Ka english Full Form ‘Short Message Service” ही होता है. यह एक शार्ट मेसेज सेवा होती है जिसमे आप केवल लिखित टेक्स्ट के रूप में मेसेज को टाइप करके भेज सकते है.

 Short Message Service

SMS के लाभ और हानि

जिस चीज के आपको लाभ मिलते है उसके कुछ नुकसान या हानियाँ भी होती है जो की SMS सेवा की भी है जिन्हे हम आगे जानेंगे।

SMS के लाभ? (Advantages of SMS)

  • SMS को कोई भी आसानी से उपयोग कर सकता है
  • SMS करने के लिए किसी भी प्रकार के इंटरनेट की जरुरत नहीं होती
  • किसी के नंबर को सेलेक्ट करके बहुत ही आसानी से किसी को SMS भेजा जा सकता है
  • SMS का सबसे बड़ा फायदा की ये सेवा आपको छोटे से बड़े फ़ोन में मिल जाएगी हर एक फ़ोन में पायी जाती है
  • SMS की सर्विस प्रत्येक फ़ोन में खरीदने पर डिफाल्ट रूप में देखने को मिलती है.
  • SMS सर्विस की स्पीड आपके क्षेत्र के नेटवर्क पर निर्भर करती है अगर नेटवर्क तेज है. तो बहुत जल्दी से आप SMS को डिलीवर कर पाएंगे।

SMS से हानियां? (Disadvantages of SMS)

SMS की हनिया निम्न प्रकार से है जिन्हे आप इस प्रकार देख सकते है.

  • अगर आपकी सिम कोई चोरी करता है तो वो आसानी से आपके सारे मेसेजेस को पढ़ सकता है मतलब आपको यहां पर कोई भी सिक्योरिटी की सुविधा नहीं मिलती।
  • यदि आप अधिक मेसेजेस को एक टाइम पर भेजते है तो आपके नंबर की स्पैमिंग के कारण कॉल्स को कुछ समय तक रोक दी जाती है.

SMS किस प्रकार काम करता है?

SMS मोबाइल के नेटवर्क पर कार्य करता है आपके और सामने वाले के मोबाइल में जब नेटवर्क होगा तब आप मेसेज भेजेंगे तो मेसेज नेटवर्क के माध्यम से उसके फ़ोन तक पहुंचेगा।

यदि प्राप्तकर्ता का मोबाइल बंद है या उसमे नेटवर्क नहीं है तो उसके फ़ोन में आपका मेसेज नहीं जायेगा।

इस प्रकार SMS मोबाइल के नेटवर्क का इस्तेमाल करके मेसेज की सेवा प्रदान करता है एस्मा किसी प्रकार के इंटरनेट नेटवर्क की आवश्कयकता नहीं पड़ती।

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में SMS Full Form, SMS क्या है, SMS का अर्थ, SMS का मतलब, SMS के लाभ और हनिया, SMS का अविष्कार, SMS कैसे काम करता है इसके आलावा और भी बहुत से SMS से सम्बंधित जानकरियों को इस आर्टिकल में जांचा है.

अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो अब तक आपको SMS से सम्बंधित जानकारी मिल गयी होगी लेकिन अगर आपके पास अभी भी कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

अगर आपको हमारी आज की जानकारी पसंद आयी तो आप इसे अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.

ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे और हमें फेसबुक पेज पर जरूर फॉलो करे.

FAQ

SMS Full Form in Hindi?

SMS Full Form “Short Message Service” होता है.

SMS का अविष्कार किसने किया?

1984 ईस्वी में Friedhelm Hildebrand तथा Bernard Ghillebaert के द्वारा SMS का अविष्कार किया गया था.

SMS क्या है? (What is SMS in Hindi)

SMS एक ऐसी मेसेज करने के लिए हर एक छोटे से बड़े मोबाइल में दी गयी सेवा है जिन्हे आप अपने प्लान की वैध्यता के आधार पर उतने SMS का इस्तेमाल कर सकते है.

Leave a Comment