UK Full Form in Hindi | UK Ka Fulll Form क्या होता है?

आज हम इस आर्टिकल में UK Ka Full Form, UK का अर्थ, UK क्या है, UK का पूरा नाम, UK में कितने धर्म है, UK का मतलब, इस प्रकार के सभी प्रश्नो के उत्तर हमने इस आर्टिकल में दिया है.

आप यदि UK फुल फॉर्म से सम्बंधित जानकारी के लिए यहां आये है तो आप एकदम सही जगह आये है और आप आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े. आपको UK की फुल फॉर्म अच्छे से समझ आ जायेगा।

UK Full Form in Hindi

UK Full Form in Hindi “यूनाइटेड किंगडम” इसे अंग्रेजी भाषा में “United Kingdom” के नाम से जानते है.

UUnited
KKingdom

मई सन 1707 में यूनाइटेड किंगडम को स्थापित किया गया था. जिसमे इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की संधि हुई थी. यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन है. 

यहीं UK शब्द का पूरा नाम भारत देश में “उत्तराखंड” हो सकता है. उत्तराखंड का पहले नाम उत्तरांचल था जिसे बाद में बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया.

UK फुल फॉर्म हिंदी में “संयुक्त राज्य’” होता है. और United Kingdom इसी का अंग्रेजी वर्जन है.

UK क्या है (What is UK in Hindi)

पश्चिमी यूरोप में उत्तर पश्चिमी तट पर स्थित एक देश है. जो युरपीयन देश है. इस देश में आइसलैंड और उसके ग्रेट ब्रिटेन में उत्तरी पूर्वी भाग और छोटे कुछ आइसलैंड भी शामिल है.

मुख्य रूप से UK का नॉर्थन आयरलैंड ही भाग है. और नॉर्थन आयरलैंड राज्य रिपब्लिक आफ आयरलैंड के साथ अपनी सिमा को साझा करता है. राज्य के चारो और निम्न प्रकार से घिरा हुआ है. जिसमे उत्तर सागर, इंग्लिश चैनल, केल्टिक सागर स्थित है. जिससे इसे विश्व का 12वां सबसे विशाल समुद्री तट प्रदान किया जाने वाला बताया जाता है. 

UK का मतलब?

UK का मतलब “United Kingdom” होता है. जो की एक यूरोपियन देश है. यूनाइटेड किंगडम ही UK का हिंदी अर्थ है. और इसके आलावा UK को Britannia, Britain नाम से भी जाना जाता है.

UK कि स्थापना कब हुई

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की संधि के बाद 1 मई, सन 1707 में यूनाइटेड किंगडम की स्थापना की गयी थी. इसके पहले 22 जुलाई सन 1706 में एक संधि की सहमति प्राप्त हुई थी. उसके बाद 2007 में इनकी संधि करके UK की स्थापना की गयी थी.

UK का क्षेत्रफल? (Area of UK)

245000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में यूनाइटेड किंगडम देश फैला हुआ है. क्योंकि सयुंक्त राज्य में ग्रेट ब्रिटेन के कुछ द्वीप और कई अन्य छोटे-छोटे द्वीप शामिल हैं. जिनका कुल क्षेत्रफल 245000 वर्ग किलोमीटर है.

UK की जनसंख्या? (Population of UK)

UK की जनसंख्या लगभग 66.65 मिलियन है जिसे 2019 में की गयी जनगणना के अनुसार है. इससे पहले 2001 में की गयी जनगणना के अनुसार UK का राष्ट्रमंडल में 5वां स्थान आया था. और वहीँ पुरे विश्व में 21वां स्थान था.

UK जनसंख्या66.65 मिलियन (2019)

UK की राजधानी? (Capital of UK)

UK की राजधानी लंदन है. और UK का लंदन सबसे अधिक आबादी वाला क्षेत्र है. ग्रेट ब्रिटेन द्वीप के दक्षिण पूर्व के Thems नदी के किनारे पर स्थित लंदन है. पिछली दो सदियों से सयुंक्त राज्य का सबसे बड़ा व्यवस्थापन केंद्र रहा है.

UK में धर्म कोनसे है?

United Kingdom (UK) में बहुत से धर्मो के लोग निवास करते है. जो कुछ इस प्रकार है. इस देश में 71.6% ईसाई धर्म के लोग रहते है. जिसे की हम देश में सबसे अधिक इसे धर्म के लोग कह सकते हैं. इसके अलावा भी बहुत से धर्म के लोग है. जैसे 1% हिन्दू, 2.7% मुस्लिम, 0.5% यहूदी, 0.3% बौद्ध, 0.6% सिक्ख, 0.3% अन्य धर्म के, 7.3% धर्म ना बताने वाले तथा 15.5% अज्ञात धर्म के लोग निवास करता है.

FAQ

UK Full Form in Hindi?

UK Full Form in Hindi “यूनाइटेड किंगडम” इसे अंग्रेजी भाषा में “United Kingdom” के नाम से जानते है.

UK क्या है (What is UK in Hindi)?

पश्चिमी यूरोप में उत्तर पश्चिमी तट पर स्थित एक देश है. जो युरपीयन देश है. इस देश में आइसलैंड और उसके ग्रेट ब्रिटेन में उत्तरी पूर्वी भाग और छोटे कुछ आइसलैंड भी शामिल है.

UK कि स्थापना कब हुई?

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की संधि के बाद 1 मई, सन 1707 में यूनाइटेड किंगडम की स्थापना की गयी थी. इसके पहले 22 जुलाई सन 1706 में एक संधि की सहमति प्राप्त हुई थी. उसके बाद 2007 में इनकी संधि करके UK की स्थापना की गयी थी.

UK की जनसंख्या?

UK की जनसंख्या लगभग 66.65 मिलियन है जिसे 2019 में की गयी जनगणना के अनुसार है. इससे पहले 2001 में की गयी जनगणना के अनुसार UK का राष्ट्रमंडल में 5वां स्थान आया था. और वहीँ पुरे विश्व में 21वां स्थान था.

UK की राजधानी?

UK की राजधानी लंदन है. और UK का लंदन सबसे अधिक आबादी वाला क्षेत्र है. ग्रेट ब्रिटेन द्वीप के दक्षिण पूर्व के Thems नदी के किनारे पर स्थित लंदन है. पिछली दो सदियों से सयुंक्त राज्य का सबसे बड़ा व्यवस्थापन केंद्र रहा है.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में UK Full Form in Hindi, UK का फुल फॉर्म, UK का अर्थ इस प्रकार के बहुत से प्रश्नो के उत्तर को जाना है.

यदि आपके पास UK फुल फॉर्म से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम जल्द ही उसका जबाब देने की कोशिश करेंगे।यदि आपको हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.

इस प्रकार की और भी महत्वपूर्ण जानकारिओं के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे और अधिक जानकरी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment