UPPSC Full Form in Hindi | UPPSC की स्थापना कब हुई 2023

आज हम इस आर्टिकल में UPPSC Full Form in Hindi के साथ साथ बहुत से UPPSC से सम्बंधित जानकारियां जैसे :- UPPSC Ka Full Form UPPSC ka मतलब, UPPSC Ka अर्थ, UPPSC क्या है, UPPSC की तैयारी कैसे करे, UPPSC की स्थापना

इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देंगे तांकि आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद UPPSC से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो जाये।

UPPSC Full Form

UPPSC Full Form in Hindi “Uttar Pradesh Public Service Commission” होता हैं. ऐसे हिंदी में “उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन” होता है.

UUttar
PPradesh
PPublic
SService
CCommission

UPPSC फुल फॉर्म का हिंदी में “उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग” होता है जिसे हम हिंदी में इस प्रकार लिख सकते है.

यूपीपीएससी (UPPSC)उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

यूपीपीएससी क्या है?

यूपीपीएससी बहुत सी उत्तर प्रदेश की सिविल सेवाओं की नौकरी के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा होती है. ये राज्य की एजेंसी को चार्टर भारत के सविंधान द्वारा दिया गया है. (1)

भारतीय संविधान भाग XIV में अनुच्छेद 315 से 323 के अनुसार संघ और राज्यों के अधीन सेवाएँ एक लोक सेवा आयोग प्रत्येक राज्य के लिए प्रदान करते है.

UPPSC का काम

UPPSC का कार्य पुरे राज्य में विभिन प्रकार की सेवाओं को विनियमित करना होता है. ये आयोग बहुत से प्रकार की सिविल सेवाओं के उमीदवारो की भर्ती करवाता है.

जब आयोग आवेदन पत्र जारी करता है उमीदवार उसके द्वारा आवेदन करते हैं उसके बाद आयोग के द्वारा एडमिट कार्ड जारी किये जाते है. फिर उनकी परीक्षा होती है और कुछ ही समय के बाद उसका रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है.

UPPSC में विभिन प्रकार से कैसे कैसे भर्ती किया जाता है |

  • प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार तीनो के आधार पर भर्ती किया जाता है
  • एक परीक्षा और साक्षत्कार के आधार पर भर्ती करना।
  • केवल एक परीक्षा के आधार भर्ती करना।
  • बिना परीक्षा के साक्षत्कार के आधार पर भर्ती करना।
  • एक स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर भर्ती करना।

UPPSC की स्थापना कब हुई

UPPSC का स्थापना (Uttar Pradesh Public Service Commission) 1 अप्रैल सन 1937 को हुई थी.

इसकी स्थापना से मुख्य फायदा राज्य में ऐसे उम्मीदवार जो विभिन सेवाओं के लिए उम्मीद रखते है उन्हें भर्ती करने का कार्य था.

आयोग को सन 1976 द्वारा विनियमित किया जाता है।

UPPSC की तैयारी कैसे करें

अगर आप UPPSC की तैयारी करना चाहते है तो आपको कुछ नियमो का पालन करना पड़ेगा तभी आप UPPSC का तैयारी अच्छे से कर पाएंगे।

  • UPPSC के कोर्स की में तैयारी से पहली आपको इसके सब बेसिक पढ़ने चहिये तांकि आपको UPPSC के आगे की तैयारी करने में आसानी हो
  • आपको अपने देश की गतिविधियों पर ध्यान रखना होगा की आपके देश में क्या हो रहा है आपके क्षेत्र के साथ साथ विदेशो के बारे में नयी नयी जानकारियों को प्राप्त करनी चाहिए और हर एक खबर से आपको अपडेट रहना होता है.
  • आपको जिस चीज के बारे में जानना हो तो आप इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर गूगल के माध्यम से जानकारियों को प्राप्त करे.
  • आप करंट अफेयर्स तैयार करने के लिए रोज घर में आने वाला अख़बार जिसे आप पढ़ सकते हैं. उसमे आपको रोज की राज्य की गतिविधियो पर नज़र रहेगी।
  • आप अपने पढ़ने के एक टाईमटेबल का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आप अपने बाकि कामो को भी कर सकते है जिससे आप हर एक पार्ट टाइम पर रख सकते हैं.
  • आप पढाई करते वक़्त एक घंटा पढ़ने के बाद आप 15 मिनट का रेस्ट जरूर करे. जिससे आपका मंद फ्रेश हो जायेगा। और आप और भी ज्यादा ध्यान को केंदरित कर पढ़ पाएंगे।
  • आप पढ़ते वक़्त अपने फ़ोन को साइलेंट कर दे तांकि आपको कोई परेशान न करे.
  • इसके बाद आपने दिन में क्या किया उसके बारे में न सोचे और एकाग्रता से पढाई करे.

ये कुछ ऐसी प्रो टिप्स थे जो मैंने आपको दिए आप इन्हे फॉलो करे तांकि आप अच्छे से पढाई कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल में uppsc ka full form, uppsc full form, uppsc ka full form in Hindi, ऐसे बहुत से सवालों के जवाब दिए है जो UPPSC से सम्बंधित है.

अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो अब तक आपको UPPSC से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी लेकिन अगर आपके पास कोई और प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.

आपको हमारा आर्टिकल कैसे लगा अगर अच्छा लगा तो आप इस जानकारी को अपने किसी चहेते के साथ जरूर शेयर करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.

आप हमारे आर्टिकल UPPSC फुल फॉर्म के बारे में सुझाव कमेंट में दे सकते है. ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

FAQ

UPPSC का फुल फॉर्म क्या होता है?

UPPSC Full Form “Uttar Pradesh Public Service Commission” होता हैं.

UPPSC की स्थापना कब हुई?

UPPSC का स्थापना (Uttar Pradesh Public Service Commission) 1 अप्रैल सन 1937 को हुई थी.

Leave a Comment