आज हम इस आर्टिकल में AC Full Form, AC का अर्थ, AC फुल फॉर्म, AC का प्रयोग। AC के उदाहरण, इस प्रकार के AC से सम्बंधित बहुत से प्रश्नो के उत्तर हमने इस आर्टिकल में दिए है.
आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर AC फुल फॉर्म हिंदी में जान सकते है. और यदि आपके पास कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट से पूछे।
AC Full Form in hindi
AC Full Form in Hindi “अल्टरनेट करंट” होता है. इसे हिंदी भाषा में “प्रत्यावर्ती धारा” कहा जाता है.
A | Alternate |
C | Current |
AC क्या है? (What is AC in Hindi)
AC “प्रत्यावर्ती धारा” एक विद्युत प्रवाह है. जो अधिक महंगा नहीं होता क्योंकि ये जैसे 33000 Volt तक बिजली का उत्पादन कर सकते है. और इसे कम या ज्यादा करना भी आसान है. ये एक प्रवाह है. जो अपने निश्चित समय में बदलते रहता है. और इस बिजली को आसानी से पैदा किया जा सकता है.
इस करंट को हम आसानी से ट्रांसमीटर से कम या ज्यादा कर सकते है. और एक से दूसरे स्थान पर लेजाना भी आसान है.
AC का प्रयोग? (Use of AC)
AC का प्रयोग बहुत सी जगहों पर की जाती है. जो कुछ इस प्रकार है.
- अल्टरनेटिंग करंट का सबसे बड़ा उपयोग घरो में इस्तेमाल होने वाली बिजली, फ्रिज, कूलर, प्रेस, वाशिंग मशीन, मोटर, बल्ब, इन सभी को चलाने के लिए अल्टरनेटिंग करंट का उपयोग किया जाता है
- फ़ैक्टरिओ में इस्तेमाल होने वाली छोटी से बड़ी मशीने इसी अल्टरनेटिंग करंट की सहायता से चलते है.
- आज जो रेल गाड़ियों का अविष्कार हो रहा है. वो भी अल्टरनेटिंग करंट का इस्तेमाल करके ही चलेंगी।
अल्टरनेटिंग करंट का इस्तेमाल इसके आलावा भी बहुत से जगह किया जाता है.
AC के उदाहरण? (Examples of AC)
आज के समय में अल्टरनेट करंट हमारे घरो में चलने वाले प्रत्येक यंत्र के लिए बहुत जरुरी हो गया है. आज हम घरो में बल्ब, मोटर, फ्रिज, कूलर, इत्यादि सभी चीजों को चलने के लिए हम अल्टरनेट करंट का इस्तेमाल करते है. ये अल्टरनेट करंट का सबसे बड़ा उदाहरण है.
AC से हानियां? (Disadvantages of AC)
अल्टरनेटिंग करंट के बहुत से फायदे होने के साथ नुक्सान भी होते है. जो कुछ इस प्रकार होते है.
- अगर कोई व्यक्ति अल्टरनेटिंग करंट की चपेट में आ जाये तो अल्टरनेटिंग करंट से उस व्यक्ति की जान भी जा सकती है. क्योंकि ये बहुत अधिक खतरनाक होता है.
- यदि इस करंट का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाये तो इससे बहुत बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है.
- ये अल्टरनेटिंग करंट बहुत खर्चीला है. यदि आप इसका परिवहन करना चाहते है तो ये आपको बहुत खर्चीला पड़ेगा।
Read More:
Current के प्रकार?
- Alternating Current (AC)
- Direct Current (DC)
1. Alternating Current (AC)
अल्टरनेटिंग करंट पहला प्रकार है. ये एक विद्युत प्रवाह होती है. जो एक निश्चित समय में वैल्यू और दिशा को बदलते रहता है. ये बिजली बहुत ही खतरनाक होती है. जिसकी चपेट में आने के बाद बच पाना मुश्किल है.
2. Direct Current (DC)
डायरेक्ट करंट को हम दिष्ट धारा भी कह सकते है. इस धारा से हम 650 Volt तक की बिजली को उत्पन कर सकते है. और ये एक ही दिशा में बहता है. और ये अल्टरनेटिंग करंट से कम खतरनाक होता है.
AC तथा DC में अंतर? (Difference Between AC and DC)
अल्टरनेटिंग करंट और डायरेक्ट करंट में बहुत से अंतर होते है. जो कुछ इस प्रकार है.
- AC (प्रत्यावर्ती धारा) एक ऐसा करंट होता है. जो नियमित समय अंतराल में दिशा और वैल्यू को बदलता है. और वही DC एक ही दिशा में बहती है.
- प्रत्यावर्ती धारा के करंट से हम अपने घरो में फ्रिज, कूलर,पंखे, प्रेस, मोटर, इत्यादि विधुत से सम्बंधित उपकरणों को चलाते है.
- दिष्ट धारा करंट से हम फोन, रेडियो, कम्प्यूटर, इससे सम्बंधित उपकरणों को विद्युत देकर चलते है.
आज आपने क्या सीखा
आज के आर्टिकल AC फुल फॉर्म इन हिंदी में हम AC से सम्बंधित बहुत से प्रश्नो के उत्तर जाने है. जिसमे हमने AC का अर्थ और उससे होने वाले फायदे और नुकसान को हमने आर्टिकल में कवर किया है.
यदि आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको अब तक AC फुल फॉर्म का पता चल गया होगा यदि आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.
यदि आपको हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे तांकि वो लोग भी इसका फायदा उठा पाए. और अगर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट से बता सकते है.
इस प्रकार की और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont को बुकमार्क करे. और हमें फसबूक पर फॉलो करे.
AC “प्रत्यावर्ती धारा” एक विद्युत प्रवाह है.
AC Full Form in Hindi “अल्टरनेट करंट” होता है. इसे हिंदी भाषा में “प्रत्यावर्ती धारा” कहा जाता है.