ETC Ka Full Form क्या होता है | ETC का प्रयोग कब और कहा किया जाता हैं

ETC Full Form in Hindi, ई.टी.सी का पूरा नाम, ऐसे ही कुछ सवाल जो आपके मन में है।  और आप इन सभी सवालो के जवाब के लिए इस ब्लॉग पर आये है तो आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ETC Full Form और इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल नहीं बचेगा.

तो आईये हम इस ब्लॉग को पढ़े और जाने ETC Full Form के बारे मैं. जिसमे हमने ऐसी ऐसी जानकारिया दी है. जो आपको इस इंटरनेट के किसी और ब्लॉग पर नहीं मिल सकती।

LKG FULL FORM IN HINDI

ETC Full Form in Hindi

ETC अंग्रेजी का संक्षिप्त रूप वाला शब्द है. जिसका की लोग अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी मैं प्रयोग बहुत करते है लेकिन उन्हें ऐसे शब्दों का फुल फॉर्म नहीं पता होता।

ETC (End of Thinking Capacity) जिसके प्रयोग की बात करे तो जब हम कोई उदाहरण देते है तो वह अगर बहुत साडी चीज़े है और हम हिंदी मैं आदि या इत्यादि शब्द का उपयोग करते है. वहीं पर अंग्रेजी भाषा मैं ETC शब्द का प्रयोग किया जाता है.

आगे हम ETC Full Form के साथ साथ इसके उपयोग के बारे मैं भी जानकारी प्राप्त करते हैं.

ETC Ka Full Form

Et Cetera” ETC का फूल फॉर्म है लेकिन ये ETC शब्द लेटिन भाषा का शब्द है जिसमे इन दोनों शब्दों का अलग अलग मतलब हैं.

ET का मतलब END और Cetera का मतलब Things होता है.”End of Thinking Capacity” ये फुल फॉर्म की अगर हिंदी मैं बात करे तो ‘सोचने की क्षमता का अंत’ ये ETC  का फुल फॉर्म है.

  • E – End of
  • T – Thinking
  • C – Capacity
  • ETC Full Form – End of Thinking Capacity

ETC Full Form

हिंदी मैं ईटीसी का फुल फॉर्म “सोचने की क्षमता का अंत” होता हैं।

VDI FULL FORM

ETC क्या हैं

ETC का पूर्ण शब्द ‘Et Cetera’ होता हैं।  लेकिन ऐसे अंग्रेजी मैं एक संक्षिप्त रूप से उपयोग किया जाता हैं.

ET cetera शब्द लेटिन भाषा होने के कारणं ETC मैं दो शब्द लेटिन भाषा के आते है जिसका अर्थ कुछ इस प्रकार है.

  • ET – And
  • cetera – Things या Rest

आज हिंदी भाषा में हम “आदि, इत्यादि, अन्य” शब्दों का उपयोग करते है तो आज अंग्रेजी शब्दो मैं ETC से हटकर ‘So On’ का उपयोग भी होने लगा है. और अंग्रेजी मैं And So Forth, And the rest , among , And Suchlike  का भी उपयोग करते है.

ETC को हिंदी भाषा इस प्रकार से लिखा जाता है.

  • और इसी तरह
  • आगे भी इसी तरह जारी रहेगा
  • एक जैसा पर उससे अधिकारी

Example:- While going to the gym, we carry lowers, t-shirts, water bottles, etc.

उदाहरण :- जिम जाते समय हम लोअर, टी-शर्ट, पानी की बोतल आदि लेकर चलते हैं।

ETC शब्द का प्रयोग कब और कहा किया जाता हैं

ETC शब्द का प्रयोग तब होता जहां पर हमारे सोचने की क्षमता का अंत हो जाता हैं. मतलब जब हम किसी सम्मान की लिस्ट बनाते ह तो हम उसके अंत मैं ETC लिख सकते है.

Example:- While going to the gym, we carry lowers, t-shirts, water bottles etc.

उदाहरण :- जिम जाते समय हम लोअर, टी-शर्ट, पानी की बोतल आदि लेकर चलते हैं।

इस उदाहरण के बाद आपको पता लग गया होगा की कैसे किसी लिस्ट के अंत मैं ETC शब्द का उपयोग करते है.

ETC के अन्य उदाहरण (Examples)

अभी हम उदाहरण से समझते है की ETC शब्द का प्रयोग कब और कहाँ किया जाता हैं.

बाजार में, पेन, पेंसिल, रबड़, फूटा, कॉपी ETC आसानी से मिला जाता है।

मुझे Apple, Mango, Banana,pomegranate ETC चाहिए।

रवि की दुकान पे LG , samsung, whirlpool, godrej ETC के रेफ्रीजिरेटर है।

https://youtu.be/tlAtncLSjBg

ETC शब्द से लाभ

इस शब्द के इस्तेमाल से सामने वाले को हमारी बात आसानी से समझ मैं आ जाती है और हमारे टाइम की भी बचत होती है.

अगर सम्मान की लिस्ट बड़ी है तो हम वह पर ETC शब्द का प्रयोग करके उसे सामान वाले के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है.

जब हम आइटमों की लिस्ट मैं से कुछ सम्मान बता कर उसके बाद ETC शब्द का इस्तेमाल करते है तो उस समनवले तो समझने मैं और हमें बताने मैं आसानी होगी। दोस्तों अभी तक आपको समझ आ गया गया  ETC शब्द का इस्तेमाल कब और कहाँ किया जाता हैं.

ETC के अन्य फुल फॉर्म्स

ETC शब्द्द के और भी फुल फॉर्म्स है। जो की कुछ इस प्रकार है.

  • ETC – Et cetera (Other Things)
  • ETC – Earth Terrain Camera
  • ETC – Electronic Toll Collection
  • ETC – Evil Type Correction
  • ETC – Estimated Time of Completion
  • ETC – Experiment Test Cycle
  • ETC – Execution Transaction Coordinators etc.

UKG FULL FORM

आज आपने क्या सीखा 

आइये दोस्तों जानते है की आप आपने क्या सीखा हमने इस आर्टिकल में ETC full form in Hindi, or ETC शब्द का इस्तेमाल कब और कहा पर किया जाता है.

अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ा होगा तो आपके मन मैं ETC फुल फॉर्म से सम्बंधित कोई भी प्रश्न नहीं बचा होगा अगर फिर भी कोई प्रश्न ह जो आप हमसे पूछना चाहते है तो आप कमेंट सेक्शन मैं पूछ सकते है.

यदि आपके पास ETC से सम्बंधित कोई भी सुझाव जो आप हमें देना जाते है तो आप हमें कांटेक्ट पेज पर विजिट करे या कमेंट मैं जरूर बताये।

अगर आपको हमारी की जानकारी अच्छी लगी तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे और ऐसे ही अच्छी अच्छी जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont को विजिट करते रहे.

Leave a Comment