Line Meaning In Hindi | लाइन मतलब हिंदी में क्या होता है.

Line Meaning In Hindi: आज हम इस आर्टिकल में Line Meaning का हिंदी मीनिंग जानेंगे आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े आपको Line Meaning का हिंदी अर्थ पता चल जायेगा।

हमने Line Meaning शब्द को कई वाक्यों में इस्तेमाल करके दिखाया है जिसमे आपको Line Meaning का इस्तेमाल भी समझ आएगा।

Line Meaning In Hindi

Line Meaning In Hindi “रेखा (Rekha)” होता है.

Line के और मीन्स क्या है (Other Hindi Meaning Of Line)

  • श्रेणी = shreni
  • क्रम = karam
  • मार्ग = marg
  • सतर = star
  • लीक = leak
  • लकीर = lakir
  • खींचना = khinchna
  • पद्धति = padhatti
  • राजि = razi
  • रेखांकन करना = rekhankan karna
  • पंक्तिवाला = panktiwala
  • लाइन = line
  • पैदल सेना का = paidal sena ka
  • पथ का = path ka
  • व्यवसाय = vyavsay
  • पद्धति का = paddti ka
  • रेखा = rekha
  • सलाह = salah
  • तागावाला = taagawala
  • पंक्ति = pankti
  • तार = taar

Line शब्द का वाक्यों में इस्तेमाल की प्रकार होता है. (Uses Of Line in Sentences)

  • आप इस रेखा पर चलते रहिये इसके माध्यम से आप अपनी मंजिल पर पहुँच सकते है. (You keep walking on this line, through this you can reach your destination.)
  • ये हरी रेखा सबसे अच्छी रेखा है हम जब भी इसपर चलने की कोशिश करेंगे तो हम अपने पथ पर ही पहुंचेंगे। (This green line is the best line, whenever we try to walk on it, we will reach our path.)
  • यातायात पुलिस इस रेखा को हादसों को रोकने के लिए बनती है आप इसका उपयोग करके सुरक्षित यात्रा कर सकते है. (Traffic police make this line to prevent accidents, you can travel safely by using it.)
  • ये वाला रेलवे लाइन बंद है और ट्रैन यहां से नहीं गुजर सकता। इस लाइन को कल शुरू किया जायेगा। (This railway line is closed and the train cannot pass through here. This line will be started tomorrow.)
  • ये लाइन कैश जमा करवाने के लिए है यदि आपको पैसे निकलवाने है तो आप इस लाइन में लगे. (This line is for depositing cash, if you want to withdraw money, then you should engage in this line.)
  • यदि आपने इस महीने का रेंट दिया है तभी आप इस लाइन का इस्तेमाल कर सकते है. (You can use this line only if you have paid the rent for this month.)

आज आपने क्या सीखा।

आज आपने इस आर्टिकल में लाइन का मतलब हिंदी में जाना है. इसके साथ ही हमने Line शब्द को वाक्यों में इस्तेमाल करके दिखाया है जिन्हे आप इस  आर्टिकल में जान सकते है.

अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आपको अब तक Line मीनिंग इन हिंदी के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

आपको हमारी जानकारी कैसे लगी यदि अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.

ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे. अधिक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

FAQ

Line Meaning In Hindi | लाइन मतलब हिंदी में क्या होता है?

Line Meaning In Hindi “रेखा (Rekha)” होता है.

Leave a Comment