आज हम इस आर्टिकल में MCA Full Form in Hindi, MCA Full Form, MCA का अर्थ, MCA Kya Hai, MCA Kitne Saal Ka Course Hota Hai, MCA Course Fee. इस प्रकार के बहुत से प्रश्नो का हमने इस आर्टिकल में जवाब दिया है जिन्हे आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़कर जान सकते है.
आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े आपको MCA Full Form in Hindi से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
MCA Full Form
MCA Full Form “Master of Computer Application” होता हैं। ये डिग्री कंप्यूटर क्षेत्र के मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए होती है.
M | Master of |
C | Computer |
A | Application |
MCA कोर्स को इस समय बहुत लोग कर रहे है. अगर आप भी कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप MCA कर सकते है.
MCA Full Form in Hindi
MCA Full Form in Hindi “कंप्यूटर अनुप्रयोग के मास्टर” होता है. अंग्रेजी भाषा में इसे ही “Master of Computer Application” बोला जाता है.
एमसीए (MCA) | कंप्यूटर अनुप्रयोग के मास्टर |
MCA कोर्स कंप्यूटर अनुप्रयोग में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए होता है.
एमसीए कोर्स क्या है? (What is MCA Course in Hindi)
MCA कोर्स कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स होता है जिसे आप BCA के बाद कर सकते है. ये एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होती है. इसका पूरा नाम Master of Computer Application होता है.
MCA कंप्यूटर टेक्निकल कोर्स होता है जिसमे आपको कंप्यूटर के बारे में टेक्निकल नॉलेज दिया जाता है और आप कंप्यूटर ज्ञानी बन जाते है. इसमें Information Technology के बारे में मुख्य जानकारियां होती है.
कंप्यूटर में रन होने वाले अधिकतर सॉफ्टवेयर के बारे में गहरी जानकारी प्रदान की जाती है. आप बहुत सरे टूल्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेबसाइट डेवलपमेंट इस प्रकार के यदि आप डेवलपर बनना चाहते है तो आपको MCA कोर्स करना पड़ेगा। जिसमे आपको इसी के बारे में पढ़ाया जाता है.
एमसीए कितने साल का कोर्स होता हैं (Duration of MCA Course)
MCA कोर्स मुख्य रूप से 3 साल का होता है लेकिन इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते है जिसमे आपको प्रत्येक साल 2 सेमेस्टर कराये जाते है. और कुल 3 साल के समय अवधि में आपको 6 सेमेस्टर कराये जाते है। MCA कोर्स के लिए दो मोड्स होते है जिसमे आप दो मोड से कर सकते है.
- Regular mode
- Distancing mode
रेगुलर मोड से करने पर आपको प्रतिदिन क्लास लगनी पड़ेगी और Distancing मोड में आपको रोज क्लास नहीं जाना पड़ेगा।
MCA कोर्स करने के फायदे? (Advantages of MCA Course)
- MCA कोर्स करने के बाद आप कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेते है और आप आसानी से कंप्यूटर के बारे में किसी को पढ़ा भी सकते है.
- जब आप MCA में अच्छे मार्क्स से पास हो जाते है तब बड़ी कम्पनीज आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मोबाइल एप डेवलपमेंट। इत्यादि की जॉब के पद के लिए ऑफर देने लगती है.
- MCA करने के बाद आप जिस भी कंपनी के बाद जॉब करेंगे तो एक बहुत अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते है.
- किसी कॉलेज में MCA लैक्चरार के रूप में कार्य भी कर सकते है.
MCA का कोर्स करने के लिये योग्यता
- MCA कोर्स के लिए आपका बीसीए (BCA) या बीएससी (B.Sc) डिग्री पूरी की होनी चाहिए। इसमें भी एक स्थिति है जिसमे यदि आपने बीएससी (PCM) या (IT) से की है तभी आप MCA कर पाएंगे।
- ग्रेजुएशन में कम से कम 50 % मार्क्स होने चाहिए तभी आप MCA के लिए योग्य होते है.
MCA प्रवेश प्रक्रिया? (Admission Process)
MCA की प्रवेश प्रकिरिया अलग अलग हो सकती है क्योंकि कुछ कॉलेजेस बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के एड्मिशन दे देते है लेकिन कुछ कॉलेजेस अड्मिशन से पहले एंट्रेंस एग्जाम लेते है और उसमे मेरिट में आने के बाद ही आप उस कॉलेज में MCA के लिए एड्मिशन प्राप्त कर सकते है.
MCA कोर्स को करने में कितनी फीस लगती है? (MCA Course Fee)
MCA कोर्स की फीड निश्चित नहीं है ये कम ज्यादा हो सकती है. लेकिन यदि आप इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो आप कम फीस में MCA कर सकते है.
यदि आप MCA के लिए किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज को ज्वाइन करते है तो आपको अधिक फीस देनी पड़ेगी हम कुछ औसतन फीस बता रहे है.
सरकारी कॉलेज फीस | (30k-35k)/year |
प्राइवेट कॉलेज फीस | (50k-80k)/year |
कॉलेज की फीस उसमे दी जाने वाली सुविधाओं पर बी निर्भर करती है सबसे पहले आप जहाँ रहते है वहां पर जाकर फीस की जाँच करे.
MCA कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल
MCA कोर्स के बाद होने वाली जॉब प्रोफाइल कुछ इस प्रकार है.
- System Analyst
- Software Consultant
- Web Designer and development
- Technical Engineer
- Hardware Engineer
- Software and Web Programmer
- Ethnical Hacker
MCA के बाद जॉब्स के अवसर
आप MCA कोर्स के बाद आप किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और आप उस कंपनी में जॉब की प्राप्ति के लिए अप्लाई करे. और एक अच्छी सैलरी के साथ आपको जॉब मिल जाएगी।
बड़ी बड़ी कम्पनीज जो MCA कॉलेज होते है उनके पास आते है और वहां से लास्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को अपनी कंपनी में इंटर्नशिप के लिए कहते है. आप इसे ज्वाइन करने के बाद इसके बारे में और बेहतर तरीके से समझ सकते है और आपको कुछ सैलरी भी दी जाती है.
MCA के कोर्स के बाद सैलरी? (Salary After MCA Course)
MCA कोर्स के बाद आपको शुरू में कम सैलरी मिलेगी लेकिन जिसमे आप किसी प्राइवेट टेक्नोलॉजी कंपनी में जॉब करते है तो आप शुरू से 20 हजार से 40 हजार तक सैलरी प्राप्त कर सकते है. जब आपको कुछ समय हो जायेगा तब आपकी धीरे धीरे सैलरी बाद जाएगी और आप एक अच्छा वेतन प्राप्त करने लगेंगे।
FAQ
MCA Full Form in Hindi “कंप्यूटर अनुप्रयोग के मास्टर” होता है. अंग्रेजी भाषा में इसे ही “Master of Computer Application” बोला जाता है.
MCA कोर्स कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स होता है जिसे आप BCA के बाद कर सकते है. ये एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होती है. इसका पूरा नाम Master of Computer Application होता है.
MCA की प्रवेश प्रकिरिया अलग अलग हो सकती है क्योंकि कुछ कॉलेजेस बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के एड्मिशन दे देते है लेकिन कुछ कॉलेजेस अड्मिशन से पहले एंट्रेंस एग्जाम लेते है और उसमे मेरिट में आने के बाद ही आप उस कॉलेज में MCA के लिए एड्मिशन प्राप्त कर सकते है.
MCA कोर्स के बाद आपको शुरू में कम सैलरी मिलेगी लेकिन जिसमे आप किसी प्राइवेट टेक्नोलॉजी कंपनी में जॉब करते है तो आप शुरू से 20 हजार से 40 हजार तक सैलरी प्राप्त कर सकते है. जब आपको कुछ समय हो जायेगा तब आपकी धीरे धीरे सैलरी बाद जाएगी और आप एक अच्छा वेतन प्राप्त करने लगेंगे।
आज आपने क्या सीखा
आज आपने इस आर्टिकल में MCA Full Form in Hindi, MCA Full Form, MCA का Full Form, MCA क्या है. इस प्रकार के सवालों के बारे में जानकारी प्राप्त की है.
अगर आपने आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आपको अब तक MCA Full Form in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी लेकिन अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.
अगर हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि और लोग भी इसका फायदा उठा पाए.
इस प्रकार की जानकारिओं को रोज पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे. और अधिक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.