SI Full Form in Hindi, SI ka Full Form, SI Full Form, SI का पूरा नाम, SI का अर्थ, SI का मतलब, SI बनने के लिये योग्यता, SI किसे कहते है.और भी SI से सम्बंधित बहुत सी जानकारियां हमने इस आर्टिकल में दी है.
यदि आप SI से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आये है. तो आपको यहाँ सभी प्रकार SI से सम्बंधित जानकारी मिल जाएगी।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको SI के बारे में कहीं और पड़ने नहीं जाना पड़ेगा। SI फुल फॉर्म आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़े.
SI Full Form in Hindi
SI की जॉब एक सरकारी नौकरी होती है और पुलिस का पद होता है. आपने कहीं तो SI को जरूर देखा होगा मूवीज में भी पुलिस के रोल में SI जरूर होता है.
आगे हम जानते है SI का फुल फॉर्म क्या होता है. ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़े.
SI Ka Full Form
SI का Full Form “Sub Inspector” होता है. SI पुलिस कांस्टेबल का हेड होता है और कांस्टेबल का मुख्य होता है. और पुलिस थाने का हेड ऑफिसर होता है. SI को हम अपनी भाषा में ‘उपनिरीक्षक‘ कहते है.
SI – Sub Inspector
S | Sub |
I | Inspector |
SI Full Form
एसआई का अंग्रेजी में पूरा नाम “सब इंस्पेक्टर” होता है. लेकिन SI को हिंदी भाषा में उपनिरीक्षक के नाम से जानते है.
एसआई (SI) | उपनिरीक्षक |
एसआई क्या हैं
SI एक सरकारी पद होता है. किसी भी चौंकी में SI मुख्य होता है. और ये कांस्टेबल से ऊँचा पद होता है.
- पुलिस चौंकी के कमांड और हेड कांस्टेबल के साथ मिलकर SI काम करता है.
- नियमों और विनियमों के तहत आमतौर पर SI चाजंकर्ता अधिकारी भी है.
- किसी भी पुलिस कर्मचारी को अधिनस्थ चार्जशीट दाखिल करने के लिए SI की अनुमति लेनी होती है.
- SI का पद किसी भी पुलिस कर्मचारी के पद से ऊँचा होता है
- पुलिस कर्मचारी से ज्यादा SI के पास अधिक पावर होती है.
- SI की भर्ती सीधे पुलिस पद से ही किया जाता है.
- एक पुलिस कर्मचारी के बदले SI को अधिक सामान दिया जाता है.
- इलाके की छोटी छोटी समस्याओ का समाधान SI के द्वारा ही किया जाता है.
- इंस्पेक्टर के निचे Sub Inspector और Sub Inspector के निचे पुलिस कर्मचारी काम करते है.
एसआई कैसे बनें
यदि आपके अंदर SI बनने का जूनून है तो आप SI बन सकते है. लेकिन इसके लिए आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा तभी आप SI बन सकते है. (1)
SI बनने के लिए आपको मेहनत के साथ और भी बातो का ध्यान रखना पड़ेगा। जिससे आप जरूर से SI के पद को हासिल कर लेंगे।
एसआई बनने के लिये योग्यता
SI बनने के लिए कुछ योग्यताएँ होनी चाहिए। जो योग्यताएँ होनी चाहिए उसके बारे में आगे जानकारी प्राप्त करेंगे।
शैक्षणिक योग्यता
SI बनने के लिए स्नातक की डिग्री आपके पास होनी चाहिए और वो किसी भी स्ट्रीम हो चल जाएगी उसके बाद ही आप SI बन सकते है.
आयु सीमा
SI बनने के लिए सभी वर्गों के लिए कुछ आयु सिमा निर्धारित की गयी है. 18-25 जो की सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित की गयी है. OBC वर्ग को 3 वर्ष और SC व ST वर्ग के लोगो को 5 वर्ष तक की छूट दी गयी है.
शारीरिक योग्यता
SI बनने के लिए शरीर की ऊंचाई भी निर्भर करती है. SI के उम्मीदवारों की ऊंचाई 5 फुट 6 इंच और छाती 79 से 84 तक होनी चाहिए। और महिला उम्मीदवार को 157 सेमी की ऊंचाई होनी चाहिए. इसके साथ ही आप शारीरिक तोर पर स्वस्थ होने चाहिए।
चयन प्रक्रिया
SI बनने के लिए आपको तीन परीक्षाओ के तहत आपको पास होने के बाद आप SI बन सकते है. वो परीक्षा इस प्रकार होती है.
- शारीरिक दक्षता
- लिखित परीक्षा
- साक्षत्कार (Interview)
जब आप ये तीनो परीक्षाओ को पास कर लेते है तो आपको राज्य पुलिस की ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया जाता है.
इसके बारे में और कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को देखते है.
- एडवरटाइजिंग के जारी होने पर SI के उम्मदवारो को पीईटी और पीएसटी के लिए आमंत्रित किया जाता है.
- पीईटी में शारीरिक दक्षता की परीक्षा के लिए उम्मीदवार 6 मिनट 30 सेकंड में 1600 मीटर लम्बी दौड़ और 20 पुशअप करवाए जाते है.
- शारीरिक दक्षता परीक्षा के पास होने के बाद आपको लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है और इस OMR आधारित परीक्षा होती है. और सभी राज्यों का सिलेबस अलग होता है और कुछ में 2 पेपर और कुछ राज्यों में 1 पेपर कराया जाता है.
- शारीरिक और लिखित दोनों परीक्षा को पास करने के बाद उमीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
- इंटरव्यू के वक्त दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल चेकअप किया जाता है.
- मेडिकल और दस्तावेज वेरिफिकेशन होने के बाद वो अपने जॉन पुलिस मुख्यालय में शामिल होते है.
इसके आलावा दिल्ली में SI बनने के लिए कोई इंटरव्यू viva नहीं होता तो ये स्थानीय भिन्नताए हो सकती है.
Sub Inspector की सैलरी
SI का सेलेरी सभी राज्यों में अलग अलग होता है लेकिन अगर हम औसतन सैलरी की बात करे तो 9200 से लेकर 34800 तक होती है और जो ग्रेड का सैलरी होता है वो 4200 होता है.
SI की नौकरी बहुत समानजनक है और इस पद के अधिकारी को बहुत सी सुविधाए प्रदान की जाती है. और निर्मल सिपाही से अधिक पावर होती है.
औसतन सैलरी – 40k – 50k
SI बनने के लिए अप्लाई कैसे करे
अगर आप SI बनना चाहते है तो आपको अपने राज्य के हिसाब से जब भी आपके राज्य के लिए वेकंसी आयी हो तो आप वहां अप्लाई कर सकते है. वेकेंसी का पता आप ऑनलाइन पुलिस विभाग की वेबसाइट पर जानकर देख सकते है अपने राज्य के ईमित्र पर भी जानकारी को प्रपात कर सकते है.
जब भी वेकंसी आएगी उसकी जानकारी आपके राज्य के पुलिस विभाग के वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी होती है. आप अप्लाई करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और उसमे अप्लाई करके आप SI के लिए तैयारी कर सकते है.
वेबसाइट पर सभी जानकारी के साथ ही अप्लाई के लिए जो फीस लगती है उसके बारे में सभी जानकरी दी होती है. जब आप अप्लाई कर देते है तो आपको कुछ दिन में प्रवेश पत्र आ जाता है और आपको फिज़िकल परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. और इसके साथ ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जा सकता है.
आपको इसमें सभी सत्तर की परीक्षा को पास करने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. और उसके बाद नौकरी को जॉइन कर सकते है.
Sub Inspector का पद चिन्ह
एक SI का पद चिन्ह कंधे की पट्टियों की चोर पर लाल और नील रंग का रिबन लगा होता है. और कंधे पर दो star लगे होते हैं. अगर आपको किसी ऑफिसर के कंधे पर ये सब देखने को मिले तो आप समझ जाएँ वो SI अधिकारी हैं.
SI की और फुल फॉर्म क्या क्या हैं
- SI – Substantia Innominata
- SI – Sub Inspector
आज आपने क्या सीखा
हमने इस आर्टिकल में SI Full Form, SI ka ull Form, SI Full Form In Hindi, SI का अर्थ, SI का मतलब, SI कैसे बने, SI के लिए अप्लाई कैसे करे, SI क्या हैं, SI की चयन प्रक्रिया, SI बनने के लिए योग्यता, ऐसी और भी SI से सम्बंधित जानकारियों को इस आर्टिकल मानी दिए है.
अगर आपने हमारे आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ा है तो आपको SI से सम्बंधित सभी जानकारियां मिल गयी होगी
आपके सभी प्रश्नो के उतर हमने इस आर्टिकल मानी दिया है अगर अभी आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.
आपको हमारा SI Full Form आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताये। आपका फीडबैक हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं तो जरूर साझा करे.
ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.
FAQ
SI Ka Full Form?
SI का Full Form “Sub Inspector” होता है.
SI के लिए आयु सीमा?
SI बनने के लिए सभी वर्गों के लिए कुछ आयु सिमा निर्धारित की गयी है. 18-25 जो की सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित की गयी है. OBC वर्ग को 3 वर्ष और SC व ST वर्ग के लोगो को 5 वर्ष तक की छूट दी गयी है.
Sub Inspector की सैलरी?
औसतन सैलरी – 40k – 50k