Them Meaning In Hindi | देम मतलब हिंदी में

आज के आर्टिकल में हम Them Meaning In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। आप इसे शुरू से अंत तक पढ़े तांकि आपको Them का हिंदी अर्थ अच्छे से पता चल जायेगा।

हम इस आर्टिकल में Them मीनिंग इन हिंदी के साथ इसे वाक्यों में इस्तेमाल करके देखेंगे। और हम सभी प्रश्नो के उत्तर इसमें दिए है. यदि कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट में पूछे।

Them Meaning In Hindi

Them का हिंदी मीनिंग “उन्हें (unhen)” होता है. उन्हें का अर्थ ही हिंदी में Them शब्द का अर्थ होता है.

देम के अन्य हिन्दी अर्थ (Other Hindi Meaning Of Them)

इनin
उन्हेंunhe
इनकोinko
उनकीunki
उनमेंunmein
उनकोंunko
उनकेunke

वाक्यों में देम का प्रयोग कैसे होता है. (Uses of Them in Sentences in english)

  • हम कल घर जा रहे थे. तभी हमने उन्हें वहां पर लड़ाई करते हुए देखा था. और हम वहां से चले आये. (We were going home yesterday. That’s when we saw them fighting over there. And we left from there.)
  • हमें उन्हें पकड़ना चाहिए। अगर नहीं पकड़ा तो वो किसी को मार देंगे। (We must catch them. If not caught, they will kill someone.)
  • जब आप अपने सपने पुरे करते है या उन्हें पूरा करने का जज्बा रखते है. तो आप आसानी से कर सकते है. (When you fulfill your dreams or have the passion to fulfill them. So you can do it easily.)
  • आप किसी से अपने अनुसार चलने को नहीं कह सकते क्योंकि आपको अपने अनुसार चलने में जीतनी परेशानी होती है. उतनी सामने वाले को भी होती है. (You cannot ask someone to follow you because you have trouble winning by following yourself. The same happens to the person in front.)
  • हमें उनको किसी सुरक्षित स्थान पर भेजना चाहिए जब तक यहां पर उनकी जान को खतरा उन्हें यहां आने को न कहा जाये। (We should send them to a safe place unless they are asked to come here because of the danger to their lives here.)
  • यदि आप अपने दोस्तों को अपने साथ अच्छा रखना चाहते है तो आपको उन्हें अच्छे से पेश आना पड़ेगा। (If you want your friends to be nice to you, then you have to be nice to them.)
  • हमारे घर तीन कुत्ते है. और हम उन्हें रोज खाना खिलाने के बाद सेर करने लेकर जाते है. (We have three dogs at home. And we take them out for walks every day after feeding them.)
  • हमारी फैक्ट्री में बहुत कर्मचारी कार्य करते है. जब हम उन्हें वेतन समय पर दे देते है तो वो खुश रहते है. (Many employees work in our factory. When we give them their salary on time, they are happy.)
  • जो लोग दुसरो के साथ अच्छा करते है. भगवान उन्हें खुशिया देता है. (People who do good to others. God gives them happiness.)
  • जैसे ही वो वहां पर पहुंचते है. में उन्हें फ़ोन करके आपके यहां आने का बता दूंगा। (As soon as he reaches there. I will call them and tell them that you are coming here.)

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में Them Meaning in Hindi जाना है. इसके साथ ही हमने Them शब्द को वाक्यों में इस्तेमाल करके दिखाया है जिन्हे आप इस आर्टिकल में जान सकते है.

अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आपको अब तक Them मीनिंग इन हिंदी के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

आपको हमारी जानकारी कैसे लगी यदि अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

Them Meaning In Hindi?

Them का हिंदी मीनिंग “उन्हें (unhen)” होता है. उन्हें अर्थ ही हिंदी में Them शब्द का अर्थ होता है.

Leave a Comment