Which Is Meaning In Hindi | व्हिच इज मतलब हिंदी में

आज के आर्टिकल में हम जानेंगे व्हिच इज मतलब हिंदी में क्या होता है. आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े तांकि आपको Which Is Meaning In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके.

Which is के हिंदी मीनिंग को जानने के साथ हम इसे कुछ अंग्रेजी और हिंदी के वाक्यों में इस्तेमाल करके दिखाएंगे। जिससे आप और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।

Which Is Meaning In Hindi

Which Is Meaning in Hindi “कौन सा” होता है. मतलब “कौन सा” अर्थ Which Is शब्द का हिंदी में होता है.

Which Is के और कोनसे अर्थ होते है | Other Hindi Meaning Of Which Is

  • कौन सी (kaun se)
  • कौन से (kaun se)
  • कौन (kaun)
  • कौन हैं (kaun hain)

Which is (व्हिच इज) का हिंदी और अंग्रेजी भाषा में इस्तेमाल कैसे होता है | Uses Of Which Is in Sentences

  • इन सबमें से जिन लोगो ने काम की पगार नहीं ली वो बहार आ जाये। (Out of all these, those who did not get the salary for their work should come out.)
  • सभी प्रश्न हमने देखे लेकिन आप हमें बताये इनमे से आपके प्रश्न कोनसे है. (We have seen all the questions but you tell us which of these are your questions.)
  • यहां पर बहुत सरे व्यक्ति खड़े है. लेकिन चोरी किसने की है. या चोर कोनसा उसे पहचानना मुश्किल है. (There are many people standing here. But who has stolen? It is difficult to identify which one is the thief.)
  • में यहां नया आया हूँ. ये कोनसा शहर है. आप इसमें हमारी मदद करें। (I am new here. Which city is this? You help us with this.)
  • इस सूचि में कोनसा होना चाहिए और कोनसा नहीं। (Which should be in this list and which should not.)
  • ये सभी फूल गुलाबी रंग के है लेकिन ये कैसे पता चलेगा कोनसे फुल गुलाब के है. (All these flowers are of pink colour, but how will it be known which flower is of rose.)
  • हमारे पास कुल पांच कबूतर है. जो सभी एक जैसे रंग के है. हमें पता नहीं चलता इनमे से से जितने वाला कबूतर कोनसा है. (We have total five pigeons. All of which are of the same colour. We do not know which one is the winning pigeon among them.)
  • ये सभी लोग शहर से आये है. लेकिन इन्हे नहीं पता ये पहले कोनसे शहर में रहते थे. (All these people have come from the city. But they do not know in which city they lived earlier.)
  • भारत का कोनसा इलाका ज्यादा बर्फीला है. जहां पर हर समय सर्दी रहती है. (Which region of India has more snow? Where it is always cold.)

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में Which is Meaning in Hindi जाना है. इसके साथ ही हमने Which is शब्द को वाक्यों में इस्तेमाल करके दिखाया है जिन्हे आप इस आर्टिकल में जान सकते है.

अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आपको अब तक Which is मीनिंग इन हिंदी के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

आपको हमारी जानकारी कैसे लगी यदि अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

Which Is Meaning In Hindi?

Which Is Meaning in Hindi “कौन सा” होता है.

Leave a Comment