BBA Full Form in Hindi | BBA Ka Full Form क्या होता है

आज हम BBA Full Form in Hindi, BBA का Full Form, BBA क्या है, BBA कोर्स के लिए योग्यता, BBA कितने साल का होता है. इन सब सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े. और आपको यहां से BBA फुल फॉर्म के बारे में पढ़ने के बाद कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

BBA Full Form in Hindi

BBA Full Form in Hindi “Bachelor of Business Administration” होता है. हिंदी भाषा में इसे “बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन” से जानते और लिखते है.

BBachelor of
BBusiness
AAdministration

व्यवसाय प्रबंधन के बारे में जानकारी के लिए आप BBA कोर्स कर सकते है. इसके बाद आप व्यवसाय प्रबंधन की जॉब भी प्राप्त कर सकते है.

BBA Ka Full Form

BBA की फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन” होता है. जिसमे आप बिज़नेस मैनेजमेंट करना और उसे बढ़ाने के बारे में जानकारी प्राप्त करते है.

बीबीए क्या है? (What is BBA in Hindi)

BBA एक Undergraduate कोर्स होता है. जिसे आप बिज़नेस मैनेजमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते है. कोर्स का कुल समय 3 साल का होता है. इस कोर्स के बाद आप अपना बिज़नेस कर सकते है और किसी बिज़नेस के लिए मैनेजमेंट का कार्य कर एक अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते है.

आप BBA कोर्स के माध्यम से बिज़नेस मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्सेज, मारेक्टिंग इत्यादि के बारे जानकारी प्राप्त करके कार्य कर सकते है.

बीबीए कितने साल का होता है? (BBA Course Duration)

BBA (बीबीए) कोर्स का कुल समय 3 साल का होता है. कुल 6 सेमेस्टर होते है और प्रत्येक 6 महीने में एक सेमेस्टर कराया जाता है. कोर्स को आप इन मोड्स के साथ कर सकते है.

BBA के लिए एक रेगुलर मोड होता है जिसमे आपको प्रतिदिन क्लास लगनी पड़ती है. और आप BBA को रेगुलर मोड से कर सकते है. वहीँ कुछ लोग BBA कोर्स को कुछ लोग प्राइवेट मोड से करते है. जिसमे आपको रोज क्लास जाने की आवश्यकता नहीं होती आप घरपर ही पढाई करके BBA के एग्जाम दे सकते है.

बीबीए करने के लिये योग्यता

BBA कोर्स के लिए कुछ योग्यताए मांगी जाती है जो कुछ इस प्रकार है.

  • BBA उमीदवार को कम से कम 12TH क्लास तक की पढाई पूरी की होनी चाहिए।
  • 12TH क्लास उत्तीर्ण के साथ कम से कम 50% मार्क्स होने अनिवार्य है.
  • BBA कोर्स के लिए कम से कम 17 साल और अधिक 25 साल तक की उम्र सिमा होती है. लेकिन कुछ कॉलेजेस बिना उम्र सिमा के भी अड्मिशन दे देते है.

बीबीए कोर्स की फीस? (BBA Course Fee)

BBA कोर्स की फीस  सभी कॉलेजेस की अलग अलग होती है आप किस प्रकार की सुविधाओं के साथ BBA कर रहे है. आप उस प्रकार की फीस देंगे जिसमे लगभग औसतन फीस 1 लाख से 2 लाख के मध्य होती है.

बीबीए में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा

बीबीए में एडमीशन पाने के लिए कुछ इस प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम देने पड़ते है जो कुछ इस प्रकार है.

  • CET
  • SET
  • UGAT
  • BHU
  • UET
  • NPAT
  • FEAT
  • AIMA
  • DU JAT
  • AUMAT
  • IPMAT

बीबीए कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया?

BBA कोर्स में प्रवेश की प्रकिरिया अलग अलग हो सकती है जिसमे कुछ कॉलेजेस 12TH क्लास के बेस पर ही BBA में एड्मिशन दे देते है लेकिन कुछ कॉलेजेस एड्मिशन से पहले एंट्रेंस एग्जाम करवाते है जो ऊपर दी गयी सूचि के अनुसार निम्न प्रकार के हो सकते है.

BCA Full Form in Hindi

MCA Full Form in Hindi

बीबीए कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल

BBA के बाद जॉब प्रोफाइल कुछ इस प्रकार हो सकती है.

  • Real Estate Agent
  • Entrepreneur
  • Sales Executive
  • Loan Officer
  • Regional Business Head
  • Financial Manager
  • Associate Business Analyst
  • Business Data Analyst

इसके आलावा बहुत से जॉब प्रोफाइल्स है. जो आपके जॉब के ऊपर निर्भर करेंगी।

बीबीए कोर्स के बाद सैलरी? (Salary After BBA Course)

BBA कोर्स के बाद आपको 3-5 लाख रूपये/वर्ष मिल जायेंगे। इसमें नियमित वेतन बताना मुश्किल है क्योंकि ये आप किस कंपनी में जॉब कर रहे है उसपर निर्भर करता है. लेकिन BBA कोर्स करने के बाद आप आसानी से एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है.

FAQ

BBA Full Form in Hindi?

BBA Full Form in Hindi “Bachelor of Business Administration” होता है. हिंदी भाषा में इसे “बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन” से जानते और लिखते है.

बीबीए कितने साल का होता है?

BBA (बीबीए) कोर्स का कुल समय 3 साल का होता है. कुल 6 सेमेस्टर होते है और प्रत्येक 6 महीने में एक सेमेस्टर कराया जाता है. कोर्स को आप इन मोड्स के साथ कर सकते है.

बीबीए कोर्स की फीस?

BBA कोर्स की फीस  सभी कॉलेजेस की अलग अलग होती है आप किस प्रकार की सुविधाओं के साथ BBA कर रहे है. आप उस प्रकार की फीस देंगे जिसमे लगभग औसतन फीस 1 लाख से 2 लाख के मध्य होती है.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में BBA Full Form, BBA का Full Form, BBA का अर्थ इस प्रकार के बहुत से प्रश्नो के उत्तर को जाना है.

यदि आपके पास BBA फुल फॉर्म से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम जल्द ही उसका जबाब देने की कोशिश करेंगे।

यदि आपको हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.इस प्रकार की और भी महत्वपूर्ण जानकारिओं के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे और अधिक जानकरी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे.

Leave a Comment