MPPSC Full Form in Hindi , MPPSC Full Form, MPPSC ka Full form, क्या आपके मन में स्वाल है तो आप इनके जबाब को जानने के लिए एकदम सही जगह आये है.
हमने इस आर्टिकल में MPPSC से सम्बंधित बहुत सी जानकारियों को दिया है जिन्हे आप MPPSC आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद प्राप्त कर सकते हैं.
आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद MPPSC के सम्बंधित जानकारी के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं।
MPPSC Full Form in Hindi
MPPSC Full Form in Hindi ”Madhya Pradesh Public Service Commission” होता है. और इसे हिंदी भाषा में ”मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग” के नाम से जानते हैं.
M | Madhya |
P | Pradesh |
P | Public |
S | Service |
C | Commission |
MPPSC मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित सम्मानीय परीक्षा है, यह बहुत ही कठिन और प्रतिष्ठित होती है.
MPPSC Full Form
MPPSC का फुल फॉर्म ”Madhya Pradesh Public Service Commission” होता है लेकिन ऐसे हिंदी में ”मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग” के नाम से जाना जाता है.
एमपीपीएससी (MPPSC) | मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग |
MPPSC क्या है
MPPSC मध्यप्रदेश के द्वारा बहुत ही कठिन और सम्मानीय आयोजित परीक्षा होती है. ये परीक्षा को धैर्य से दिया जा सकता है. यदि आप इसकी तैयारी करते है तो आपको आत्मविश्वास बनाकर इसमें सफल होना पड़ेगा
ये परीक्षा कठिन होने के कारण आपको 1 साल से 2 साल क्या ज्यादा भी समय लग सकता है. तो इसलिए इसमें ज्यादा आत्मविश्वास की जरुरत पड़ती है.
आपको खेल कूद को छोड़कर आपको अपनी पढाई पर ध्यान देना पड़ेगा तभी आप MPPSC में सफल हो पाएंगे।
एमपीपीएससी के लिये योग्यता
जानते है MPPSC के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए।
1. शैक्षिक योग्यता
- आपको कम से कम स्नातक तक पूरी होनी चाहिए। और अगर आप कर रहे हो तो उसका अंतिम साल होना चाहिए।
- आपके एंटर और स्नातक में कितने प्रतिशत बने है उसका कोई भी प्रतिशत मार्क नहीं रखा गया. आपके यदि ठीक प्रतिशत है तो आप भी इसमें अप्लाई कर सकते है. लेकिन आपकी परीक्षा स्नातक तक पूरा होनी चाहिए।
2. उम्र सीमा
यदि आप MPPSC में आवेदन करना चाहते है तो आपकी उम्र 21 साल से 40 साल के मध्य होनी चाहिए। तभी आप आवेदन कर सकते है.
इसके साथ ही कुछ वर्ग जैसे obs/sc/st इन्हे आवेदन में उम्र सिमा के तहत 3 से 5 साल तक की छूट दी गयी है.
3. शारीरिक मापदंड
शारीरिक मापदंड में वर्दीधारी के लिए क्या मापदंड होना चाहिए जानते है.
- पुरुष – 168 सेंटी-मीटर
- महिला – 155 सेंटी-मीटर
4. आरक्षण
आरक्षण वर्गों के साथ अलग अलग होता है जो इस प्रकार हैं.
- SC – 16%
- EWS – 10%
- ST – 27%
एमपीपीएससी में हर साल कितने फॉर्म भरे जाते है?
MPPSC में हर साल लगभग 3 से 4 लाख फार्म भरे जाते है मतलब 3 से 4 ;लाख लोग MPPSC के लिए आवेदन करते है.
MPPSC Selection process
MPPSC में सेलेक्ट होने के लिए आपको तीन प्रकार की परीक्षा को पूरा करना पड़ता है. जो तीन राउंड में होती है तीनो में पास होकर आप MPPSC में सेलेक्ट हो सकते हो.
1. प्रारंभिक परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा को सबसे पहले देनी होती है जो कुल 400 अंक की होती है और अगर आप इसमें पास हो जाते है तो आप अगले राउंड के लिए जा सकते है.
2. मुख्य परीक्षा
मुख्य परीक्षा 1400 अंक की होती है और ये लिखित परीक्षा होती है. ऐसे पास करने के बाद आप आखिर राउंड के योग्य हो जाते है जो की साक्षत्कार है.
3. साक्षात्कार
साक्षत्कार एक मौखिक परीक्षा होती है जो 175 अंको का कुल होता है इसमें आपको हर एक प्रश्न से अंको को दिया जाता है. इसमें प्रारंभिक परीक्षा आपको अगले राउंड के योग्य होने के लिए करवाया जाता है उसके अंक MPPSC में कोई मायने नहीं रखता।
इन सभी परीक्षा को पास करने के बाद आप MPPSC में सेलेक्ट हो जाते है. इसमें साक्षात्कार और मुख्य परीक्षा दोनों परीक्षा के अंको के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाता है.
आज आपने क्या सीखा
आज हमने इस आर्टिकल में MPPSC Ka Full Form, MPPSC Full Form, MPPSC Full Form in Hindi, MPPSC का पूरा नाम, MPPSC का मतलब, MPPSC selection process, MPPSC क्या हैं, MPPSC के लिये योग्यता.
ऐसे बहुत से सवाल जो MPPSC से सम्बंधित है. जिनका जबाब हमने इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तारित रूप में दिया है. और आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े तांकि आपको MPPSC फुल फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.
यदि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो ऐसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. और कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है.
ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ,हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.
FAQ
एमपीपीएससी का पूरा नाम क्या है?
Madhya Pradesh public Service Commission
एमपीपीएससी प्री में कितने पेपर होते हैं?
प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होती है यह परीक्षा 400 अंकों के लिए होती है।
एमपीपीएससी के लिए उम्र सीमा?
यदि आप MPPSC में आवेदन करना चाहते है तो आपकी उम्र 21 साल से 40 साल के मध्य होनी चाहिए। तभी आप आवेदन कर सकते है.