दोस्तों आज आपको इस आर्टिकल में PHC Full Form , PHC का Full Form, PHC Full Form in Hindi, PHC का नाम क्या है, PHC का मतलब क्या है, PHC क्या होता है, PHC in medical ऐसी बहुत सी PHC से सम्बंधित जानकारी आपको मिलेगी।
यदि आप PHC से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए यहां आये है. तो आपको यहां पर PHC की सभी प्रकार की जानकारी मिलो जाएगी और हमने बहुत ही विस्तारित रूप में दिया है.
आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े तांकि आपको PHC से सम्बंधित सभी जानकारी मिल सके अगर इसके बाद आपके पास कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट से पूछ सकते हैं.
PHC Full Form in Hindi
PHC का फुल फॉर्म Primary Health Center होता है अगर आपने बायोलॉजी से पढाई करि होगी तो आपको PHC के बारे में जरूर पता होगा।
PHC ka Full Form (Detailed)
PHC का full Form “Primary Health Center” होता है. और हिंदी में “प्राइमरी हेल्थ सेंटर” के नाम से जानते है.
- P – Primary or Public
- H – Health
- C – Center
PHC भारत के ग्रामीण इलाको में स्वास्थ्य सुरक्षा की देखभाल के लिए होता हैं. जो की ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की प्रकिरिया को देखता है और ये स्टेट इ हिसाब से राज्य सरकार के स्वामित्व में होता है.
PHC Full Form
दोस्तों जानते है की PHC का हिंदी में क्या मतलब होता है. PHC फुल फॉर्म in हिंदी “प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र” होता है. और अंग्रेजी में फुल फॉर्म आपको पता चल गया होगा।
- PHC – Primary Health Center
- पीएचसी – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
PHC का मतलब
PHC भारत का एक स्वास्थय सुरक्षा विभाग है जो ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो के स्वास्थय का ध्यान रखता है. इसमें यदि आप भी भारत में अपना PHC चलना चाहते है. तो आपको MBBS करना होगा अर्थात आपके पास (MBBS की डीग्री होनी चाहिए।
आप भी अपनी PHC शुरू कर सकते हैं. अभी के समय में भारत में लगभग 20,000 के आस पास PHC मौजूद है. (1)
PHC क्या होता हैं
PHC भारत के ग्रामीण क्षेत्रो के स्वस्थ्य के सुविधा के लिए होता है. भारत के ग्रामीण क्षेत्रो में PHC का न होना भारत की बढ़ती जनसँख्या के कारन हो सकता है.
अभी के समय में भारत के अंदर लगभग 20,000 PHC सेण्टर उपलब्ध है और अभी हर ग्रामीण क्षेत्र में PHC मौजूद है.
PHC के अंदर छोटे बच्चो का टीकाकरण और बाल स्वास्थ्य सेवायें होती है और इनके अंदर कुछ पैरामेडिकल सपोर्ट स्टॉफ नर्स और कुछ डॉक्टर्स होते है. और ये नर्स और डॉक्टर हर समय तैयार होते है.
PHC की स्थापना कब हुई
PHC से पहले WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन की हुई थी जो विश्व के स्वस्थ्य सबंधित समस्याओ को देखता है. उसके बाद 1978 में हर उस ग्रामीण क्षेत्र के स्वस्थ्य को सस्ते में अच्छे इलाज की सुविधा को प्रदान करने के लिए PHC की स्थापना की गयी.
WHO के अनुसार 30,000 की आबादी के लिए है हर क्षेत्र में एक PHC होना चाहिए।
PHC का मुख्य कार्य
PHC का मुख्य कार्य क्या होता है जो एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार का कार्य के साथ क्या क्या मुख्य कार्य होता है.
- इमरजेंसी
- महामारी से बचाव
- जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम
- गर्भावस्था तथा संबंधित देखभाल
- शिशु टीकाकरण
PHC क्यों महत्वपूर्ण होती है
PHC जो की ग्रामीण क्षेत्रो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि अगर कभी भी किसी की को कोई स्वस्थ्य परेशानी होती है तब PHC से उसका इलाज कराया जा सकता है.
PHC के ना होने को ग्रामीण क्षेत्रो की अधिक जनसँख्या का भी एक कारण माना गया है. ग्राम के लोगो को चिकित्सा प्रदान करने के लिए PHC का होना बहुत ही जरुरी है.
PHC के घटक कोनसे हैं
PHC के मुख्य तीन घटक होते है जो कुछ इस प्रकार है.
- PHC लोगो के स्वस्थ्य सम्बंधित जरूरतों को पूरा करता है.
- PHC लोगो को अपने स्वस्थ्य का ध्यान रखने में शक्षम बनता है.
- PHC स्वास्थ्य के व्यापक निर्धारकों को संबोधित कर उन पर मल्टी सेक्टर पॉलिसी के तहत सक्रिय रुप से कार्य करता है.
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों आप आपने क्या सीखा जानते है इस आर्टिकल में आपने PHC Full Form, PHC Full Form in Hindi , PHC का पूरा नाम, PHC का मतलब, PHC का कार्य, PHC क्या होता है, PHC की स्थापना कब हुई.
ऐसे बहुत से सवाल जो PHC से सम्बंधित है हमने इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तारित रूप में दिए है. अगर आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा होगा तो अब तक आपको PHC Full Form का पता चल गया होगा।
अगर आपको हमारा आर्टिकल PHC Full Form पसंद आए तो आप ऐसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.
ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.