Non of these Meaning In Hindi | नॉन ऑफ दिज मतलब हिंदी में

आज हम इस आर्टिकल में Non of these Meaning In Hindi में बहुत ही विस्तारित रूप से समझेंगे जिसमे हम आपको Non of these शब्द को हिंदी और अंग्रेजी भाषा के वाक्यों में इस्तेमाल करके दिखाएंगे।

यदि आप नॉन ऑफ दिज मतलब हिंदी में आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ते है तो आपको शब्द का अर्थ अच्छे से समझ आ जायेगा। जिससे आपको Non of these शब्द के बारे में किसी भी जानकारी के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Non of these Meaning In Hindi

Non of These का हिंदी अर्थ “इनमें से कोई नहीं ” होता है. इसी शब्द को अंग्रेजी भाषा में “Non of these” कहा जाता है.

  • Non of These Means : इनमें से कोई नहीं

Non of these शब्द का हिंदी और अंग्रेजी भाषा में वाक्यों में इस्तेमाल।

  • ये सभी बच्चे अलग है. इनमे से कोई नहीं है. आप ध्यान से देखे और जो बच्चे कल नहीं आये थे. (All these children are different. There is none of these. You look carefully and the children who did not come yesterday.)
  • इन सभी चोरो को हमने देखा लेकिन वो इनमे से कोई नहीं है. जिसने हमारे घर चोरी की है. (We have seen all these thieves but he is not one of them. Who has stolen our house.)
  • ये सभी चीजों को हमने इस्तेमाल कर लिया। इनमे से कोई नहीं है. जो बिना इस्तेमाल करके फेंका हो. (We used all these things. There is none of these. Which is thrown away without using it.)

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में Non of These का मतलब हिंदी में जाना है. इसके साथ ही हमने Non of These शब्द को वाक्यों में इस्तेमाल करके दिखाया है जिन्हे आप इस आर्टिकल में जान सकते है.

अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आपको अब तक Non of These मीनिंग इन हिंदी के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

आपको हमारी जानकारी कैसे लगी यदि अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

इसे भी पढ़े :
  • you can do this meaning in hindi
  • i like that meaning in hindi
  • then meaning in hindi
  • been meaning in hindi
  • that is meaning in hindi
  • which is meaning in hindi
  • Leave a Comment