PSC Full Form in Hindi | PSC क्या है? | पीएससी की परीक्षा प्रक्रिया

PSC Full Form, PSC परीक्षा प्रोसेस ऐसे सभी सवाल जो PSC से सम्बंधित है. आप PSC सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर एकदम सही आये है. आपको PSC से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

PSC Full Form in Hindi

भारत देश में अधिक बेरोजगारी होने के बाद भी देश का हर एक युवा नौकरी करना चाहता है और उसी बीच प्रशासनिक सेवा की नौकरी जिसे हर एक व्यक्ति करना चाहता है. क्योंकि इसमें नौकरी करने वाले व्यक्ति को समाज के द्वारा बहुत अधिक सम्मान दिया जाता है.

आज देश का हर एक युवा प्रशासनिक सेवा में नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. और उसी को देखते हुए बहुत से लोगो की नौकरी लग भी रही है. इसमें भी अलग अलग पद होते है जिन पर नौकरी के बाद नियुक्त किया जाता है.

PSC Full Form in Hindi “पब्लिक सर्विस कमीशन” होता है और इसी को अंग्रेजी भाषा में “Public Service Commission” के नाम से जाना जाता है.

P Public
S Service
C Commission

PSC एक केंद्रीय प्राधिकरण है. जो भारत सरकार के विभागों में विभिन श्रेणियों के तहत विभिन्न पदों के लिए जरुरी भर्ती की परीक्षा का आयोजन करना चाहिए।

इसे भी पढ़े : UPPSC Full Form in Hindi

PSC क्या है? (What is PSC in Hindi)

देश और राज्य की अर्थव्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रशासनिक सेवा का मुख्य कार्य होता है. प्रशासन ही देश को संभाल सकता है. भारत के हर एक राज्य में प्रशासनिक सेवाओं की अलग अलग परीक्षा आयोजित की जाती है. राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

हमारे भारत देश में प्रत्येक चीज गतिविधि का प्रावधान है इसलिए संविधान के अनुच्छेद 1351 में प्रशासनिक सेवाओं को नियुक्त करने के लिए एक आयोग का गठन किया जायेगा। प्रत्येक राज्य में एक गठन आयोग मौजूद रहेगा और एक केंद्र आयोग स्थापित किया जायेगा जो प्रशासनिक सेवाओं की भर्ती के लिए परीक्षा को आयोजित करवाएगी।

पीएससी के प्रकार? (Types of PSC in Hindi)

PSC मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है. जो कुछ इस प्रकार है.

1. Union Public Service Commission (UPSC)

Union Public Service Commission जो की केंद्र सरकार के अधीन एक संस्था है प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा के आयोजन का कार्य यही करती है. यदि हम इनके द्वारा आयोजित की गयी परीक्षा में सफल होते है तो हमें केंद्र सरकार के अधीन प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिल जाती है.

2. State Public Service Commission (SPSC)

State Public Service Commission यह  बनाया गया आयोग होता है. ये जिस राज्य का होता है उस राज्य के लिए प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा को आयोजित करता है. जिसे हिंदी भाषा में “राज्य लोक सेवा आयोग” के नाम से जानते है. इस आयोग की परीक्षा को पास करने के बाद आपको उसी राज्य के प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है,

3. Joint Public Service Commission (JPSC)

Joint Public Service Commission ये अकेले राज्य का आयोग नहीं होता। इसे दो या दो से अधिक राज्य मिलकर इस आयोग को बनाते है जिसमे इनके द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करने के बाद आपको उन सभी राज्यों में नौकरी मिलेगी जिन राज्यों ने मिलकर ऐसे बनाया होगा।

पीएससी की परीक्षा के लिए योग्यतायें (Eligibilities for PSC Exam)

पीएससी की परीक्षा के लिए आपको कुछ योग्यताओं की आवश्यकता होगी जो कुछ इस प्रकार है.

  1. प्रशासनिक सेवा की परीक्षा के लिए  ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है वो किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना चाहिए। वो चाहे किसी भी एक सब्जेक्ट में हो.
  2. दूसरी योग्यता आपकी आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। लेकिन कुछ ऐसे वर्ग भी है जिनमे पुरुष और महिलाओ को कुछ वर्षो की छूट भी दी जाती है.

पीएससी की परीक्षा प्रक्रिया (PSC Exam Process)

पीएससी परीक्षा मुख्य रूप में तीन चरणों में ली जाती है जिसमे सबसे पहले PSC के पहले चरन में एंटर होने के लिए प्रारंभिक परीक्षा ली जाती है इसमें पास होने के बाद आप मुख्य परीक्षा परीक्षा की तरफ पहुँचते है इसमें आप पुराण करके आगे आपका इंटरव्यू लिया जाता है जिसमे अगर आप इंटरव्यू को पास कर लेते है पुराण परीक्षा पास करने के बाद पीएससी की परीक्षा क्लियर कर लेते है और आपको प्रशासनिक सेवा में नौकरी प्रदान की जाएगी।

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

प्रारंभिक परीक्षा कुल 200 अंक की होती है. जिसे प्रत्येक उमीदवार को देना होता है अगर आप इस एग्जाम में पास होते है तभी आप मुख्य परीक्षा में बैठ पाएंगे प्रारंभिक परीक्षा में आपसे Objective Type प्रश्न पूछे जाते है. और चार विकल्पों से आपको एक सेलेक्ट करना होता है.

2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)

प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद आप मुख्य परीक्षा में बैठ सकते है. ये परीक्षा के दूसरा चरण होता है. इस परीक्षा में आपको अपना पढ़ा हुआ उसे पूछे गए प्रश्नो के हिसाब से उत्तर लिखना होता है. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, इतिहास, भूगोल, गणित, समाचार, हिंदी, निबंध, अंग्रेजी इन विषयो के सवाल पूछे जाते है. जिनका उत्तर आपको अपने आंसर शीट में देना होता है.

3. साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा को पूर्ण करने के बाद आपको इंटरव्यू का तीसरा कदम पूर्ण करना होता है जो की लिखित रूप में नहीं होता आपको पूछे गए सवालो का जवाब उन्हें देना होता है. इंटरव्यू में आपके आत्मविशवास को देखा जाता है और इंटरव्यू परीक्षा का सबसे मुश्किल चरण होता है. अगर आप तीनो चरणों को पास कर लेते है. तो आपको प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिल जाती है.

पीएससी परीक्षा प्रश्नों की विषय-सूची

पीसीएस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नो के विषयो की सूचि इस प्रकार है

  • हिंदी
  • अंग्रेजी
  • जियोग्राफी
  • सामान्य विज्ञान
  • इतिहास
  • करंट अफेयर्स
  • इंडियन पॉलिटी एंड गवर्नेंस
  • इकॉनमी एंड सोशल डेवलपमेंट

PSC परीक्षा के प्रकार (Types of PSC exam)

PSC (पीएससी ) परीक्षा बहुत से प्रकार की होती है. जो कुछ इस प्रकार है.

  • खंड विकास अधिकारी
  • जिला कल्याण अधिकारी
  • जिला रोजगार अधिकारी
  • जिला ट्रेजरी अधिकारी
  • आबकारी तथा कराधान अधिकारी
  • सहायक रजिस्टार सहकारी समितियाँ
  • सहायक कलेक्टर / तहसीलदार / तुकदार
  • राज्य पुलिस सेवा, कक्षा 1 (SCS)
  • राज्य पुलिस सेवा, वर्ग-1 (SPS)

पीएससी की तैयारी कैसे करें

PSC परीक्षा बहुत बड़ी परीक्षा होती है आप इस परीक्षा को पास करने के लिए तैयारी करनी पडेगी जिस्म आपको कुछ बातो का ध्यान रखते हुए तैयारी करनी पड़ेगी तभी आप PSC परीक्षा को पास कर पाएंगे।

  • पीएससी के सिलेबस को ध्यान से पढ़कर उसके आधार पर तैयारी करनी होगी
  • रोजाना घर में आने वाला अख़बार को पढ़े और न्यूज़ को पढ़े और देश में चल रही गतिविधियों पर ध्यान रखे
  • आपको कहीं से भी प्रश्न पूछे जा सकते है वो चाहे किसी भी विषय का हो इसलिए आपको ध्यान से प्रत्येक विषय की तैयारी करने चाहिए।
  • बाजार में मिलने वाली जनरल नौलेज की किताबे पढ़े अधिक से अधिक जनरल नौलेज को पढ़े.
  • जब परीक्षा में किसी उत्तर का पता नहीं हो तो आप उस प्रश्न को छोड़ दे क्योंकि गलत उत्तर देने पर माईनस मार्किंग होगी।
  • पुराने सालो के प्रश्न पत्रों को खोजे और उनमे प्रश्नो को देखे।
  • एक अच्छी तैयारी के लिए किसी अच्छी से कोचिंग क्लास को ज्वाइन करे.

PSC Exam Syllables

पीएससी परीक्षा के सिलेबस अलग अलग राज्यों के लिए अलग होता है लेकिन कुछ सभी राज्यों के एक विषय है वो कुछ इस प्रकार है.

  • जनरल नॉलेज
  • करंट अफेयर्स
  • गणित
  • अंग्रेजी
  • इतिहास

पीएससी में जॉब प्रोफाइल (Job Profile After PSC Exam)

PSC परीक्षा के बाद हमें अलग अलग राज्य में प्रशासनिक सेवा में नौकरी प्राप्त होती है जो इस प्रकार है.

  • Chief Development Officer
  • Village Development Officer
  • District Development Officer
  • Commercial Tax Officer
  • Sub Divisional Officer (SDO)
  • Child Development Project Officer (CDPO)
  • Deputy Superintendent of Police (DSP)

आज आपने क्या सीखा

PSC Ka Full Form, PSC परीक्षा के लिए योग्यता, ऐसे बहुत से सवालों के बारे में विस्तार से जाना।

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी तो आप ऐसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए.ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे और लाइव अपडेटस के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करे

FAQ

PSC Full Form in Hindi?

PSC Full Form in Hindi “पब्लिक सर्विस कमीशन” होता है और इसी को अंग्रेजी भाषा में “Public Service Commission” के नाम से जाना जाता है.

पीएससी के प्रकार?

PSC मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है.

पीएससी की परीक्षा प्रक्रिया (PSC Exam Process)?

पीएससी परीक्षा मुख्य रूप में तीन चरणों में ली जाती है जिसमे सबसे पहले PSC के पहले चरन में एंटर होने के लिए प्रारंभिक परीक्षा ली जाती है इसमें पास होने के बाद आप मुख्य परीक्षा परीक्षा की तरफ पहुँचते है इसमें आप पुराण करके आगे आपका इंटरव्यू लिया जाता है जिसमे अगर आप इंटरव्यू को पास कर लेते है पुराण परीक्षा पास करने के बाद पीएससी की परीक्षा क्लियर कर लेते है और आपको प्रशासनिक सेवा में नौकरी प्रदान की जाएगी।

Leave a Comment