HP Full Form in Hindi | एचपी कंपनी के प्रोडक्ट्स?

HP Full Form in Hindi ऐसे बहुत से सवाल जो HP से सम्बंधित है. 

HP Full Form in Hindi

HP Full Form in Hindi “हेवलेट पैकर्ड” होता है और इसी को अंग्रेजी भाषा में “Hewlett Packard” के नाम से जानते है.

आप रोजमर्रा की जिंदगी में लैपटॉप देखते होंगे जो  बहुत से कम्पनीज के होते है लेकिन बहुत सी जगह आपने HP के लैपटॉप भी देखे होंगे लेकिन आप HP का फुल फॉर्म नहीं जानते होंगे।

H Hewlett
P Packard

HP एक मल्टीनेशनल आईटी कंपनी है जो अमेरिका की है. जो की सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को बनती है.

हम जब भी HP का लैपटॉप देखते है तो हम HP के बारे में जरूर सोचते है की इसका फुल फॉर्म क्या होगा लेकिन कभी भी जानने का प्रयास नहीं करते। हम यहां HP Full Form के आलावा HP के बारे में बहुत सी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

एचपी क्या है? (What is HP in Hindi)

HP एक बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है जो अमेरिका की है. HP कंपनी ने अपनी कंपनी का पहला प्रोडक्ट ऑडियो आसिलेटर लांच किया था. और अभी HP सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का उत्पादन करता है.

आज से कुछ साल पहले 2013 में HP कंप्यूटर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी थी. और ठीक साल बाद HP कंपनी दो भागो में विभाजित कर दी गयी. जो एचपी इंक और हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज के नाम से दुनिआ जानती है.

HP कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

HP का मुख्यालय अमेरिका में Palo Alto, California के अंदर स्थित है.

HP कंपनी की स्थापना कब हुई?

HP कंपनी की स्थापना 1 जनवरी 1939 को की थी.

HP कंपनी के संस्थापक कौन है?

HP कंपनी को Bill Hewlett और David Packard द्वारा स्थापित किया गया था.

एचपी के सीईओ? (Who is the CEO of HP)

आज HP इंक कंपनी के सीईओ पद पर Enrique Lores है.

HP कंपनी द्वारा प्रदान की जानें वाली सेवाएँ

HP कंपनी आज तक बहुत सी प्रकार की सर्विसेज दे रहा है. और बहुत अच्छी सर्विसेज दे रहा है.

  • HP के द्वारा मुख्य रूप से कंप्यूटर और लैपटॉप बनाने का कार्य किया जाता है.
  • HP कंपनी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को बनाने का कार्य करती है.
  • HP की कंपनी एजुकेशन, हेल्थ केयर आदि प्रकार के स्टार्टअप के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का निर्माण कर रही है.
  • HP हर साल ढेरो प्रोडक्ट्स लांच करती है उसमे कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, प्रिंटर्स इत्यादि होते है.

एचपी कंपनी की सफलताएं?

HP कंपनी सफल कंपनियों में दूसरे नंबर पर आती है. इसमें HP कंपनी मेहनत के साथ साथ बहुत सी चीजे जुडी है.

  • HP कंपनी की शुरुआत 1939 में  की गयी थी.
  • 1957 में HP कंपनी पब्लिक ऑर्गनाइज़ेशन बनी
  • HP कंपनी ने सबसे पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट जिनेवा में स्थापित किया था.
  • 1961 में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज लिस्ट में HP का नाम आया था.
  • HP ने अपना प्रोडक्ट 1963 में एशिया मेंलॉन्च किया था.
  • पहला पॉकेट केलकुलेटर जिसे भी 1974 में HP के द्वारा लांच किया गया था.
  • HP ने पहला कंप्यूटर 2116A 1996 में लांच किया
  • इसके बाद HP ने Laserjet प्रिंटर 1984 में लांच किया
  • सबसे बड़ा एलईडी HP कंपनी के द्वारा 1994 में लांच किया था. जो दुनिया का सबसे बड़ा एलईडी था.
  • 1994 में ऑफिशल पर्सनल प्रिंटर जिसका नाम Fax-Copier था उसे भी HP ने लांच किया था.
  • 2007 में सौ बिलियन डॉलर ($100 बिलियन) डॉलर कमाने वाली पहली ऐसी टेक्नोलॉजी कंपनी बनी

एचपी कंपनी के प्रोडक्ट्स

एचपी कंपनी के प्रमुख प्रोडक्ट जो कुछ इस प्रकार है.

  • HP Software Products
  • Printers
  • Digital Cameras
  • Tablet Computers
  • Mobile Phones
  • ProCurve
  • External Hard Disk Drive
  • Servers
  • Workstations
  • HP Converged Cloud Products
  • Pocket Computers
  • Desktop Calculators & Computers
  • Business Desktops
  • Personal Desktops
  • Personal Notebook
  • Enterprise Storage
  • Storage Area Management
  • Telepresence & Videoconferencing
  • StorageWorks” Storage Element Managers

इसे भी पढ़े :

HP के अन्य फुल फॉर्म्स (Other HP Full Forms)

 HP के अलग अलग बहुत से फुल फॉर्म होते है. जो कुछ इस प्रकार है.

  • HP – House Power
  • HP – Highway Patrol
  • HP – Hit Points
  • HP – Home Page
  • HP – High Power
  • HP – Hot Plug
  • HP – Home Product
  • HP – Hindustan Petroleum
  • HP – High Performance
  • HP – High Price
  • HP – High Point
  • HP – High Precision
  • HP – Hand Painted
  • HP -HorsePower

आज अपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में HP Full Form से सम्बंधित बहुत से प्रश्न जिनका उत्तर आपने इस आर्टिकल में जाना होगा। आर्टिकल पढ़ने के बाद भी अगर आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम जल्दी से उसका उत्तर देने की कोशिश करेंगे

अगर आपको हमारी ये जानकारी HP फुल फॉर्म अच्छी लगी तो आप ऐसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे तांकि वो भी  उठा पाए.ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को जानने के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

FAQ

HP Full Form in Hindi?

HP Full Form in Hindi “हेवलेट पैकर्ड” होता है और इसी को अंग्रेजी भाषा में “Hewlett Packard” के नाम से जानते है.

HP कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

HP का मुख्यालय अमेरिका में Palo Alto, California के अंदर स्थित है.

HP कंपनी की स्थापना कब हुई?

HP कंपनी की स्थापना 1 जनवरी 1939 को की थी.

HP कंपनी के संस्थापक कौन है?

HP कंपनी को Bill Hewlett और David Packard द्वारा स्थापित किया गया था.

एचपी के सीईओ? (Who is the CEO of HP)?

आज HP इंक कंपनी के सीईओ पद पर Enrique Lores है.

Leave a Comment