CCTV Full Form in Hindi | CCTV का इतिहास | CCTV के लाभ?

CCTV Ka Full Form ऐसे बहुत से सवाल है जिनका जवाब हमने इस आर्टिकल में दिए है. आपको CCTV से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए कहीं और जाने की आवशयकता नहीं पड़ेगी। ज्यादा समय न गवाते हुए हम CCTV के बारे में जानकारी डिटेल से प्राप्त करते है.

CCTV Full Form In Hindi

CCTV Full Form in Hindi “Closed Circuit Television” होता है. CCTV निगरानी के लिए एक कैमरा होता है. जो हर समय निगरानी का कार्य करता है.

C Closed
C Circuit
TV Television

CCTV क्या है? (What is CCTV in Hindi)

CCTV एक कैमरा होता है जो किसी जगह की निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हम रोज देखते है बहुत जगह ऐसे CCTV कैमरा जो सड़क बाजार दुकानों में सभी जगह निगरानी के लिए इन केमरो को लगाया जाता है.

CCTV कैमरा को एक सर्वर से कनेक्ट करके रखा जाता है जो हर एक एक्टिविटी को रिकॉर्ड करके वीडियो सेव करता रहता है और हम हार्ड ड्राइव के साइज के हिसाब से 1 महीने की रिकॉर्डिंग को देख सकते हैं. और अगर हार्डडिस्क बड़ी लगी हो तो आप अधिक महीनो तक की रिकॉर्डिंग सेव कर सकते है.

कैमरा लाइव रिकॉर्डिंग पर चलता रहता है हम जरुरत पड़ने पर कैमरा की रिकॉर्डिंग को निकलकर देख सकते है. अगर रात का समय हो तो भी CCTV कैमरा एक अच्छी क्वालिटी का वीडियो सेव करता है जिसमे सब क्लीन देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़े : B Tech Full Form

CCTV का उपयोग? (Use of CCTV)

CCTV के उपयोग के स्थान निम्नलिखित है.

  • CCTV कैमरा आपको बाजार की हर एक दुकान में मिलेगा चाहे वो छोटी दुकान हो या बड़ी दुकानदार ग्राहक की निगरानी के लिए CCTV का इस्तेमाल करता है.
  • सड़क के  चौराहे और ऐसी जगह जहाँ पर अधिक नज़र नहीं रह पाती वहां पर CCTV कैमरा लगाकर उस जगह की निगरानी की जाती है.
  • CCTV सिक्योरिटी का  साधन है. जो कम दाम में लग जाता है जिससे हर एक सेकंड की निगरानी की जा सकती है.

CCTV का इतिहास? (History of CCTV)

सन 1942 में जर्मनी में किसी एक रॉकेट लॉन्चिंग निरिक्षण में सबसे पहले CCTV का इस्तेमाल किया गया था. बाद में CCTV को बैंक की सुरक्षा और बहुत से स्थानों के लिए इस्तेमाल होने लगा CCTV ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी को भी आधा कर दिया है. जहाँ पर काम सिक्योरिटी की जरुरत होती है वहां पर सिक्योरिटी गार्ड की जगह CCTV लगाया जाता है. आज CCTV हर एक जगह इस्तेमाल हो रहा है.

CCTV के लाभ? (Advantages of CCTV)

CCTV के बहुत से लाभ है जो कुछ इस प्रकार है.

  • किसी स्थान की निगरानी के लिए मुख्य रूप से CCTV कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • CCTV लगे होने से चोरियों को अंजाम देने पर चोरो को पकड़ना आसान काम हो जाता है. और CCTV में चोरी की एक्टिविटी रिकॉर्ड हो जाती है.
  • CCTV से चोरी डकैती की दर बहुत कम हो जाती है.
  • CCTV कैमरा देखकर काफी हद्द तक चोरी चोरी का इरादा बदल लेता है.

इसे भी पढ़े : BPA Full Form in Hindi

आज आपने क्या सीखा

आज आपने CCTV Full Form से संबधित बहुत सी जानकारियां प्राप्त की है. अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न CCTV से सम्बंधित है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. आप द्वारा पूछे गए प्रश्नो का उत्तर हम जल्द ही कमेंट में देने की कोशिश करेंगे।

यदि आपने आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ा होगा तो अब तक आपको CCTV के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे. और फेसबुक पेज HM पर भी फॉलो करे.

FAQ

CCTV Full Form In Hindi क्या है?

CCTV Full Form in Hindi “Closed Circuit Television” होता है. CCTV निगरानी के लिए एक कैमरा होता है. जो हर समय निगरानी का कार्य करता है.

CCTV क्या है? (What is CCTV in Hindi)?

CCTV एक कैमरा होता है जो किसी जगह की निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हम रोज देखते है बहुत जगह ऐसे CCTV कैमरा जो सड़क बाजार दुकानों में सभी जगह निगरानी के लिए इन केमरो को लगाया जाता है.

CCTV का इतिहास? (History of CCTV)?

सन 1942 में जर्मनी में किसी एक रॉकेट लॉन्चिंग निरिक्षण में सबसे पहले CCTV का इस्तेमाल किया गया था. बाद में CCTV को बैंक की सुरक्षा और बहुत से स्थानों के लिए इस्तेमाल होने लगा CCTV ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी को भी आधा कर दिया है. जहाँ पर काम सिक्योरिटी की जरुरत होती है वहां पर सिक्योरिटी गार्ड की जगह CCTV लगाया जाता है. आज CCTV हर एक जगह इस्तेमाल हो रहा है.

Leave a Comment