CRPF Full Form in Hindi क्या होता हैं | CRPF के लिये योग्यता 2022

CRPF Full Form in Hindi दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में सीआरपीएफ से सम्बंधित महत सी ऐसी जानकारियों को दिया है जो आपको कहीं और नहीं मिल सकती. आज आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आपको सीआरपीएफ से संबसंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी.

अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते है तो आपको CRPF के बारे में सभी जानकारी ऐसे आर्टिकल में मिल जाएगी। इसमें crpf ka full form, crpf क्या हैं, Crpf की सेलेरी, योग्यता ऐसे सभी सवालो के जवाब विस्तारित रूप में दिए है जाने Crpf के बारे में.

UPSC FULL FORM

CRPF Full Form in Hindi

CRPF ka Full Formसेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स” होता है और जिसे हिंदी भाषा के अर्थ में “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल” कहा जाता हैं.

  • CRPF – Central Reserve Police Force

CRPF फुल फॉर्म का आपको पता लग गया अब हम CRPF के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करते है.

सीआरपीएफ (CRPF) क्या हैं

सीआरपीएफ एक फाॅर्स ही होती है लेकिन आर्मी फाॅर्स से अलग होती है इनके काम के साथ साथ इनकी सैलेरी में भी बहुत अंतर् होता है.

CRPF जॉब ssc defence के अंदर आती है. लेकिन ssc defence को कई पार्ट में बांटा गया है. जिसमे CRPF भी एक होता है. आगे हम ऐसी के बारे में जानंगे।

CRPF इंडिया बहुत बड़ी सेंट्रल आर्म्ड फ़ोर्स होती जो paramilitary force होती  इंडिया के गृह मंत्री के तहत काम करता है.

सीआरपीएफ फ़ोर्स में 239 बटालियन का समावेश होता हैं और सीआरपीएफ सबसे बड़ी फाॅर्स होता है और इसके बटालियन की संख्या दिन पर दिन बढ़ती रहती है.

27 जुलाई सन 1939 को ये फाॅर्स सामने आया था तब इस फाॅर्स को crown Representative के नाम से जाना जाता था। उसके बाद देश की आजादी के बाद इस फाॅर्स को 28 दिसंबर 1949 को CRPF के तहत Central Reserve Police Force नाम दे दिया गया.

BFA FULL FORM

सीआरपीएफ (CRPF) का काम

सीआरपीएफ के लिए जहां आवश्यकता पड़ती है वो कुछ इस प्रकार हैं.

  • किसी भी जगह अगर कोई बड़ा दंगा फसाद होता हैं तो वह CRPF ही नियंत्रित करती है.
  • CRPF का मुख्य कार्य केंद्र शासित प्रदेश के कानूनन अनुशासन  बनाये रखना मुख्य कार्य होता है.
  • बड़े बड़े एयरपोर्ट और पार्लियामेंट जैसे स्थानों की सुरक्षा के लिए CRPF फाॅर्स की आवश्यकता होती है.
  • जब इलेक्शन होते है वहां पर भी जनता और उमीदवार की सुरक्षा के लिए CRPF की जरूरत होती है।
  • बड़े वीआईपी लोगो की सुरक्षा के लिए भी CRPF फाॅर्स को लगाया जाता है.

ये सभी कार्य जो CRPF के अंतर्गत आते है और इन सभी कार्यो के लिए CRPF फाॅर्स की आवश्यकता होती है.

CRPF ज्वाइन करने के लिये योग्यता

जानते है की अगर आप भी CRPF ज्वाइन करना चाहते है तो आपको किन किन योग्यताओ की आवश्यकता होगी CRPF को ज्वाइन करने के लिए.

  • Age – 20 साल से 25 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • Qualifications – 10th और 12th / ITI / Diploma होना चाहिए
  • Hight (Male) – पुरुष की हाइट कम से कम 153 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • Hight (Female) – महिला की हाइट कम से कम 140.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 
  • Male (chest) – पुरुष का चेस्ट कम से कम 74.5 सेंटीमीटर होना चाहिए।

सीआरपीएफ (CRPF) का मुख्यालय कहा स्थित है

नई दिल्ली में सीआरपीएफ का मुख्यालय स्थित है

JCB FULL FORM

CRPF की सैलरी (salary)

  • सैलरी ₹40000 महीने की होती है.

आज आपने क्या सीखा

आज के ब्लॉग में हमने CRPF Full Form in Hindi, CRPF ka Full Form, CRPF का पूरा नाम, CRPF के लिए योग्यताए, ऐसे बहुत से सवाल जो CRPF से सम्बंधित है उनके जवाब इस ,आर्टिकल में दिए है

इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े ताकि आपको CRPF के बारे में पूरी जानकारी मिल सके. और अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न CRPF से सम्बंधित हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछे।

अगर आपको हमारा आर्टिकल crpf ka full form पसंद आया तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.

ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

Leave a Comment