UPSC Full Form in Hindi क्या हैं | UPSC की तैयारी कैसे करें 2022 में

UPSC का फुल फॉर्म क्या है, UPSC का मतलब क्या है, ऐसे सभी सवाल अगर आपके मन में भी है तो आप एकदम सही जगह आ गये है. इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े ताकि आपको UPSC के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और आपके पास कोई भी प्रश्न न बचे.

हमने इस आर्टिकल में UPSC के बारे में बहुत सी ऐसी जानकारियो के बारे में विस्तार से बताया है जो आपको कहीं और नहीं मिल सकता डिटेल में जानकारी प्राप्त करते और जानते है.

UPSC Full Form in Hindi

 UPSC का Full Form ‘Union Public Service Commission’ है. और हिंदी भाषा में “संघ लोक सेवा आयोग” के नाम से जानते है.

UPSC एक आर्गेनाइजेशन जो नेशनल लेवल तक की परीक्षाओ को ऑर्गनाइज़ करता है. ये भारत द्वारा संचालित है. ये सभी विभागों के रिक्वायरमेंटस को पूरा करना होता हैं.

JCB KA FULL FORM

UPSC Full Form

UPSC का पूरा नाम और फुल फॉर्म Union Public Service Commission होता है. और इसे हिंदी भाषा में “संघ लोक सेवा आयोग” कहते है. और ये इसका हिंदी मतलब है.

UPSC क्या होता हैं

UPSC केंद्रीय सेवाओं के (Group) A और B में कर्मचारियों के लिए परीक्षा करवाता है. इसमें 24 पदों की परीक्षाए होती है. इसमें अगर आप आसान तरीके से समझना चाहते है तो यूपीएससी सिविल सर्विसेज के साथ साथ और भी बहुत सी परीक्षाए करवाता है.

UPSC की स्थापना

यूपीएससी की स्थापना 1926 में हुई और स्थापना के वक्त इसका नाम लोक सेवा आयोग था. और इसका इंग्लिश मतलब ‘Public Service Commission’ होता है.

जब हमारा देश आजाद हुआ तो उसके बाद सन 1950 में इसके बदलाव करने के बाद इसमें नाम के आगे संघ लगा दिया गया और पूरा नाम संघ लोक सेवा आयोग कर दिया गया था.

Union Public Service Commission को शार्ट में UPSC के नाम से जानते है. और इस प्रकार UPSC की स्थापना हुई.

UPSC द्वारा कराये जानें वाले EXAMS

UPSE के द्वारा करवाई जाने वाली सभी परीक्षाओ की लिस्ट इस प्रकार है.

  • (CSE) सिविल सर्विस एग्जाम
  • (SCRA) स्पेशल क्लास रेलवे प्रशिक्षु
  • (ESE) इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन 
  • (CDSE) कम्बाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम
  • (NDA) नेशनल डिफेंस एग्जाम
  • (IFS) इंडियन फॉरेस्ट सर्विस
  • (IAS) इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस

UPSC में नौकरी पाने की प्रकिरिया

UPSC की नौकरी पाने के लिए आपको ये निम्नलिखित प्रकिर्या कराई जाती है.

Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

UPSC में सेलेक्ट होने के लिए आपको अलग अलग एग्जाम देने पड़ते है जिसके एग्जाम के पास  अगले एग्जाम के लिए तैयार हो सकते है. इसमें सबसे पहला एग्जाम Preliminary Exam होता है जिसे आपको सबसे पहले पास करके अगले राउंड के लिए तैयार होना पड़ता है.

Preliminary में दो परीक्षाए होती है जिसके कुल नंबर 400 होते है दोनों परीक्षाए 200 – 200 नंबर की होती है और इसका एग्जाम समय आपको ४ घंटे मिलता है जो की दोनों एग्जाम के लिए 2 – 2 घंटे होता हैं.

Preliminary का पहला एग्जाम जून में करवाया जाता है. और एक बात में आपको बता दू की इस परीक्षा के अंक आपके मेरिट में नहीं जोड़े जाते।

ये परीक्षा आपको कॉलीफिफाई करने के लिए करवाई जाती है. की आप UPSC में फाइनल एग्जाम देने और सेलेक्ट होने के काबिल है ये नहीं।

JEE FULL FORM IN HINDI

Main Exam (मुख्य परीक्षा)

ये एग्जाम मुख्य एग्जाम होता हैं जब आप Preliminary का पहला एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको ये main  एग्जाम देना होता हैं ये आप Preliminary पहला एग्जाम पास करने के बाद ही दे सकते है.

इसकी सभी परीक्षाओ के अंक 1750 होते है और आपको कुल 9 परीक्षाओ में पास होना पड़ता हैं.

इस परीक्षा को अक्टूबर-नवम्बर के आस पास करवाया जाता है. अगर आप इन दोनों परीक्षाओ को सफलतापूर्वक पास कर लेते हो तो आप अगले राउंड के लिए योग्य हो जाते हो.

Interview (साक्षात्कार)

इंटरव्यू जहां पर आपसे सवाल किये जाते है और यहां तक आप उन दोनों परीक्षाओ को पास करने के बाद ही पहुँच सकते है.

इंटरव्यू के कुल नंबर 275 होते है यदि आप इंटरव्यू में पास हो जाते है तो आप युपएससी की नौकरी के लिए सेलेक्ट हो जाते है.

UPSC की परीक्षा के लिये योग्यता

UPSC एग्जाम के लिए योग्यताए निम्न प्रकार से है.

  • इसमें सिविल सर्विसेज के लिए भारत की नागरिकता का होना  जरुरी है जैसे :- IAS, IPS, IFS की परीक्षा के लिए भारतीय नागरिक होना जरुरी है.
  • दूसरी योग्यता में आपकी ग्रेजुएशन कम्प्लीट होनी चाहिए। जैसे :- (B.A, B.Sc) ऐसी डिग्री आपके पास होनी चाहिए।

UPSC के लिये उम्र सीमा

UPSC के एग्जाम के लिए सभी वर्गों के लिए अलग अलग उम्र सिमा रखी गयी है जो कुछ इस प्रकार है.

GEN (सामान्य)

जनरल के लिए 21 से 32 साल की उम्र सिमा है जिसमे 6 मोके दिए जाते है अर्थात आप 21 से 32 की उम्र के मध्य 6 बार UPSC का एग्जाम दे सकते हैं.

OBC (ओबीसी)

OBC के लिए 21 से 35 साल की उम्र सिमा रखी है जिसमे 9 मोके दिए जाते है जिसमे आप 21 से 35 की उम्र के मध्य 9 बार UPSC का एग्जाम दे सकते हैं.

SC/ST

SC/ST के लिए उम्र सिमा एक ही है 21 से 35 साल लेकिन इनके पास मौके असीमित होते हैं जिसमे ये 21 से 35 की उम्र सिमा के दौरान जीतनी बार चाहे एग्जाम दे सकते है.

UPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें

यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के बारे में जानते है क्योंकि यूपीएससी की परीक्षा बहुत ही कठिन होती है और इसकी तैयारी करना भी कठिन होगा उसे कैसे आसान बनाया जा सकता है.

ये कुछ जानकारी आपको UPSC परीक्षा को पास करने में बहुत ही सहायता प्रदान करेगा।

  • आप बाहर न जाकर अपने UPSC की पढ़ाई को घर पर पढ़े जिसे स्वयं अध्ययन कहते है और इसकी पढाई को आप अकेले में बैठ कर करे.
  • पढाई करते समय फ़ोन को अपने से दुर्र रख दे जिससे आपका पढाई पर ध्यान एकत्रित हो सके.
  • पढाई को लैपटॉप से ऑनलाइन करे और नयी नयी जानकारियों को इकठा करे.
  • पिछले साल के UPSC इंटरव्यूज को ऑनलाइन Youtube से देखे और सीखे
  • इसके आलावा आप पार्ट टाइम कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते है.
  • राज्य के बारे में जानकारी लेते रहे की राज्य में क्या चल रहा है.

इन सभी बातो का ध्यान रखे आप जरूर से UPSC का एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे।

LIC FULL FORM

UPSC की परीक्षा एक बार में कैसे पास करे

UPSC को एक  पास करना आपके ऊपर निर्भर करता है आपने कैसे तरयारी की है अगर आपने तैयारी बहुत ही अच्छे से की है तो आप एक ही बार में UPSC को क्लियर कर सकते है.

देश में लगभग 10 लाख के आस पास स्टूडेंट एग्जाम देते है और उनमे से 900 ही सेलेक्ट हो पाते है. अगर आप उन 10 लाख से ज्यादा अच्छा दे सकते हैं. तो आप एक ही बार में UPSC को पास कर सकते है.

UPSC के बाद जॉब्स

UPSC में कई प्रकार के एग्जाम होते है जिसमे आप जिस एग्जाम  करते है उस प्रकार की जॉब पा सकते है.

अगर आप Civil Service Exam (CSE) एग्जाम को क्लियर करते है तो आप सचिव, कलेक्टर, अपर कलेक्टर इस प्रकार के पदों पे जॉब कर सकते है ये सभी ग्रुप A के पद है.

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल में UPSC full form in hindi, ऐसे बहुत से सवाल जो UPSC से सम्बंधित है वो हमने इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तारित तरीके से बताये है.

आपने इस आर्टिकल को  होगा तो आपको UPSC से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल गयी होगी अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछे हम उसका जल्द ही जवाब देने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल यूपीएससी फुल फॉर्म पसंद आया तो ऐसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करे. ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे।

Leave a Comment