Dell Full Form in Hindi | Dell Ka Full Form क्या होता है?

आज हम आपको Dell फुल फॉर्म ऐसे बहुत से सवाल जो Dell से सम्बंधित है उनका जवाब हम इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तारित रूप में देखेंगे।

आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कोई भी प्रश्न हो जो Dell से सम्बंधित हो आप हमसे कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते है. BTECH Full Form in Hindi

आपने आज तक Dell के बहुत से प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया होगा जिसमे लैपटॉप और कंप्यूटर के साथ साथ बहुत से कंप्यूटर के पार्ट्स को भी बनता है. लेकिन आपको Dell का फुल फॉर्म नहीं पता होगा हम आगे जानेंगे Dell का फुल फॉर्म क्या है.

DELL Full Form in Hindi

Dell का कोई भी फुल फॉर्म नहीं होता। Dell कंपनी को Michael Dell के द्वारा शुरू किया गया था और इसलिए उन्होंने अपने नाम पर ही कंपनी का नाम रखा.

Michael Dell का लास्ट नाम “Dell” था और उन्होंने अपने नाम को ही कंपनी का नाम रखने की सोची और आज Dell हमारे बिच बहुत बड़ा ब्रांड बन चूका है.

DELL Name After its Founder (Michael Dell)

DELL क्या है? (What is DELL)

Dell एक ऐसी अमेरिका की कंपनी है जो इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी फील्ड में बहुत अच्छा काम कर रही है. आज Dell बहुत बड़ा ब्रांड बना है

Dell मार्किट में laptop, Computers इसके साथ बहुत से कंप्यूटर के पार्ट्स को बना कर उतारता है. जिसे लोगो के द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता है.Apple Full Form

DELL की स्थापना कब हुई

Dell की स्थापना 4 नवंबर सन 1984 को की गयी थी. जिसे Austin, Taxes में किया गया था.

डैल के संस्थापक कौन है

Dell Company “Michael Dell” के द्वारा शुरू की गयी और इसके संस्थापक “Michael Dell” ही थे।

DELL का मुख्यालय कहाँ है (Headquarter of DELL)

Dell का मुख्यालय Round Rock, Taxes (USA) में स्थित है.

डैल कंपनी के प्रमुख उत्पाद क्या है

  • Desktops
  • Notebooks
  • Servers
  • Printers 
  • Television’s
  • Scanners
  • Smart Phones
  • Memory Storage
  • Peripherals

Dell कंपनी लगातार नए नए उत्पादों का निर्माण करती रहती है.

DELL कंपनी के कर्मचारियों की संख्या कितनी है

1 लाख 57 हजार से अधिक कर्मचारी dell कंपनी में कार्य करते है.

DELL कंपनी के CEO & Chairman कौन है

Dell कंपनी के चेयरमैन और सीईओ “Michael DELL” है.

DELL कंपनी के उद्योग के प्रकार

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तथा कंप्यूटर हार्डवेयर दोनों डैल कंपनी के उद्योग के प्रकारो पर काम करती है.DSC Full Form

DELL कंपनी की कुल संपत्ति कितनी है

2010 के अनुसार डैल कंपनी की कुल संपत्ति 33.650 बिलियन डॉलर है जिसे आप विकिपीडिया से भी पढ़ सकते है.

DELL के बारे में कुछ और जाने।

  • सन 1989 में dell कंपनी ने अपना एक नोटबुक कंप्यूटर 316LT लांच किया था.
  • सन 1991 में सबसे पहले डैल रंगीन कंप्यूटर को बहुत अच्छे फीचर्स के साथ बाजार में उतरा था.
  • 1996 सन में Dell ने ऑनलाइन अपने Personal Computer (PC) को बेचना शुरू किया था. 
  • ठीक 3 साल बाद 1999 में dell कंपनी अमेरिका में सबसे ज्यादा PC बेचने वाली कंपनी बनी।
  • सन 2020 के अनुसार Dell कंपनी विश्व की सबसे ज्यादा PC बेचने वाली कंपनियों में तीसरे स्थान पर आयी.
  • 2014 सन से Dell Fortune 500 में 51वें नंबर पर रैंक बनाये हुए है. जो इसकी विश्वसनीयता को प्रदर्शित करता है.

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल में Dell फुल फॉर्म, के साथ बहुत सी डैल से सम्बंधित जानकारियों को इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तारित रूप में दिया है.

अगर आपने हमारा ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो अब तक आपको बहुत ही अच्छे से समझ आ गया होगा। लेकिन अगर आपके पास अभी कोई प्रश्न है. तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछे।

मुझे आशा है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा अपना फीडबैक जरूर शेयर करे.ऐसी ही और भी महत्वूर्ण जानकारियों को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.LKG Full Form

FAQ

DELL की स्थापना कब हुई?

Dell की स्थापना 4 नवंबर सन 1984 को की गयी थी. जिसे Austin, Taxes में किया गया था.

DELL के संस्थापक कौन है?

Dell Company “Michael Dell” के द्वारा शुरू की गयी और इसके संस्थापक “Michael Dell” ही थे।

DELL का मुख्यालय कहाँ है?

Dell का मुख्यालय Round Rock, Taxes (USA) में स्थित है.

DELL कंपनी के उद्योग के प्रकार?

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तथा कंप्यूटर हार्डवेयर दोनों डैल कंपनी के उद्योग के प्रकारो पर काम करती है.

DELL कंपनी की कुल संपत्ति कितनी है?

2010 के अनुसार डैल कंपनी की कुल संपत्ति 33.650 बिलियन डॉलर है जिसे आप विकिपीडिया से भी पढ़ सकते है.

Leave a Comment