iPhone Full Form in Hindi | iPhone में ‘i’ का मतलब क्या होता हैं?

iPhone Full Form in Hindi आज हम इस आर्टिकल में आई फ़ोन की फुल फॉर्म, iphone ka हिंदी अर्थ के साथ साथ आई फ़ोन के बारे में और भी बहतु सी जानकारियां प्राप्त करेंगे। अगर आप भी आई फ़ोन से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर आये है तो आप बिलकुल सही जगह आये है.

अगर आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ते है तो आपको ऐसे पढ़ने के बाद आई फ़ोन से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इस लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

Apple Full Form in Hindi

iPhone Full Form

आई फ़ोन का फुल फॉर्म जिसमे “ i “ का मतलब अलग और फ़ोन का अलग है लेकिन उससे पहले में आपको बता दू आई फ़ोन जिससे एप्पल कंपनी के द्वारा लांच किया गया था इस फ़ोन को दुनिआ में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. और आज हर एक व्यक्ति का यही सपना है की उसके पास अपना आईफोन हो लेकिन ये अधिक मेहेंगा होने के कारण हर व्यक्ति ऐसे नहीं खरीद सकता।

Iphone शब्द जिसका सही में कोई भी फुल फॉर्म नहीं होता। यह एप्पल कंपनी के द्वारा लांच किया गया एक बेस्ट श्रेणी का मोबाइल था जिसे ज्यादातर बड़े सेलिब्रिटी और VIP लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.

आगे हम iPhone or iphone ka Full Form के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करेंगे

iPhone में ‘i’ का मतलब क्या होता हैं?

दोस्तों Iphone में  “i” शब्द का अर्थ मेरा’ (myself) होता है. एप्पल बाकि दूसरी सभी कम्पनीज के फोनो से बेहतर फोन बनता है जिससे ज्यादातर लोग एप्पल का फ़ोन लेना पसंद करते है व्ही पर हर एक व्यक्ति एप्पल के फ़ोन को नहीं खरीद सकता क्योंकि ये दूसरे फोटो के मुकाबले दस गुना मेहेंगे होते है.

I शब्द का उपयोग Imac से किया जाने लगा है. Imac सन 1988 में एप्पल द्वारा लांच किया था. उस समय I का मतलब internet स्टीव जॉब के द्वारा लोगो को बताया गया था.

उस समय में बहुत से लोगो को इंटरनेट के बारे में नहीं पता था और स्टीव जॉब ने उस समय लोगो को imac एक मैकिनटोश पर आधारित है जिससे इंटरनेट पर काम को बहुत ही तेजी से किया जा सकेगा। उसके मुख्य उद्देश्य यही था की Imac से इंटरनेट पर तेजी से काम को किया जा सके.

उसके बाद समय के साथ साथ I को कई परिभाषाओ में विभाजित कर दिया जैसे :- Information, individual instruct, inspire तथा inform जैसे शब्दों के साथ परिभाषित किया जाने लगा.

BPA Full Form

आईफोन क्या है? (What is iPhone)

एप्पल कंपनी के द्वारा लांच किया गया एक Phone है जिसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड से अलग है जो IOS पर काम करता है. सन 1998 में इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ही कम होता था तो ओस समय में I शब्द का अर्थ “Internet” बताया था. लेकिन आज ऐसा सिस्टम है जो इंटरनेट को बढ़ावा दे रहा है और आने वाले समय में भी अच्छा साबित हो सकता है.

एप्पल ने आने वाले समय में इंटरनेट के इस्तेमाल को देखते हुए अपने सभी प्रोडक्ट्स को I सीरीज में शुरू करने लगा जैसे :- Ipad, Iphone, Imac. ETC इसके ऑपरेटिंग सिस्टम भी जो “I” से शुरू होता है और इसी के साथ एप्पल अभी दिन प्रतिदिन एक ऐसा न्य मोबाइल ला रहा है जिसे लोग लेने के लिए उत्सुक रहते है.

एप्पल ने पूरी प्लानिंग के साथ अपने पहले प्रोडक्ट के बाद iphone को लांच किया था जिससे ये मार्किट में आते ही बूम पर आ गया था. और लोगो ने ऐसे ताबड़तोड़ तरीके से ख़रीदा और तभी से आज तक एप्पल ने मार्किट में अपने प्रोडक्ट को वैसा ही बना के रखा हुआ है.

आज मार्किट में दो ही ऑपरेटिंग सिस्टम चल रहा है जिसमे से एक IOS और दूसरा Android, इसके आलावा मार्किट में बहुत से और भी ऑपरेटिंग सिस्टम के फ़ोन आ रहे थे लेकिन Android और IOS के आने के बाद सभी ख़तम हो गए है.

IOS Full Form in Hindi

iOS का Full Form “iPhone Operating System” है. यह एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे एप्पल द्वारा विकसित किया गया है.

iOS iPhone Operating System

ERP Full Form In Hindi

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल में आपको Iphone क्या है, iphone Full Form in Hindi, iPhone Operating System (iOS), ऐसे बहुत से सवाल जो iphone से सम्बंधित है उन्हें आपने इस आर्टिकल में जाना है.

अगर आपने हमारा ये आर्टिकल शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ा होगा तो अब तक आपको apple के बारे में और Iphone का फुल फॉर्म, के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी।

अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. हम उसका जल्द ही उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

हमारे आर्टिकल के बारे में कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताये और ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

FAQ

Iphone का फुल फॉर्म क्या है?

Iphone शब्द जिसका सही में कोई भी फुल फॉर्म नहीं होता। यह एप्पल कंपनी के द्वारा लांच किया गया एक बेस्ट श्रेणी का मोबाइल था.

iPhone में ‘i’ का मतलब क्या होता हैं?

दोस्तों Iphone में  “i” शब्द का अर्थ मेरा’ (myself) होता है. एप्पल बाकि दूसरी सभी कम्पनीज के फोनो से बेहतर फोन बनता है

Leave a Comment