LG Full Form in Hindi | LG Ka Full Form क्या होता है

LG Full Form in Hindi , आज हम इस आर्टिकल में LG की फुल फॉर्म के साथ साथ बहुत सी चीजे जो LG से सम्बंधित होगी उनको यहां पर सीखेंगे।

आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े और अगर इसके बाद भी आपके पास कोई प्रश्न LG से सम्बंधित हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

Dell Full Form in Hindi

LG Full Form in Hindi

LG ka Full Form “Lucky Goldstar” होता है और ऐसे हिंदी भाषा में “लकी गोल्डस्टार” के नाम से जानते है.

L Lucky
G Goldstar

Lucky Goldstar एक बहुराष्ट्रीय समूह कंपनी है. LG कंपनी का मुख्यालय Gaouido-dong ,दक्षिण कोरिया में स्थित सियोल में हैं।

What is Full Form LG

“Lucky Goldstar” जो LG कंपनी का फुल फॉर्म है. ये आपको ऊपर की जानकारी से पता चल गया होगा लेकिन अब हम कुछ LG के बारे में कुछ और जानेंगे।

एलजी (LG) लकी गोल्डस्टार

LG को अपनी भाषा में लकी गोल्डस्टार के नाम से ही जानते है.

एलजी क्या है? (What is LG)

LG एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है जो मल्टीनेशनल है. जो दूरसंचार उत्पादों और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों तथा रसायनों की एक विस्तृत श्रृंखला को प्रदान कराती है.

LG कंपनी बहुत ज्यादा पुराणी होने के कारण बहुत प्रसिद्ध है और इन्होने अपने व्यवसाय को 5 अलग अलग भागो में बनता हुआ है.

  1. होम एंटरटेनमेंट
  2. मोबाइल संचार
  3. एयर कंडीशनिंग
  4. घरेलू उपकरण
  5. ऊर्जा समाधान और वाहन घटक

वाहन घटक के बहुत सी LG जैसी सहायक कम्पनिया है. जैसे एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, एलजी डिस्प्ले, एलजी टेलीकॉम, एलजी केम ETC. जो आज 80 से ज्यादा देशो में काम कर रही है.

LG कंपनी ने ब्रांड का प्रतिनिधित्व के लिए अपना न्य लोगो डिज़ाइन किया है जिसमे LG शब्द में किसी आदमी के चेहरे जैसा इमोजी के आकार में बनाया जाता है.

इसके लोगो को ध्यान से देखे तो आपको इसमें बहुत कुछ छुपा मिलेगा सबसे पहले सर्कल ग्लोब का प्रतिनिधित्व करता हैं, जिसमे मुस्कुराता हुआ चेहरा जिससे मित्रता और दूसरा एक आँख से केंद्रित तथा लक्ष्य उन्मुख कंपनी का पता चलता है.

Iphone Full Form in Hindi

एलजी कंपनी की स्थापना कब हुई

5 जनवरी सन 1947 LG कंपनी की स्थापना की गयी थी.

LG की सहायक कंपनियाँ कोनसी है (LG’s Subsidiaries)

LG कंपनी की सहायक कंपनियों को तीन भागो में बनता गया है. जिसमे :- इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री,  केमिकल इंडस्ट्री तथा टेलीकम्युनिकेशन तथा सर्विसेज इस प्रकार से है. ऐसे आगे विस्तारित रूप में जानते है.

1. Electronic Industry :-

  • LG Display
  • LG Siltron
  • LG Innote
  • Lusem
  • LG Electronic etc.
  1. Chemical Industry :-
  • LG Life Sciences
  • LG Chem
  • LG MMA
  • LG Hausys
  • LG Household & Health Care etc.

3. Telecommunication & Services :-

  • LG CNS
  • LG Uplus
  • LG N-Sys
  • LG International Crops
  • SERVEONE

एलजी कंपनी का इतिहास? (History of LG Company)

LG कंपनी के इतिहास के बारे में जानते है.

  • LG कंपनी को Koo-In-Hwoi के द्वारा स्थापित किया गया है. कोरिया के प्लास्टिक मार्केट में आने वाला पहला संगठन LG था.
  • Goldstar के द्वारा पहला कोरियाई रेडियो सन 1960 में तैयार किया गया था.
  • गोल्ड स्टार कंपनी सन 1995 में लकी केमिकल सेना के साथ मिल गया जिसके बाद इनका नाम लकी गोल्डस्टार (Lucky Goldstar) रखा गया.
  • इन दोनों कंपनियों के मिलाने के बाद इन्होने सन 1995 में अमेरिका की जेनिथ को ख़रीदा जो एक टेलीविज़न निर्माता कंपनी थी इसके बाद कंपनी का नाम एलजी इलेक्ट्रॉनिक (LG Electronics) रखा गया.
  • 60 इंच प्लाज़्मा टेलीविजन जो विश्व का पहला टेलीविजन था इसे सन 1998 में एलजी कंपनी के द्वारा बनाया गया था.
  • सन 2002 में सीडीएमए हैंडसेट चाइनीज़ के लिए विनिर्माण लाइन को बनाया।
  • दुनिआ का पहला 55 इंच का एलसीडी टेलीविज़न जिसे LG कंपनी ने बनाया था.
  • इसके बाद सन 2004 में 71 इंच का प्लाज़्मा टेलीविज़न जिसे भी LG कंपनी के द्वारा मार्किट में सबसे पहले उतरा गया था.
  • सन 2005 में LG कंपनी विश्व का चौथा सबसे बड़ा सेल फ़ोन वितरणक पाया गया.

KFC Full Form in Hindi

एलजी के कुछ अन्य फुल फॉर्म्स

LG के और भी बहुत से फुल फॉर्म्स है. जो कुछ इस प्रकार है.

  • LG – Lady Gaga
  • LG – Lions Gate
  • LG – Looking Good
  • LG – Lip Gloss
  • LG – Local Government
  • LG – Local Group
  • LG – Last Game
  • LG – Linkage Group
  • LG – Little Guy
  • LG – Low Grade
  • LG – Lifes God
  • LG – Living God
  • LG – Los Gatos
  • LG – Long Gone
  • LG – Line Good
  • LG – Low Gravity
  • LG – Lake George
  • LG – Letter Grade
  • LG – Lou Gehring
  • LG – Large etc.

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल में LG Full Form से सम्बंधित बहुत से प्रश्नो के उत्तर दिए है. जिसे आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद जान सकते है. अगर आपने LG Full Form in Hindi आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो अब तक आपको LG फुल फॉर्म के साथ साथ बहुत कुछ LG के बारे में पता चल गया होगा।

अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है जो LG से सम्बंधित है आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम जल्द ही उसका उत्तर देने की कोशिश करेंगे। LG फुल फॉर्म जैसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

OYO Full Form in Hindi

FAQ

एलजी फुल फॉर्म क्या है?

LG ka Full Form “Lucky Goldstar” होता है.

LG की सहायक कंपनियाँ कोनसी है?

LG कंपनी की सहायक कंपनियों को तीन भागो में बनता गया है. जिसमे :- इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री,  केमिकल इंडस्ट्री तथा टेलीकम्युनिकेशन तथा सर्विसेज इस प्रकार से है. ठीक ऊपर हमने इस बारे में विस्तारित रूप में पढ़ा है.

Leave a Comment