Google Full Form in Hindi | Google का फुल फॉर्म क्या है?

Google Full Form in Hindi ऐसे बहुत से सवालों का हमने इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तारित रूप में जानकारी दी है जिसे आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़के जान सकते हैं. यदि आप Google से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर आये हैं तो आप एकदम सही जगह आये है.

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अगर आपके पास कोई प्रश्न हो जो Google के सम्बंधित हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

Google Full Form in Hindi

आपने भी गूगल का जरूर इस्तेमाल किया होगा लेकिन आपको Google का फुल फॉर्म नहीं पता होगा बहुत से लोगो को गूगल का फुल फॉर्म नहीं पता होता लेकिन आज हम जानेंगे। मैंने कई लोगो से पूछा उनका कहना है की गूगल का कोई फुल फॉर्म नहीं है. वो कई शब्दों का एक समूह हैं.

में आपको बता दू Google के प्रत्येक अक्षर का फुल फॉर्म है. जिन्हे मिलाकर गूगल शब्द पूरा होता है. आगे हम गूगल के प्रत्येक अक्षर का मतलब जानते है.

G Global वैश्विक
O Organization संगठन
O Oriented उन्मुख
G Group समूह
L Language of भाषा
E Earth पृथ्वी

Google Full Form in Hindi‘Global Organization of Oriented Group Language of Earth’ होता हैं.

गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जिससे वर्ल्ड में बाकि सभी सर्च इंजिन्स से ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. और लगभग आज हर व्यक्ति ने इसका इस्तेमाल किया होगा और बहुत सी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की होगी।

Google क्या है? (What is Google in Hindi)

गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जिससे हम इंटरनेट पर कुछ खोजने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. जिसमे इंजन का मतलब खींचना होता है.

उसी प्रकार गूगल हम जो सर्च करते है उसके बीच में इंजन की तरह काम करता है. हम जो करते हैं. उसकी इनफार्मेशन को इंटरनेट से उठाकर हम दर्शाता है जिससे हम पढ़ने के बाद ज्ञान प्राप्त करते है.

आपको भी अब गूगल का फुल फॉर्म के बारे में जानना था तो आपने सर्च इंजन का इस्तेमाल करके ही गूगल के बारे में जानकारी प्राप्त की है. गूगल विश्व का सबसे  बड़ा सर्च इंजन है.

सर्च इंजन और भी मौजूद है लेकिन गूगल सर्च इंजन को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इंटरनेट पर बहुत सी वेब्सीटेस मौजूद है जो इंटनेट पर टॉपिक्स से सम्बंधित जानकारी को पब्लिश करती है.

Google का इतिहास? (History of Google in Hindi)

आपने भी गूगल के इतिहास के बारे में जरूर जानना चाहा होगा। तो गूगल एक दिन इतना बड़ा सर्च इंजन बन जायेगा ये किसी ने नहीं सोचा था लेकिन आज गूगल डिजिटल इंडस्ट्री में इतना अच्छा कर पा रहा है.

गूगल से पहले Yahoo और MSN सर्च इंजन था. जिसका इस्तेमाल करते थे. लेकिन आज गूगल के कारण yahoo का इस्तेमाल बहुत कम हो गया है और नामतर ही हो गया है.

जब गूगल स्टार किया था तब गूगल का कोई प्रोडक्ट नहीं आज जो भी गूगल के प्रोडक्ट्स है वो सभी गूगल के द्वारा बाद में लाये गए है. और दिन प्रतिदिन गूगल इतना सुधर रहा है जिसका कोई अंदाजा नहीं है.

Google के जनक? (Father of Google)

लैरी पेज ओर सर्जे ब्रिन के द्वारा गूगल को स्थापित किया गया था. इसलिए लैरी पेज ओर सर्जे ब्रिन को गूगल के जनक है. गूगल कंपनी के शेयर जो खरीदता है वो उसका मालिक बन जाता है लेकिन जिसके पास अधिक शेयर है. वो कंपनी का अधिक मालिक है लेकिन जिसके पास अधिक शेयर है उनके नाम निम्नलिखित रूप में है.

लैरी पेज 25.5% हिस्सा
सर्जे ब्रिन 20.5% हिस्सा

Google के सीईओ कौन है? (CEO of Google)

सुंदर पिचाई”  गूगल के CEO है. जो की सीईओ के साथ साथ एक भारतीय नागरिक भी है.

गूगल का मालिक कौन है? (Who is The Owner of Google)

गूगल कंपनी के मालिक लैरी पेज’ और ‘सर्गे ब्रिन है जो अमेरिका देश के है और गूगल की स्थापना भी अमेरिका देश में ही हुई थी.

गूगल की सर्विसेज और प्रोडक्ट्स

Google की बहुत सी सर्विसेज और प्रोडक्ट्स है जो कुछ इस प्रकार है.

  • Chrome browser
  • Google translate
  • Google maps
  • Google play store
  • Gmail
  • Google music
  • Google+ (discontinue)
  • Google AdSense
  • Google trend
  • Google analytics
  • Android
  • Google drive
  • Google book
  • Google news
  • YouTube
  • Blogger. ETC

Google को बनाने का उद्देश्य? (Google’s Purpose)

गूगल को बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगो के द्वारा पूछी जाने वाली जानकारी को उन्हें फ्री में बताना और उनकी मदद करना। क्योंकि जब से गूगल और इंटरनेट आया है तब से लोगो को इंटरनेट के साथ गूगल के बारे में बहुत नॉलेज हो गया है.

जब किसी को किसी चीज के बारे में जानना होता है तब वो गूगल सर्च इंजन पर ही सर्च करता है. और गूगल उससे सबसे अच्छे रिजल्ट को दर्शाने की कोशिश करता है.

आज गूगल के बहुत से प्रोडक्ट्स है. जो गूगल के द्वारा बनाये गए है और हमें बहुत ही मदद दे रहे है.

इसे भी पढ़े

आज आपने क्या सीखा

आज आपने इस आर्टिकल में Google Full Form के साथ गूगल कैसे काम करता है. ऐसे बहुत सी जानकारियों को आपने इस आर्टिकल में जाना है. अब तक आपको Google के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी अगर अभी भी आपके पास कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं

मुझे आशा है आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा। तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे तांकि वो भी इसका फायदा उठा पाए. ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे. और हमारे फेसबुक पेज “Hindimont“को भी फॉलो करे.

FAQ

Google क्या है? (What is Google in Hindi)

गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जिससे हम इंटरनेट पर कुछ खोजने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. जिसमे इंजन का मतलब खींचना होता है.

Google Full Form in Hindi

Google Full Form ‘Global Organization of Oriented Group Language of Earth’ होता हैं.

Google के जनक? (Father of Google)

लैरी पेज ओर सर्जे ब्रिन के द्वारा गूगल को स्थापित किया गया था. इसलिए लैरी पेज ओर सर्जे ब्रिन को गूगल के जनक है.

गूगल का मालिक कौन है? (Who is The Owner of Google)

गूगल कंपनी के मालिक लैरी पेज’ और ‘सर्गे ब्रिन है जो अमेरिका देश के है और गूगल की स्थापना भी अमेरिका देश में ही हुई थी.

Leave a Comment