GYM Full Form in Hindi | GYM जाने के फायदे और हिंदी में फुल फॉर्म

आज आपको हमारे पोस्ट में GYM Full Form in Hindi, GYM होता क्या हैं, GYM का पूरा नाम, GYM का पूरा अर्थ क्या है, GYM का मतलब, GYM Ka Full Form, GYM का अर्थ ऐसे सभी सवालो के बारे म जानकारी मिल जाएगी।

यदि आप GYM से सम्बंधित जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर विजिट किये है तो आपको सभी जानकारी यहाँ मिलेगी.

आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में GYM से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न बाकि नहीं बचेगा।

ICICI FULL FORM

GYM Full Form in Hindi

दोस्तों GYM शब्द सब लोगो ने सुना होगा। यहां तक की बहुत से लोग GYM जाना भी पसंद करते है लेकिन किसी को GYM शब्द का अर्थ नहीं पता होता। 

लेकिन लोगो के मन में एक बात रहती है की GYM एक पूरा शब्द है लेकिन ये एक शार्ट सब्द है जिसका फुल फॉर्म और अर्थ हम इस आर्टिकल मैं जानेंगे।

GYM Full Form

GYM शब्द Gymnasium के शुरू के तीन अक्षरों से बना है GYM का पूरा नाम Gymnasium होता है.

GYM – Gymnasium

GYM Full Form in Hindi

आपको ऊपर की जानकारी पढ़कर ये तो पता चल ही गया होगा की GYM का फुल फॉर्म Gymnasium है और शार्ट में GYM बोला जाता है.

GYM में करते क्या है :

GYM एक ऐसा स्थान होता है जहां पर लोग अपनी शरीर की कसरत करने के लिए जाते है. और बॉडी को अच्छे से फिट रखने के लिए जाते है.

GYM का हिंदी में मतलब

GYM के फुल फॉर्म के बाद अब आप ये पता होना चाहिए की GYM को हिंदी भाषा में बोलते है तो इसे व्यायामशाला कहा जाता है. जो की Gymnasium का हिंदी भाषा का अर्थ है.

GYM क्या हैं (What is GYM)

GYM एक ऐसा स्थान है जहां पर लोग कसरत करने आते है. जिससे की वो अपने शरीर को फिट कर सके और और भी ताकतवर बना सके इसलिए GYM होते है.

GYM के बहुत सी मशीने होती है जिससे शारीरिक कसरत की जाती है और शरीर की माशपेशियों को मजबूत किया जाता है. इसमें बहुत से लोग होते है जो आर्मी में जाना होता है तो लोग कसरत से शरीर को मजबूत करके भर्ती मैं पास होना चाहते है.

इन स्थानों को फिटनेस सेण्टर और हेल्थ पॉइंट के नामो से भी जानते है.

PCS FULL FORM

GYM में बॉडी कैसे बनाये

अगर आप बॉडी बनाना चाहते है तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। वैसे बॉडी बनाना आसान काम नहीं है लेकिन आपको शारीरिक म्हणत से आप भी अपनी बॉडी बहुत ही शानदार और फिट बना सकते है.

आप दुबले पतले हो तो आप GYM जाकर आसानी से वजन को बढ़ा सकते है और अगर आप ज्यादा मोटे है तो आप GYM जाकर अपना वजन आसानी से घटा भी सकते है.

Body Kaise Banate Hai

 बॉडी बनाना चाहते है तो आपको अपनी दिनचर्या और अपने खान-पान को बदलकर उसमे परिवर्तन करना होगा। तभी आप एक अच्छी बॉडी बना सकेंगे।

1. दिनचर्या

बॉडी बनाने के लिए आपको दिनचर्या मैं बदलाव करना होगा जैसे सुबह जल्दी उठकर व्यायम करना और रात को जल्दी सोना और 8 से 10 घंटे की अच्छी नींद लेना और खाने पिने के भी नियम अपनाने पड़ेंगे।

अगर आपकी दिनचर्या हमारे बताये गए अनुसार है तो ठीक है नाहिंन तो आप सबसे पहले अपनी दिनचर्या को सुधारे। 

इसमें आपको खाना खाने में जो भी खाएंगे इसका एक नियम बनाना पड़ेगा जिससे आप सुबह नाश्ते मैं क्या खाएंगे और शाम के कहने मैंक्या खाएंगे इस सब के नियम से ही आप बॉडी बना सकते है

2. खान-पान

खान-पान का आपको खास ख्याल रखना पड़ेगा जिसमे आप एक अच्छा हस्ट-पुस्ट खाना खाये जिसमे कोई भी ज्यादा आयल फ़ूड ना हो जिससे आपकी बॉडी में फैट जमा नहीं होगा।

सुबह के नाश्ते में आप फल फ्रूट खा सकते है. और लंच और डिनर मई भी नार्मल खाना दाल, चावल और रोटी ही खाये।

GYM जाने के फायदे

निचे आप पढ़ सकते है की GYM जाने के क्या क्या फायदे होते है.

  • शरीर स्वस्थ रहता है
  • शरीर को कोई भी बीमारी नहीं लगती
  • शरीर की मांशपेशियां मजबूत होती है
  • वजन को घटाने व बढ़ाने मैं मदद मिलती है.
  • दिमाग के सोचने की शक्ति बढ़ जाती है.
  • रात को नींद बहुत अच्छी आति है
  • शारीरिक तनाव और चिंता से छुटकारा मिलता है.

GYM के नुकसान

फायदे के बाद हम जानते है की GYM जाने के कोन-कोनसे नुकसान होते है.

  • GYM से आने के बाद आपका शरीर टूटता रहता है.
  • अगर GYM बीच में छोड़े तो आपका स्वस्थ्य बिगड़ सकता है.
  • अधिक कसरत के बाद शरीर में थकान और अधिक गुस्सा आना.
  • कुछ दिन तक GYM जाने के बाद अगर आप नहीं जाते तो आपके जोड़ो मैं दर्द भी शुरु हो सकता है.

GYM के अन्य फुल फार्म

  • GYM – Garb Your Music
  • GYM – Growing Your Minds
  • GYM – Giving Your Money
  • GYM – Godward Youth Ministry 
  • GYM – Glowing Years Ministry 
  • GYM – Grace Youth Ministers
  • GYM – Grow Your Muscle 
  • GYM – Gets Your Moving 
  • GYM – Gets Yourself Moving

JEE FULL FORM

आज आपने क्या सीखा

आज हमने इस आर्टिकल में GYM Full Form in Hindi, GYM ka Full Form, GYM Meaning in Hindi, Advantage of GYM, Disadvantage of Gym इसके आलावा GYM से सम्बंधित बहुत सी जानकारियां दी है.

अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको ये पता चल गया होगा की GYM फुल फॉर्म हिन्दी में और अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो आप ऐसे अपने दोस्तों जरूर करे.

आपके पास यदि कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है और हमारे आर्टिकल का फीडबैक भी आप कमेंट में जरूर दे.

ऐसे ही अच्छी अच्छी जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

Leave a Comment