Jee Full Form in hindi | जेईई (JEE) का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता हैं

JEE Full Form in Hindi और ऐसे ही Jee से सम्बंधित बहुत से प्रश्न जैसे : jee ka full form, JEE क्या होता है, Jee का मतलब, Jee के कितने प्रकार है. ऐसे सभी प्रश्नो के जवाब हमने इस आर्टिकल में दिए है.

आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े तो आपको Jee के सभी प्रश्नो के उतर इसी आर्टिकल में मिल जायेंगे। चलिए बिना देर के JEE ka full form का डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते है.

JEE Full Form in Hindi

JEE का इंग्लिश फुल फॉर्म “Joint Entrance Examination” होता है, और ‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा’ शब्द का इस्तेमाल हिंदी में किया जाता है.

  • J – Joint
  • E – Entrance 
  • E – Examination

MGNREGA FULL FORM

JEE क्या होता हैं

JEE का पूरा नाम Joint Entrance Examination होता है हमें इसके नाम से ही पता चल रहा है की ये एक एंट्रेंस एग्जाम होता है.

Jee एक ऐसा एंट्रेंस एग्जाम होता है जिससे पास करने के बाद आप किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज मैं प्रवेश प्राप्त कर सकते है. इसके साथ आप नेशनल लेवल तक के कॉलेज मैं भी प्रवेश पा सकते है और अपनी इंजीनियरिंग पढाई कर सकते है.

इंजीनियरिंग की पढाई के लिए बहुत सारे एग्जाम लिए जाते है जो स्टेट लेवल तक के होते है. लेकिन इंजीनिरिंग के लिए सबसे पहला एग्जाम JEE एंट्रेंस एग्जाम होता है.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा को CBSE द्वारा एक साल में दो बार करवाई जाती है.

JEE के प्रकार

Jee को दो भागो में बांटा गया है.

  1. JEE-Main
  • JEE-Advance

1. JEE-Main

JEE परीक्षा में JEE main एक ऐसी स्टेट लेवल की परीक्षा है. इस एग्जाम पास करने के बाद . तो आप अपने देश के स्टेट सरकारी या प्राइवेट सेंट्रल इंजीनियरिंग कॉलेज मैं आसानी से प्रवेश ले सकते है.

NIT, IIT ये कॉलेज हमारे देश के टॉप लेवल इंजीनिरिंग कॉलेज है और आप इन कॉलेज मैं इस परीक्षा को पास करने के बाद प्रवेश पा सकते है. और अपनी इंजीनिरिंग की पढाई पूरी कर सकते हैं. इसमें अच्छी रैंकिंग से ही प्रवेश मिलता है।

JEE-Main परीक्षा के लिये योग्यता

यदि आप एंटर में है या पूरा कर चुके हो तो आपके पास  math, science  सब्जेक्ट जरुरी हो. इसके लिए यह सबसे जरुरी योग्यता है.

2. JEE-Advance

Jee Advance की परीक्षा को देने के लिए आपको सबसे पहले Jee main की परीक्षा को पास करना पड़ेगा। उसके बाद ही आप इस परीक्षा को दे सकते है.

Jee Advance परीक्षा को पास करने के बाद आप नेशनल लेवल में सबसे प्रसिद्ध कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं.

 ये परीक्षा कठिन परीक्षाओ में से मानी जाती है इसमें पास होने के बाद आप प्रसिद्ध कॉलेज में प्रवेश ले सकते है. JEE Advnace परीक्षा का आयोजन  IIT-Council द्वारा कराया जाता है.

JEE-Advance परीक्षा की योग्यता

सभी योग्यताए निम्न प्रकार से है.

  • सबसे पहली आपको Jee mains का एग्जाम पास करना पड़ेगा उसके बाद आप Jee  Advance का एग्जाम दे सकते है
  • आपको स्कूल से 12वी की परीक्षा को पास करना पड़ता हैं.
  • 12 वि कक्षा में 75% मार्क्स होने चाहिए, आरक्षित वर्ग के लिए कुछ अंको की छूट भी है.

JEE के अन्य फुल फॉर्म्स

  • Japan Environmental Exchange 
  • Java Platform Enterprise Edition 
  • Journal of Engineering Education 
  • Journal of Electrical Education 
  • Jovian Extinction Event 
  • Journal of Economic Entomology

ITI FULL FORM

आज आपने क्या सीखा

आज के आर्टिकल में हमने JEE Full Form in Hindi, jee ka full form, Jee क्या होता है, Jee का पूरा नाम, Jee के कितने प्रकार है. ऐसे बहुत से सवाल जो JEE से सम्बंधित है वो सभी इस आर्टिकल में डिटेल में बताये है.

यदि आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा है. तो आपके पास Jee से सम्बंधित कोई भी प्रश्न नहीं बचा होगा अगर फिर भी हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं.

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा ये कमेंट मैं जरूर बताये अगर अच्छा लगा हो तो अपने फीडबैक हमें कमेंट में जरूर दे.

ऐसी अच्छी अच्छी जानकारियों को पढ़ने के िलए हमारे ब्लॉग Hindimont पर विजिट करते रहे.

Leave a Comment